1000+ World Geography MCQs PDF Part 01
01.. बिग–बैंग सिद्धांत‘ निम्नलिखित के उद्भव की व्याख्या करता है
(a) स्तनधारी जीव
(b) ब्रह्मांड
(b) हिम युग
(d) महासागर
02. हमारे अंतरिक्ष में कितने तारामंडल (Constellations) हैं?
(a) 87
(b) 88
(c) 89
(d) 90
03. ‘सुपर नोवा‘ है –
(a) एक ग्रहिका
(b) एक ब्लैक होल
(c) एक पुच्छल तारा
(d) एक मृतप्राय तारा
04. निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दीजिए
पृथ्वी और सूर्य के बीचो–बीच स्थित अंतरिक्ष यान में बैठे व्यक्ति को दिखाई पड़ेगा कि–
1. आकाश स्याह काला है।
2. तारे टिमटिमाते नहीं हैं।
3. अंतरिक्ष यान के बाहर का ताप पृथ्वी तल के ताप से कहीं अधिक है।
इन कथनों में
(a) केवल 3 सही है
(b) 1 और 2 सही है
(c) 1 और 3 सही है
(d) 1, 2 और 3 सही है
05. आकाशगंगा (Milky Way) वर्गीकृत की गई है–
- सर्पिलाकार गैलेक्सी के रूप में
- विद्युत गैलेक्सी के रूप में
- अनियमित गैलेक्सी के रूप में
- गोलाकार गैलेक्सी के रूप में
06. कृष्ण छिद्र सिद्धांत को प्रतिपादित किया था
(a) सी.वी. रमन ने
(b) एस. चंद्रशेखर ने
(b) एच. जे. भाभा ने
(d) हरगोविन्द खुराना ने
07. ब्लैक होल‘ (Black Hole) अंतरिक्ष में एक पिंड है जो किसी भी प्रकार के विकिरण (Radiation) को बाहर नहीं आने देता। इस गुण का कारण है इसका
(a) बहुत छोटा आकार
(b) बहुत बड़ा आकार
(c) बहुत उच्च घनत्व
(d) बहुत अल्प घनत्व
08. निम्नलिखित में से कौन–सी खगोलीय वस्तु नहीं है?
(a) पल्सर
(c) कृष्ण मास्टर
(b) भंगुर तारा
(d) क्वासर
09. हमारी आकाशगंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को समय लगता है
(a) 25 करोड़ वर्ष
(b) 10 करोड़ वर्ष
(c) 25 करोड़ वर्ष
(d) 50 करोड़ वर्ष
10. एक निश्चित आकृति में व्यवस्थित ताराओं का समूह, कहलाता है
(a) आकाश गंगा
(b) नक्षत्र
(c) एंड्रोमेडा
(d) सौरमंडल
11. यदि एक प्रेक्षक तारों को क्षितिज से लम्बवत् उठते देखता है, तो वह अवस्थित होता है
- विषुवत रेखा पर
- दक्षिण ध्रुव पर
- कर्क रेखा पर
- उत्तरी ध्रुव पर
12. तारे का रंग सूचक है
(a) सूर्य से दूरी का
(b) उसकी ज्योति का
(c) उसकी पृथ्वी से दूरी का
(d) उसके ताप का
13. तारों के मध्य दूरी ज्ञात करने की इकाई है
(a) स्टीलर मील
(b) कॉस्मिक किलोमीटर
(c) गैलेक्टिक इकाई
(d) प्रकाश वर्ष
14. वह सीमा, जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं, कहलाती है
(a) चन्द्रशेखर सीमा
(b) एडिंगटन सीमा
(c) हायल–सीमा
(d) फाउलर सीमा
15. हबल अंतरिक्ष टेलीस्कोप ने पहली बार एक दूरस्थ तारे की सतह की छाया भेजी है। तारे का नाम है–
(a) विरगो
(b) बीटलग्यूस
(c) 70 वरजिन्स
(d) बिग डिपर
16. तारों के कारण घटित आकाशीय परिघटना कौन है?
