[ भाषा और साहित्य ] Important MCQs on language and Literature Static Gk part 01

1
721

language and Literature can be conveyed in different channels or media. It can be conveyed through drawings, sculpture, sounds, words and other related channels. However, literature seems to have one common carrier, and that is language. The importance of language in literature is what makes literature available.

Introduction
Language skills are the basic competencies that the talents of today’s society must possess. In modern society, the interaction between people is mostly achieved by language. For students, to enhance their language expression skills is an important means to enhance their communication ability. The good language skill is also the basis for students to establish a good interpersonal relationship in the society. At present, the social competition is very intense. After entering the society, students also must have strong language skills in order to effectively deal with all kinds of relationships in order to effectively develop in social competition. But now the language skills of students are poor. In the process of dealing with people, it is even difficult for them to put their own minds with the appropriate language. There are many reasons for this problem. English language and literature education has important role in the cultivation of students’ language skills and the promotion of students’ English ability. English language and literature education can effectively provide students with literature and language knowledge, to expand the students’ thinking space and rich students’ visions, so that students can experience the language practice activities, which can effectively improve the language skills of students. Therefore, in school education, it is necessary to pay attention to English language and literature education and to pay attention to cultivate students’ language skills.

Advertisement

Important MCQs on Language and Literature 

01. वन्दे मातरम् का गीत जिसने उनकी आजादी की लड़ाई में भारत के देशभक्त सपूतों को बड़ी प्रेरणा प्रदान की, अंकित है 

(a) आनन्द मठ में

(b) दुर्गेश नन्दिनी में

(c) वीरांगना काव्य में

(d) मेधनाद वध काव्य में


02. भारत भर में बोली जाने वाली बहुसंख्यक भाषाएँ किससे संबंध रखती है?

(a) द्रविड़ समूह

(b) चीनी-तिब्बती समूह

(c) भारतीय-आर्य समूह

(d) भारतीय-आस्ट्रिक समूह


03. निम्नलिखित में से कौन-सा सही प्रकार सुमेलित नहीं है?

(a) चरक संहिता – चिकित्सा 

(b) माधव निदान – रोग विज्ञान

(c) लगधचार्य  – ज्योतिष

(d) पंच सिद्धांतिका   – खगोल


04. बंकिम चंद्र चटर्जी ने अपने उपन्यास ‘आनंदमठ’ में किस विद्रोह को कथा की आधार भूमि बनाया था?

(a)  संन्यासी विद्रोह

Advertisement

(b) पागल पंथी विद्रोह

(c) नील आंदोलन 

(d) पावना विद्रोह 


05. अध्यक्षीय संबोधन के समय जिस कांग्रेस अध्यक्ष ने हिन्दी भाषा के लिए रोमन लिपि लागू करने की वकालत की, वे थे.

(a) महात्मा गाँधी

(b) जवाहर लाल नेहरू

(c) अबुल कलाम आजाद 

(d) सुभाष चन्द्र बोस 


06. सावित्री तथा द लाइफ डिवाइन रचनाएँ निम्न में से किस भारतीय साहित्यकार की है? 

(a) सरोजनी नायडू

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) अरबिन्दो घोष

(d) स्वामी विवेकानन्द


07. भवभूति अलंकरण सम्मान किस राज्य के साहित्य सम्मेलन द्वारा किया जाता है?

(a) बिहार

(b) मध्य प्रदेश

(c) उत्तर प्रदेश

(d) छत्तीसगढ़


08. निम्नलिखित में भारत की सर्वाधिक प्राचीन भाषा कौन-सी है?

(a) पालि

Advertisement

(b) अर्द्ध मागधी

(c) प्राकृत

(d) संस्कृत


09. अपनी साहित्यिक कृतियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में योगदान हेतु निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रकवि का सम्मान प्रदान किया गया था?

(a) जयशंकर प्रसाद 

(b) मैथिलीशरण गुप्त

(c) रामधारी सिंह दिनकर

(d) सुमित्रानंदन पन्त



10. पंचतंत्र मूल रूप से लिखी गई

(a) कालिदास द्वारा

(b) तुलसीदास द्वारा

(c) विष्णु शर्मा द्वारा

(d) रैदास द्वारा


11. कानपुर से प्रकाशित किस समाचार पत्र के माध्यम से विजय सिंह पथिक ने बिजोलिया आंदोलन को समूचे भारत में चर्चा का विषय बना दिया था?

(a) केसरी

(b) प्रताप

(c) मराठा

(d) मंजूषा


12. जन्म और मृत्यु के चक्र के साथ ही आत्मा की जटिलता पर कर्मकाण्डीय सूचनाओं का संकलन है:

Advertisement

(a) वेद

(b) ब्राह्मण

(c) उपनिषद

(d) अरण्यक


13. देवदास उपन्यास के रचनाकार है 

(a) प्रेमचंद 

(b) मैथिलीशरण गुप्त

(c) शरतचन्द्र चट्टपोध्याय 

(d) फणीश्वरनाथ रेणु


14. ‘झण्डा गीत’ किसने लिखा है?

