भारतीय कला एवं संस्कृति Indian Arts And Culture Static Gk MCQs 02

0
649

Static Gk:– Indian Arts And Culture in Hindi :  संस्कृति किसी भी राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह साझा दृष्टिकोणों, मूल्यों, लक्ष्यों और प्रथाओं के एक समूह का प्रतिनिधित्व करता है। संस्कृति और रचनात्मकता लगभग सभी आर्थिक, सामाजिक और अन्य गतिविधियों में प्रकट होती है। भारत जैसा विविध देश अपनी संस्कृति की बहुलता का प्रतीक है।
भारत में गीतों, संगीत, नृत्य, रंगमंच, लोक परंपराओं, प्रदर्शन कला, संस्कार और अनुष्ठानों, चित्रों और लेखन का सबसे बड़ा संग्रह है, जिन्हें मानवता के ‘अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ (ICH) के रूप में जाना जाता है। इन तत्वों को संरक्षित करने के लिए, संस्कृति मंत्रालय प्रदर्शन, दृश्य और साहित्य कला आदि में लगे व्यक्तियों, समूहों और सांस्कृतिक संगठनों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से कई योजनाओं और कार्यक्रमों को लागू करता है।
यह खंड सांस्कृतिक विरासत, प्राचीन स्मारकों, साहित्यिक कला, दृश्य कला, योजनाओं, कार्यक्रमों, प्रदर्शन कला, मेले और त्योहारों और भारत के हस्तशिल्प से संबंधित व्यापक जानकारी प्रदान करता है। भारतीय कला और संस्कृति के प्रचार और प्रसार में शामिल विभिन्न संगठनों की विस्तृत जानकारी भी इस खंड में उपलब्ध है।

Advertisement



1.. होयसल स्मारक पाए जाते हैं ?

(a) हम्पी और होस्पेट में

(b) हेलेबिड और बेलूर में

(c) मैसूर और बंगलुरु में

(d) शृंगेरी और धारवाड़ में


2. दक्षिणेश्वर मन्दिर कहाँ स्थित है? 

(a) कोलकाता 

(b) चेन्नई

(c) हैदराबाद 

(d) मैसूर


3. तिरूपति मन्दिर किस राज्य में स्थित है? 

(a) तमिलनाडु

(b) तेलंगना

(c) महाराष्ट्र

(d) कर्नाटक


4. ‘मस्जिद-ए-आला’ मस्जिद का निर्माण श्री रंगपट्टनम में टीपू सुल्तान ने कब कराया था?

(a) 1786-87 ई.

(b) 1788-89 ई.

(c) 1787-88 ई.

Advertisement

(d) 1789-90 ई.


5. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सुमेलित नहीं है?

मठ                             राज्य

(a) धनकड़ मठ      –      हिमाचल प्रदेश

(b) रूमटेक मठ     –      सिक्किम

(c) तबो मठ         –       हिमाचल प्रदेश

(d) क्ये मठ         –        अरुणाचल प्रदेश


6. कौन-सा मन्दिर माउण्ट आबू पर्वत पर स्थित नहीं है? 

(a) विश्वनाथ मन्दिर

(b) विमल मन्दिर

(c) तेजपाल मन्दिर 

(d) यास्तुपाल मन्दिर


7. मोढरा का सूर्य मन्दिर किस राज्य में स्थित हैं?

(a) बिहार

(b) ओडिशा

(c) गुजरात

(d) बंगाल


8. प्रसिद्ध मीनाकारी ‘थेवा कला’ का सम्बन्ध है

(a) बीकानेर से

(b) बाँसवाड़ा से

Advertisement

(c) जयपुर से

(d) प्रतापगढ़ से


9. श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर की मूर्ति का निर्माण किसने कराया था?

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य 

(b) अमोघवर्ष

(c) खारवेल

(d) चामुण्ड राय




10. भारतीय चित्रकला में पुनरूज्जीवनवादी विचारधारा का प्रवर्तक कौन था?

(a) नन्दलाल बोस

(b) जेमिनी राय

(c) अवनीन्द्रनाथ टैगोर 

(d) गगनेन्द्रनाथ टैगोर


11. गोलकुंडा किला किस राज्य में है?

(a) बिहार

(b) कर्नाटक

(c) उत्तर प्रदेश

(d) तेलंगना


12. किस राज्य में बौद्ध स्थल ‘ताबो मठ’ अवस्थित है?

(a) अरुणाचल प्रदेश

Advertisement

(b) सिक्किम

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) उत्तराखण्ड


13. विख्यात कन्दरिया महादेव मन्दिर स्थित हैं-

(a) तंजावूर में

(b) रामेश्वरम में

(c) कालपी में

(d) खजुराहो में


14. निम्नलिखित में से किसे शैलकृत्य स्थापत्य का आश्चर्य माना जाता है ?

(a) वृहदेश्वर मन्दिर   –   तंजावुर

(b) लिंगराज मन्दिर  –   भुवनेश्वर

(c) कैलाश मन्दिर    –    एलोरा

(d) कन्दरिया महादेव मन्दिर   –  खजुराहो


15. भारत में किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त है?

(a) घघरिया

(b) लेखाहिया

(c) भीमबेटका

(d) आदमगढ़


16. मुगल काल में मंसूर था एक महान्  – 

(a) कवि

Advertisement

(b) चित्रकार

(c) वास्तुकार

(d) सूफी संत


17. ‘भारतमाता’ नामक प्रसिद्ध पेंटिंग के चित्रकार कौन था?

(a) गगनेन्द्र नाथ टैगोर 

(b) अवनीन्द्रनाथ टैगोर

(c) नन्दलाल बोस

(d) जेमिनी राय


18. अजन्ता की चित्रकारी में क्या निरूपित किया गया है?