(a) ओजोन छिद्र
(b) कृष्ण विवर
(c) इन्द्रधनुष
(d) धूमकेतु
17. प्रकाश वर्ष‘ इकाई है
(a) समय की
(b) दूरी की
(c) चमकीलापन की
(d) इनमे से कोई नही
18. कथन (A) : कृष्ण छिद्र (BLack Hole) एक ऐसा खगोलीय अस्तित्व है जिसे दूरबीन से देखा नहीं जा सकता।
कारण (R) : कृष्ण छिद्र पर गुरुत्वीय क्षेत्र इतना प्रबल होता है कि यह प्रकाश को भी बच निकलने नहीं देता। उपर्युक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्न में से कौन सही है
कूट :
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R,A की सही व्याख्या करता है।
(b) A तथा R दोनों सही हैं. परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) A सही हैं परंतु R गलत है।
(d) A गलत है परंतु R सही है।
19. एक व्यक्ति काली अंधेरी रात में रेगिस्तान में अकेला खड़ा था। उसे अपने गांव जाना था जो वहां से पूर्व में पांच किलोमीटर की दूरी पर था। उसके पास दिशा–ज्ञान के लिए कोई मंत्र नहीं था, पर उसने धुव तारे को पहचान लिया। अब उसको गांव पहुंचने के लिए निम्नलिखित में से कौन–सा मार्ग अपनाना अधिकतम सुविधाजनक होगा?
(a) ध्रुव तारे की दिशा में चले
(b) ध्रुव तारे से विपरीत दिशा में चले
(c) ध्रुव तारे को अपनी बाईं ओर रखकर चले
(d) ध्रुव तारे को अपनी दाहिनी ओर रखकर चले
20. निम्नलिखित में से कौन अंतरिक्ष शब्दावली से सम्बन्धित नहीं है
(a) टेलीमीटरिंग
(b) भारहीनता
(c) सिसलुनर
(d) बाइट
21. जिस तारामंडल के तारे ध्रुव तारे की ओर संकेत करते हैं, वह है
(a) सप्तऋषि
(b) मृग
(c) वृश्चिक
(d) वृष
22. सौरमंडल में ग्रहों की संख्या है
- 7
- 8
- 12
- 21
23. पृथ्वी स्थित है
(a) शुक्र एवं मंगल के मध्य
(b) मंगल एवं बृहस्पति के मध्य
(c) शुक्र एवं बृहस्पति के मध्य
(d) बुध एवं शुक्र के मध्य
24. निम्नलिखित में से कौन–सा सौरमंडल का भाग नहीं है?
(a) क्षुद्र ग्रह
(b) धूमकेतु
(c) ग्रह
(d) निहारिका
25. हमारे सौर परिवार के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन–सा कथन सही है?
(a) हमारे सौर परिवार के सभी ग्रहों में पृथ्वी सघनतम है।
(b) पृथ्वी के संगठन में मुख्य तत्व सिलिकन है।
(c) सूर्य में सौर परिवार के द्रव्यमान का 75 प्रतिशत अन्तर्विष्ट है।
(d) सूर्य का व्यास पृथ्वी का व्यास का 190 गुना है।
26. यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौरमंडल का केन्द्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है?
(a) न्यूटन
(b) गैलीलियो
(c) पाणिनी
(d) कॉपरनिकस
27. ग्रहों के बारे में निम्न में क्या सत्य है
(a) ये प्रकाशहीन होते हैं किन्तु चमकते नहीं हैं।
(b) ये प्रकाशमान होते हुए भी चमकते हैं।
(c) ये प्रकाशमान होते हैं. किन्तु चमकते नहीं हैं।
(d) ये प्रकाशमान भी हैं और चमकते भी हैं।
28. सूर्य के निकटतम ग्रह
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) पृथ्वी
(d) प्लूटो
29. निम्नलिखित में से कौन–सा ग्रह सौरमंडल का नहीं है?
- बुध
- फ्लोरिडा
- शुक्र
- शनि
30. सूर्य तथा पृथ्वी के मध्य ग्रह है
(a) मंगल एवं बुध
(b) बुध एवं शुक्र
(c) मंगल एवं शुक्र
(d) बृहस्पति एवं शनि
31. ‘गोल्डीलॉक्स जोन (Goldilocks Zone) शब्द निम्नलिखित में से किसके सन्दर्भ में अक्सर समाचारों में देखा जाता है?
(a) पृष्ठ के ऊपर वासयोग्य मंडल की सीमाएं।
(b) पृथ्वी के अन्दर का वह क्षेत्र जिसमें शैल गैस उपलब्ध है ।
(c) बाह्य अन्तरिक्ष में पृथ्वी जैसे ग्रहों की खोज।
(d) मूल्यवान धातुओं से युक्त उल्कापिंडों (मीटिओराइट्स ) की खोज।
32. हाइड्रोजन, हीलियम तथा मीथेन प्रमुख गैसों हैं जो विद्यमान होती हैं
(a) यूरेनस, नेपच्यून तथा प्लूटो पर
(b) बृहस्पति, शनि तथा मंगल पर
(c) यूरेनस, नेपच्यून तथा शुक्र पर
(d) मंगल तथा शुक्र पर
Download More Geography MCQs PDF
- Posts not found