SSC CGL GK Questions and Answers (Hindi), Download SSC CGL GK PDF: As per the official SSC Calendar, SSC CGL 2019 Exam will be conducted from 3rd March-9th March 2020. Lakhs of candidates have applied for this recruitment and in such a competitive world, gk trending Prep is here to help you score better marks in SSC CGL Tier I exam. We have come up with the 8 Important SSC CGL GK PDFs which contain Previous Years’ & Expected Questions with answers. These PDFs will be in English as well as Hindi Language.
01. निम्नलिखित में से किसे जनवरी 2021 में भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था?
(A) राजीव अरोड़ा
(B) दीपांकर सेठ
(C) उमेश शर्मा
(D) केके वर्मा
02. स्वामी दयानंद सरस्वती के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(A) उन्होंने ‘सत्यार्थ प्रकाश‘ पुस्तक की रचना की।
(B) वे आर्य समाज के संस्थापक थे।
(C) उनका जन्मस्थान गुजरात था।
(D) वे ब्रह्म समाज के संस्थापक थे।
03. निम्नलिखित में से किसने किताब–उल–हिंद लिखी थी जिसने 11वीं शताब्दी के आरंभिक भारत का एक तीक्ष्ण विवरण दिया था?
(A) अल–बुखारी
(B) अल–ख्वारिज्मी
(C) अल–बिरुनी
(D) अल–किंदी
04. निम्नलिखित में से कौन कानून के मामलों में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग जैसे विज्ञानों का अनुप्रयोग है और नागरिक जांच के विभिन्न तथ्यों की पहचान के लिए है?
(A) मनोविज्ञान
(B) आकृति विज्ञान
(C) न्यायालिक विज्ञान
(D) सौंदर्यशास्त्र
05. 2021-22 के केंद्रीय बजट के अनुसार, कितने क्षेत्रीय राष्ट्रीय विषाणुविज्ञानी संस्थान स्थापित किए जाएंगे?
(A) छः
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
06. लेह में, जनवरी 2021 में ______ घाटी में पहली बार आइस क्लाइंबिंग फेस्टिवल मनाया गया।
(A) नुब्रा
(B) रिपचार
(C) मरखा
(D) द्रास
07. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान तांबे की खान के लिए प्रसिद्ध है?
(A) खेतड़ी
(B) क्योंझर
(C) गया
(D) सतना
08. निम्नलिखित में से कौन हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन के संस्थापकों में से एक थे?
(A) जतिंद्रनाथ मुखर्जी
(B) राम प्रसाद बिस्मिल
(C) सूर्य सेन
(D) लाला लाजपत राय
09. निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत के योजना आयोग की स्थापना की गई थी?
(A) 1962
(B) 1945
(C) 1950
(D) 1958
10. बाघमारा पिचर प्लांट अभयारण्य निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(A) असम
(B) कर्नाटक
(C) गोवा
(D) मेघालय
11. दिसंबर 2020 में, गृह मंत्रालय ने सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) अधिनियम, 1958 (AFSPA) के तहत पूरे ______ राज्य को छह और महीनों के लिए ‘अशांत क्षेत्र‘ घोषित किया।
(A) झारखंड
(B) पंजाब
(C) नागालैंड
(D) पश्चिम बंगाल
12.निम्नलिखित में से किसने दिसंबर 2020 में अपने उपन्यास ‘द सिटी एंड द सी‘ के लिए ‘तीसरा रवींद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार‘ जीता?
(A) राज कमल झा
(B) शेखर गुप्ता
(C) सिद्धार्थ सरमा
(D) राजदीप सरदेसाई
13. निम्नलिखित में से किस वर्ष लंदन में द्वितीय गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया गया था?
(A) 1931
(B) 1941
(C) 1939
(D) 1925
14.यूनिक ट्रांजैक्शन रेफरेंस नंबर एक ______ कैरेक्टर कोड है जिसका इस्तेमाल RTGS प्रणाली में लेनदेन की विशिष्ट पहचान के लिए किया जाता है।
(A) 34
(B) 45
(C) 22
(D) 17
15. निम्नलिखित में से कौन 2021 का पद्म विभूषण पुरस्कार विजेता है?
(A) सुदर्शन साहू
(B) तरलोचन सिंह
(C) मौमा दास
(D) सुमित्रा महाजन
16. निम्नलिखित में से कौन भारत के पश्चिमी तट पर स्थित एक कस्बा/नगर नहीं है?
(A) सूरत
(B) गोपालपुर
(C) कारवार
(D) मंगलौर
17.निम्नलिखित में से कौन सी ऐसी प्रक्रिया है जिसमें गर्म, कम सघन पदार्थ ऊपर की ओर उठते हैं और उनके स्थान पर ठंडे, अधिक सघन पदार्थ ले लिए जाते हैं?
(A) संघनन
(B) विकिरण
(C) चालन
(D) संवहन
18. निम्नलिखित में से किसने 1979 में भारत के प्रधान मंत्री के रूप में मोरारजी देसाई की जगह ली?
(A) जगजीवन राम
(B) चरण सिंह
(C) चंद्रशेखर
(D) देवी लाल
19. निम्नलिखित में से किसका आयाम रैखिक संवेग के समान है?
(A) आवेग
(B) कार्य
(C) तनाव
(D) ऊर्जा
20. गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब ______ नदी के तट पर स्थित है।
(A) गंगा
(B) सतलुज
(C) यमुना
(D) ब्यास
21. जनवरी 2021 में बैंकॉक में टोयोटा थाईलैंड ओपन महिला एकल का खिताब किसने जीता?
(A) अश्विनी पोनप्पा
(B) कैरोलिना मारिन
(C) ताई त्ज़ु–यिंग
(D) पीवी सिंधु
22. निम्नलिखित में से किस योजना का उद्देश्य ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाओं को तेज करने में मदद करना है?
(A) पीएम–ध्वानी
(B) पीएम–इंटरनेट
(C) पीएम–वाणी
(D) पीएम–वार्ता
23. ________ गुर्दे की संरचनात्मक और कार्यात्मक इकाई है।
(A) नेफ्रॉन
(B) कॉर्टेक्स
(C) मूत्रवाहिनी
(D) मेडुला
24. इलेक्ट्रॉन–वोल्ट _________ की एक इकाई है।
(A) धारा
(B) शक्ति
(C) विभांतर
(D) ऊर्जा
25. एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2020 में निम्नलिखित में से किस फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेला था?
(A) दिल्ली कैपिटल्स
(B) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
(C) कोलकाता नाइट राइडर्स
(D) मुंबई इंडियंस
Download PDF
Download More SSC CGL GK
- SSC CGL 2020 Tier-I gk (Held On : 13 Aug 2021 Shift 1)
- SSC CGL 2020 Tier -1 Question Papers All Shift PDF
- SSC CGL 2020 All Shift Gk PDF Download
- SSC CGL Tier 2 Quant Quiz – 1
- SSC CGL Tier 2 English Quiz – 1
- 4000+ General Science MCqs : NTPC/CHSL/CGL
- Download SSC CGL Maths Papers 2011 to 2019 pdf
- Download SSC CGL 2019 Maths all Shift Paper PDF
- SSC CGL Tier-1 Exam Analysis 4 march 2020 Shift 1
Leave a comment