Top Current Affairs of 12 May 2020 PDF: सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 12 मई की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- मदर्स डे या मातृ दिवस, “मिशन सागर”, राष्ट्रीय टेक्नोलॉजी दिवस, स्टार्टअप इंडिया-पशुपालन ग्रैंड चैलेंज, ICMR, “आरोग्य संजीवनी” आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !
1. अब राज्य और बहु–राज्यों के सहकारी बैंकों पर भी लागू होंगे SARFAESI अधिनियम के प्रावधान
सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक आदेश जारी किया गया है, जिसमे कहा गया है कि वित्तीय आस्तियों का प्रतिभूतिकरण तथा प्रतिभूति हित प्रवर्तन (SARFAESI) अधिनियम, 2002 के प्रावधान अब राज्य और बहु–राज्यों के सहकारी बैंकों पर भी लागू होंगे। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के तहत जारी 2003 की अधिसूचना को भी बरकरार रखा, जिसके द्वारा सहकारी बैंक को SARFAESI अधिनियम के प्रावधानों की तलाश के लिए बैंकों की श्रेणी में लाया गया था।
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
- वर्तमान में भारत के मुख्य न्यायधीश: शरद अरविंद बोबड़े
2. भारत ने कितने द्वीप देशों की सहायता के लिए “मिशन सागर” को शुरू किया है ?
(a) चार
(b) पांच
(c) छः
(d) आठ
उत्तर पांच द्वीप
भारत सरकार ने कोरोनोवायरस महामारी के बीच पूर्वी हिंद महासागर क्षेत्र के देशों को सहायता प्रदान करने के लिए 10 मई 2020 को “मिशन सागर” का शुभारंभ किया है। इस मिशन के तहत, भारतीय नौसेना के जहाज (INS) ‘केसरी‘ की तैनाती की गई है, जो दो मेडिकल सहायता टीमों के साथ खाद्य वस्तुएं, एचसीक्यू गोलियों सहित कोविड सम्बन्धित दवाएं और विशेष आयुर्वेदिक दवाओं को लेकर हिंद महासागर के पाँच द्वीप देशों मालदीव, मॉरीशस, सेशेल्स, मेडागास्कर और कोमोरोस के लिए रवाना हो गया है ।
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
- नौसेना स्टाफ के प्रमुख: एडमिरल करमबीर सिंह.
3. WHO और UN ने चेचक उन्मूलन की कौवी वर्षगांठ पर स्मारक डाक टिकट जारी किया है ?
(a) 40 वीं
(b) 42 वीं
(c) 45 वीं
(d) 50 वीं
उत्तर 40 वीं
ये स्मारक डाक टिकट डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर संयुक्त राष्ट्र डाक प्रशासन (UNPA) के सर्जियो बाराडाट द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। टेड्रोस एडहानॉम ने इस स्मारक टिकट के लिए संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मूल के एक शीर्ष अधिकारी अतुल खरे का आभार व्यक्त किया जिनके प्रयासों से स्मारक टिकट जारी हो पाया है।
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
- डब्ल्यूएचओ का मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड.
- डब्लूएचओ के महानिदेशक: टेड्रोस एडहानॉम.
4. किस बैंक ने “आरोग्य संजीवनी” हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को लॉन्च किया है ?
(a).. HDFC
(b) PNB
(c) SBI
(d) बैंक ऑफ़ इंडिया
उत्तर SBI
इस पॉलिसी के अंतर्गत भारत में कहीं भी बीमित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती होने पर 1 लाख से लेकर 5 लाख रु तक का कवर प्रदान किया जाएगा।
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
- भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष: रजनीश कुमार.
- मुख्यालय: मुंबई; स्थापित: 1 जुलाई 1955.
5. स्टार्टअप इंडिया–एनिमल हसबैंड्री ग्रैंड चैलेंज पुरस्कार में प्रथम श्रेणी किस कंपनी ने प्राप्त किया है ?