(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर 

(b) किम चन्द्र चटर्जी 

(c) श्यामलाल पार्षद

(d) मैथिलीशरण गुप्त


15. निम्नलिखित में से किसका मूल प्राकृत भाषा नहीं थी? 

(a) पालि 

(b) अप्रभ्रंश

(c) संस्कृत 

(d) अर्द्ध-मगधी 


16. प्रसिद्ध साहित्यकार विजयदान देथा किस भाषा के रचनाकार है?

Advertisement

(a) हिन्दी 

(b) उर्दू 

(c) राजस्थानी

(d) गोंडवी


16. कौन-सा वेद विभिन्न रोगों के उपचार पर केंद्रित है? 

(a) ऋग्वेद

(b) यजुर्वेद

(c) अथर्ववेद

(d) यजुर्वेद


17. बौद्ध ग्रंथ मुख्य रूप से किस भाषा में लिखे गए थे?

(a) पालि

(b) प्राकृत

(c) अर्द्ध मागधी

(d) संस्कृत


18. ‘सूर सागर’ क्या है?

(a) तानसेन द्वारा रचित संगीत पर मध्यकालीन प्रबन्ध 

(b) सूरदास की काव्य रचना

(c) बहादुरशाह जफर की स्मृतियों

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


19. निम्नलिखित में से किसने ‘सुबहे आजादी’ नामक कविता लिखी? 

Advertisement

(a) साहिर लुधियानवी 

(b) फैज अहमद फैज

(c) मुहम्मद इकबाल

(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद



20. निम्नलिखित देवियों में से कौन ऋग्वेद में अपना उल्लेख पाती हैं?

(a) ऊषा

(b) पृथ्वी

(c) वाक

(d) इनमें से सभी


21. पुस्तक ‘भारत की दूसरी स्वतंत्रता’ के लेखक हैं

(a) सोली सोराबजी

(b) लोकनायक जयप्रकाश नारायण

(c) लालकृष्ण आडवाणी

(d) अटल बिहारी वाजपेयी


22. भारत के किस क्षेत्र की भाषाएँ द्रविड़ कुल से संबंधित है?

(a) उत्तरी क्षेत्र

(b) दक्षिणी क्षेत्र

(c) पूर्वी क्षेत्र

(d) पश्चिमी क्षेत्र

Advertisement

23. केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहाँ स्थित है?

(a) हैदराबाद

(b) वाराणसी

(c) मैसूर

(d) उज्जैन


24. गोल्डन थ्रेशहोल्ड नामक कविता संग्रह की रचयिता निम्नलिखित निम्न में से कौन है?

(a) अरुणा आसफ अली

(b) एनी बेसेण्ट

(c) सरोजनी नायडू 

(d) विजयलक्ष्मी पण्डित


25. गोवा की स्वीकृत राजभाषा है 

(a) कोंकणी

(b) पुर्तगाली

(c) मराठी

(d) गुजराती


26. निम्नलिखित भारतीय भाषाओं में कौन-सी भाषा द्रविड़ भाषा की उत्पत्ति नहीं है?

(a) कन्नड़

(b) मराठी

(c) मलयालय

(d) तेलुगू

Advertisement

27. हिन्दी को राजकीय भाषा (कार्यालय की भाषा) कब घोषित किया गया?

(a) 26 जनवरी, 1960 

(b) 26 जनवरी, 1962

(c) 26 जनवरी, 1963

(d) 26 जनवरी, 1965


28. द्रविड़ समूह से संबंधित सबसे पुरानी भाषा कौन-सी है?

(a) तमिल

(b) तेलुगू

(c) मलयालम

(d) कन्नड़


29. हिन्दी के पश्चात् भारत की दूसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है ?

(a) तमिल

(b) तेलुगू

(c) बांग्ला

(d) मराठी


30. ‘सोज-ए-वतन’ पुस्तक के लेखक है ?

(a) महादेवी वर्मा

(b) प्रेमचंद

(c) सुमित्रानन्दन पंत

(d) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला

Advertisement

31. निम्नलिखित में से कौन-से राज्य ने उर्दू को अपनी सरकारी भाषा के रूप में स्वीकृति प्रदान की है?

(a) राजस्थान

(b) आन्ध्र प्रदेश

(c) मध्य प्रदेश

(d) जम्मू-कश्मीर


32. भारत की राष्ट्रीय भाषा क्या है? 

(a) हिन्दी 

(b) अंग्रेज़ी

(c) संस्कृत

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Download PDF




Download More Static Gk MCQs Pdf 

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here