Daily GK Update 26 January 2020: Current Affairs Update Read in Hindi

0
186

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 26 जनवरी

Advertisement
की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !

1. कहाँ पर पहले महात्मा गांधी सम्मेलन केंद्र का उद्घाटन किया गया ?

उत्तर नाईजर में

विदेश मंत्री एस जयशंकर और नाईजर के राष्ट्रपति महमदौ इसोफौ ने महात्मा गांधी की स्मृति में भारत द्वारा अफ्रीका में स्थापित पहले महात्मा गांधी सम्मेलन केंद्र का उद्घाटन किया गया।

सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • नाईजर की राजधानी: नियामी; मुद्रा: वेस्ट अफ्रीकन सीएफए फ्रांक
  • प्रधानमंत्री: ब्रिगेडियर रफीनी

2. ग्रीस की पहली महिला राष्ट्रपति कौन बनी है ?

उत्तर। कैत्रिन सकेल्लरोपौलौ

ग्रीस की संसद ने देश के इतिहास में पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में कैत्रिन सकेल्लरोपौलौ (Katerina Sakellaropoulou) का चुनाव किया।

सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • ग्रीस की राजधानी: एथेंस;
  • ग्रीस की मुद्रा: यूरो.

3. RBI ने किस टेलीकॉम के m-pesa सर्टिफिकेट को रद्द किया है ?

उत्तर। वोडाफोन

भारतीय रिजर्व बैंक ने वोडाफोन को दिए m-pesa अधिकार प्रमाण पत्र (Certificate of Authorisation) को रद्द कर दिया है। वोडाफोन आइडिया ने 2019 में आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (ABIPBL) के बंद होने के बाद m-pesa सुविधा को बंद करने का फैसला किया है।

सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • वोडाफोन एम-पेसा लिमिटेड गठन: 13 सितंबर 2014
  • वोडाफोन एम-पेसा लिमिटेड मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र

4. आरबीआई ने सरकार और कॉर्पोरेट बॉन्ड में FPI की निवेश सीमा में कितनी बढ़ोतरी की है ?

उत्तर। 1.5 लाख

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सरकार और कॉरपोरेट बॉन्ड में फोरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) में निवेश की सीमा बढ़ा दी गई है। आरबीआई के सर्कुलर के मुताबिक, VRR के जरिए निवेश कैप को 0.75 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1.5 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है।

सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य

  • RBI के 25 वें गवर्नर: शक्तिकांत दास;
  • मुख्यालय: मुंबई;
  • स्थापित: 1 अप्रैल 1935, कोलकाता

5. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने “डेमोक्रेसी इंडेक्स 2019 जारी है, इसमें भारत को कौन सा रैंक प्राप्त हुआ है ?

उत्तर। 51वे

इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) द्वारा जारी “डेमोक्रेसी इंडेक्स 2019 की सूची में विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत 2019 की वैश्विक रैंकिंग में 10 पायदान फिसलकर 51 वें स्थान पर पहुँच गया हैं। इस सूची में नॉर्वे 9.87 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है जबकि सबसे नीचे उत्तर कोरिया 1.08 अंकों के साथ सूची में 167 वें स्थान पर है।

Advertisement

सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) स्थापित: 1946
  • इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) मुख्यालय: लंदन, इंग्लैंड

6. DAC ने कितनी करोड़ रुपये के स्वदेशी उपकरणों की खरीद की मंजूरी दी है ?

उत्तर। 5100

रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने 5100 करोड़ रुपये के स्वदेशी उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी है। ये निर्णय DAC ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में लिया। स्वदेशी उपकरणों में भारतीय उद्योग द्वारा बनाया गया इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम, भारतीय सेना के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा डिज़ाइन किया गया है।

सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • 28 वें सेनाध्यक्ष: जनरल मनोज मुकुंद नरवाने
  • भारतीय सेना दिवस 15 जनवरी को मनाया जाता है।

7. खेलो इंडिया युवा खेल का हुआ समापन, पदक तालिका में सबसे ऊपर कौन सा राज्य रहा है ?

उत्तर। महाराष्ट्र

खेलो इंडिया युवा खेल का तीसरा संस्करण गुवाहाटी में सपन्न हुआ। महाराष्ट्र आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 78 स्वर्ण सहित 256 पदकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहा, हरियाणा कुल 200 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा और दिल्ली ने 122 पदक के साथ तीसरे स्थान हासिल किया ।

सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • असम की राजधानी: दिसपुर;
  • राज्यपाल: जगदीश मुखी

8. इसरो ने अंतरिक्ष मिशन पर भेजें जाने वाले पहले अर्ध मानव रोबोट ________ का अनावरण किया ।

उत्तर। व्‍योमम‍ित्र

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने भारत के सबसे महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष मानव मिशन गगनयान से ठीक पहले अंतरिक्ष मिशन पर भेजें जाने वाले भारत के पहले ‘अर्ध मानव रोबोट’ (हाफ ह्यूमनॉइड) ‘व्‍योमम‍ित्र’ या ‘फ्रेंड इन द स्काई (अंतरिक्ष मित्र)’ का अनावरण किया ।

सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • इसरो के निदेशक: के सिवन;
  • मुख्यालय: बेंगलुरु; स्थापित: 1969.

9. पूरे देश में राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर। 24 जनवरी

भारत में हर साल 24 जनवरी को लड़कियों द्वारा सामना की जाने वाली विषमताओं पर ध्यान केंद्रित करना और बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ावा देने के लिए और बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है।

10. अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर। 24 जनवरी

प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 3 दिसंबर 2018 को विकास में शिक्षा की भूमिका को चिन्हित करने के लिए पारित संकल्प के बाद 24 जनवरी 2019 को मनाया गया था।

11. भारत के किस हवाई अड्डे पर महिलाओं के लिए टैक्सी सेवा की शुरुआत की गई ।

Advertisement

उत्तर। इंदिरा गांधी हवाई अड्डे

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘वूमन विद व्हील्स’ नामक एक अनूठी टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया गया हैं।

सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • सखा कंसल्टिंग विंग्स के सीईओ: अरविंद वडेरा.

12. अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला की सुभारम्भ कब से किया जयेगा ?

उत्तर। 29 जनवरी से शुरू होगा

पश्चिम बंगाल में 44 वां अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेला (IKBF) 29 जनवरी से 9 फरवरी 2020 तक आयोजित किया जाएगा। रूस 44 वें अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का फोकल थीम देश होगा।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं।
  • ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की सीएम हैं।

13. UPI सुविधा देने वाला बना पहला टेलीकॉम ऑपरेटर कौन बना है ?

उत्तर। रिलायंस जिओ

रिलायंस जिओ अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से UPI भुगतान सुविधा देने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है। इसके साथ रिलायंस जियो अब अन्य निजी यूपीआई भुगतान सुविधा देने वाले पेटीएम, Google पे और फोनपे जैसे सेवा प्रोवाइडरो में शामिल हो गया।

सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संस्थापक: धीरूभाई अंबानी
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ): मुकेश धीरूभाई अंबानी
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here