(a) Krushak Mitra Agro Services Pvt. Ltd., Mumbai
(b) White Gold Technologies LLP, Mumbai
(c) EmerTech Solutions Pvt. Ltd., Mumbai
(d) MoooFarm, Gurugram, Haryana
केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री, गिरिराज सिंह ने “स्टार्टअप इंडिया–पशुपालन ग्रैंड चैलेंज” के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया है। इस चैलेंज में हिस्सा के लिए स्टार्टअप्स को स्टार्टअप इंडिया पोर्टल – http://www.startupindia.gov.in पर 11 सितंबर, 2019 से 15 नवंबर, 2019 तक आवेदन करना था ।
यहां विजेताओं की सूची जा रही है:
S.No. |
श्रेणी |
विजेता |
1 |
Value Added Products |
Krushak Mitra Agro Services Pvt. Ltd., Mumbai |
2 |
Eliminating Milk Adulteration |
White Gold Technologies LLP, Mumbai |
3 |
Product Traceability |
EmerTech Solutions Pvt. Ltd., Mumbai |
4 |
E-commerce Solutions |
MoooFarm, Gurugram, Haryana |
5 |
Breed Improvement & Animal Nutrition |
Adis Technologies, Belagavi, Karnataka |
Download More Current Affairs PDF
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
- केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्य मंत्री: संजीव कुमार बाल्यान.
6. FIH President : नरिंदर बत्रा का कार्यकाल कब तक बढ़ा दिया गया है ?
(a)..मई 2022
(b) मई 2021
(c) मई 2023
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर मई 2021
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने FIH के अध्यक्ष के रूप में नरिंदर बत्रा का कार्यकाल मई 2021 तक बढ़ा दिया है। बत्रा और इस कार्यकारी मंडल के सदस्य जो अक्टूबर 2020 में समाप्त होने वाले थे, अब वे कार्यकाल बढ़ा दिए गए हैं।
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य:
- FIH मुख्यालय: लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड।
- FIH की स्थापना: 7 जनवरी 1924।
- FIH के सीईओ: थिएरी वील.
7. कोरोनावायरस वैक्सीन विकसित करने के लिए ICMR ने किस कंपनी के साथ हाथ मिलाया है ?
(a) .. IIM
(b) IMDC
(c) भारतबायोटेक
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर भारतबायोटेक
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने देश में COVID-19 वैक्सीन विकसित करने के लिए भारत बायोटेक के साथ समझौता किया है। इस वैक्सीन को पुणे स्थित ICVR के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) में आइसोलेटेड किए COVID-19 मरीजों में से अलग किए गए वायरस स्ट्रेन को उपयोग करके विकसित किया जाएगा।
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
- ICMR के महानिदेशक: बलराम भार्गव.
- आईसीएमआर का मुख्यालय: नई दिल्ली.
8. राष्ट्रीय तकनीकी, प्रौद्योगिकी अथवा टेक्नोलॉजी दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 10 मई
(b) 13 मई
(c) 13 मई
(d) 11 मई
उत्तर: 11 मई
इसी दिन राजस्थान में भारतीय सेना की पोखरण टेस्ट रेंज में शक्ति-I परमाणु मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था। यह दिन विज्ञान और प्रौद्योगिकी के जरिए अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने पर केंद्रित होगा। शक्ति को पोखरण परमाणु परीक्षण के नाम से भी जाना जाता है, जबकि मई 1974 में किए गए पहले परमाणु परीक्षण का कोड नाम ‘स्माइलिंग बुद्धा‘ था।
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस : 28 फरवरी
9. मदर्स डे या मातृ दिवस 2020 कब मनाया जाता हिअ
(a) 10 मई
(b) 13 मई
(c) 13 मई
(d) 11 मई
उत्तर: 10 मई
मदर्स डे या मातृ दिवस हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को दुनिया भर में मनाया जाता है और इस वर्ष इसे 10 मई 2020 को मनाया गया। मदर्स डे दुनिया भर में व्यापक स्तर पर माताओं के श्रमसाध्य, बलिदानो को याद करने, प्रशंसा करने, और सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है, ताकि समाज में माताओं के प्रभाव को बढ़ाया जा सके और बच्चों एवं माँ के बीच संबंध को ओर घनिष्ट बनाया जा सके।
10. हरि शंकर वासुदेवन का निधन हो गया वो क्या थे ?
(a) पत्रकार
(b) प्रतिष्ठित इतिहासकार
(c) डॉक्टर
(d) टीवी एक्टर
उत्तर प्रतिष्ठित इतिहासकार
जाने–माने इतिहासकार हरि शंकर वासुदेवन का COVID-19 के कारण निधन। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूसी एवं यूरोपीय इतिहास और भारत–रूस संबंधों पर किए उनके काम के लिए जाना जाता था। वासुदेवन दो पुस्तकों Shadows of Substance: Indo-Russian Trade and Military-Technical Cooperation (2010), और Footsteps of Afanasii Nikitin: Travels through Eurasia and India in the Early 21st Century (2015) के लेखक थे ।
Leave a comment