मुस्लिम लीग का गठन : Modern History Important MCQ PDF
- मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
(a) आगा खा (b) हमीद खां
(c) हसन खा (d) एम ए जिन्ना
ANS – [A]
- भारतीय स्वाधीनता संघर्ष के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) हकीम अजमल खान राष्ट्रवादी तथा चरमपंथी अहरार आंदोलन शुरू करने वाले नेताओं में से थे।
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संगठन के समय सर सैयद अहमद खान ने इसका विरोध किया।
(c) 1906 में गठित अखिल भारतीय मुस्लिम लीग ने बंगाल के विभाजन और अलग निर्वाचक समूह बनाए जाने का प्रबल विरोध किया।
(d) मौलाना बरकतुल्ला और मौलाना अब्दुल्ला सिंधी काबुल में भारत की अंतःकालीन सरकार का गठन करने वालों में से थे।
ANS – [C]
- 1907 में मुस्लिम लीग का वार्षिक अधिवेशन कहां हुआ था ?
(a) ढाका में (b) कराची में
(c) अलीगढ़ में (d) लखनऊ में
ANS – [B]
- 1906 में मिंटो से शिमला में मिले मुसलमानों के शिष्टमंडल ने प्रार्थना की –
(a) मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचक वर्ग
(b) संयुक्त निर्वाचक वर्ग
(c) हिंदुओं को अधिक प्रतिनिधित्व देने के लिए
(d) मुसलमानों को मनोनयन द्वारा विशेष प्रतिनिधित्व देने के लिए
ANS – [A]
मुस्लिम लीग का गठन : Modern History Important MCQ PDF
- निम्नलिखित में किसने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी?
(a) सर सैयद अहमद खान (b) सर मोहम्मद इकबाल
(c) आगा खान (d) नवाब सलीमुल्लाह खान
ANS – [D]
- सन 1908 में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की एक लंदन शाखा की स्थापना हुई |
(a) आगा खान की अध्यक्षता में
(b) अमीर अली की अध्यक्षता में
(c) लियाकत अली खान की अध्यक्षता में
(d) एम ए जिन्ना की अध्यक्षता में
ANS – [B]
- 1906 में मुस्लिम लीग की स्थापना हुई थी
(a) लाहौर में (b) दिल्ली में
(c) कलकत्ता में (d) ढाका में
ANS – [D]
Leave a comment