(a) रामायण

(b) जातक

(c) महाभारत

(d) पंचतंत्र


19. इस लोक चित्रकला पर महिला चित्रकलाकारों का अनन्य एकाधिकार है और इसमें प्रतीकात्मक चित्र पाए जाते हैं। चित्रकला द्विआयामी प्रभाव में है और अंतरालों को चित्रों और पैटर्न से भरा जाता है। यह है :- 

(a) वरली चित्रकला

(b) मंजूषा चित्रकला

(c) मधुबनी चित्रकला

(d) थंका चित्रकला


20. भारत की प्राचीन कला परम्पराओं को पुनर्जीवित करने के लिए ‘इण्डियन सोसायटी ऑफ ओरियण्टल आर्ट’ की स्थापना की थी –

(a) अवनीन्द्र नाथ टैगोर ने

Advertisement

(b) नन्द लाल बोस ने

(c) अमृता शेरगिल ने

(d) असित कुमार हलधर ने




21. पहाड़ी स्कूल, राजपूत स्कूल, मुगल स्कूल और कांगड़ा स्कूल निम्नलिखित में से किस कला की विभिन्न शैलियों को दर्शाते हैं?

(a) शिल्पकला

(b) चित्रकला

(c) नृत्यकला

(d) संगीत कला


22. किस मुगल शासक को चित्रकला का महान पारखी कहा जाता है ?

(a) अकबर

(b) जहांगीर

(c) हुमायू

(d) शाहजहाँ

Indian Arts And Culture


23. शाहजहाँ का ताज का देखना, बुद्ध और सुजाता, कमल के पत्ते पर अश्रुकण, ‘वन साम्राशी आदि किरा चित्रकार की चर्चित कृतियाँ है? 

(a) नन्दलाल बोस

(b) राजा रवि वर्मा

(c) जैमिनी राय

(d) अवनीन्द्रनाथ टैगोर


24. केरल के राजा रवि वर्मा प्रसिद्ध………..थे।

Advertisement

(a) नर्तक

(b) कवि

(c) चित्रकार

(d) गायक


25. बनी-ठनी किस चित्रशैली से सम्बन्धित है?

(a) बूंदी शैली

(d) चावण्ड शैली

(c) किशनगढ़ शैली

(d) जयपुर शैली


26. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?

(a) जेमिनी राय ने कला की चित्रकला शैली में प्रसिद्धि प्राप्त की 

(b) ठुमरी गायिका गिरिजा देवी का सम्बन्ध लखनऊ घराना से है 

(c) बनी-उनी चित्रशैली किशनगढ़ शैली से सम्बन्धित है।

(d) पण्डित भीमसेन जोशी शास्त्रीय संगीत से जुड़े है


27. निम्नलिखित में से किसे सर्प चित्रकला भी कहा जाता है? 

(a) चित्रकला की क्यूबिस्ट (घनचित्रण) शैली

(b) मंजूषा चित्रकला

(c) वरली चित्रकला

(d) पटुआ कला


28. ‘काला-चाँद नामक चित्र का चित्रांकन किसने किया है? 

Advertisement

(a) जेमिनी राय

(b) नन्दलाल बोस

(c) सतीश गुजराल

(d) राजा रवि वर्मा


29. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

प्रसिद्ध चित्र                               चित्रकार

(a) गाँधी जी दाण्डी यात्रा    –        नन्दलाल बोस

(b) प्रोफेशनल मॉडल        –        अमृता शेरिंगल

(c) जय हनुमान              –         प्रमोद कुमार चटर्जी

(d) बुद्ध पूजा                –         नारायण श्रीधर बेन्द्रे


30. चित्रकला की मुगल कला भारतीय लघु चित्रकला की रीढ़ है। निम्नलिखित में से किस कला पर मुगल चित्रकला का प्रभाव नहीं पडा?

(a) पहाड़ी

(b) कांगड़ा

(c) राजस्थानी

(d) कालीघाट




31. एलीफैण्ट्स बाथिंग इन ग्रीन पुल निम्नलिखित में से किस चित्रकार की चर्चित कृति है?

(a) एम. एफ. हुसैन

(b) अमृता शेरगिल

(c) सतीश गुजराल

Advertisement

(d) विकास भट्टचार्या


32. जेमिनी राय ने कला के किस क्षेत्र में नाम कमाया ? 

(a) मुर्तिकला 

(b) संगीत

(c) चित्रकला 

(d) नाट्यकला 


33. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) वरली चित्रकला       –       महाराष्ट्र

(b) थंका चित्रकला       –       सिक्किम

(c) मंजूषा चित्रकला     –       बिहार

(d) कलमकारी चित्रकला  –    केरल


34. अंजोलिया इला मेनन ने किस क्षेत्र में ख्याति प्राप्त की है?

(a) वाद्य संगीत

(d) कर्नाटक संगीत (कण्ठ)

(c) चित्रकारी

(d) हिन्दुस्तानी संगीत (कण्ठ)


35. एम. एफ. हुसैन है एक –

(a) गायक

(b) चित्रकार

(c) व्यंग्य चित्रकार

Advertisement

(d) नर्तक


36. उमा की तपस्या’, शिव पार्वती’, ‘बसन्त’, ‘प्रणाम आदि किस प्रतिभाशाली चित्रकार की उत्कृष्ट कृतियाँ है?

(a) नन्दलाल बोस

(b) जैमिनी राय 

(c) सतीश गुजराल

(d) एम. एफ. हुसैन


37. पिछवाई कलाकृतियों में बने चित्र उद्धत किए गए हैं? 

(a) महाभारत से –

(b) भगवान कृष्ण के जीवन से 

(c) रामायण से

(d) राजपूत राजाओं के जीवन से




Download Pdf

 Download More Static Gk PDF

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here