कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन
- वर्ष 1916 में मुस्लिम लीग और कांग्रेस के मध्य किसने समझौता कराया था?
(a) बाल गंगाधर तिलक ने (b) गोखले ने
(c) एनी बेसेंट ने (d) जे. एल. नेहरू ने
ANS – [A]
- कांग्रेस के 1916 के लखनऊ अधिवेशन में कौन-सा मुख्य दूरगामी परिणाम वाला निर्णय किया गया था?
(a)मुस्लिम लीग की पृथक निर्वाचन क्षेत्र की मांग स्वीकार की।
(b) कांग्रेस और मुस्लिम लीग का अस्थायी विलय हो गया।
(c) कांग्रेस का अध्यक्ष एक मुस्लिम व्यक्ति चुना गया।
(d) इनमें से कोई नहीं।
ANS – [A]
- निम्नलिखित में से कौन 1916 के लखनऊ के कांग्रेस अधिवेशन के विषय में सत्य है?
(a) अंबिका चरण मजूमदार ने इसकी अध्यक्षता नहीं की थी।
(b) इस अधिवेशन में उदारवादियों और उग्रवादियों के बीच पुनः मेल स्थापित हुआ था।
(c) महात्मा गांधी पहली बार चंपारण के किसानों की समस्याओं से अवगत कराए गए।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
ANS – [A]
- दिसंबर 1916 में इंडियन नेशनल कांग्रेस तथा इंडियन मुस्लिम लीग ने एक ही समय अपने अधिवेशन आयोजित किए थे
(a) अलीगढ़ में (b) इलाहाबाद में
(c) लखनऊ में (d) लाहौर में
ANS – [C]
- कांग्रेस ने प्रथम बार मुस्लिम समुदाय के लिए पृथक निर्वाचन प्रणाली स्वीकार की, वह वर्ष था
(a) 1900 (b) 1916
(c) 1931 (d) 1932
ANS – [B]
- 1916 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन की अध्यक्षता की थी
(a) एनी बेसेंट ने (b) लाला लाजपत राय ने
(c) मोतीलाल नेहरू ने (d) ए.सी. मजूमदार ने
ANS – [D]
- इंडियन नेशनल कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच मतैक्य का काल निम्न में से कौन प्रदर्शित करता है?
(a) 1906-1911 (b) 1916-1922
(c) 1917-1921 (d) 1940-1946
ANS – [B]
- निम्नलिखित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गांधी को चम्पारण के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया गया था?
(a) बनारस अधिवेशन, 1905 (b) कलकत्ता अधिवेशन, 1906
(c) सूरत अधिवेशन, 1907 (d) लखनऊ अधिवेशन, 1916
ANS – [D]
- कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच प्रसिद्ध लखनऊ समझौते पर हस्ताक्षर हुआ था
(a) 1913 में (b) 1914 में
(c) 1915 में (d) 1916 में
ANS – [D]
Leave a comment