1000+ World Geography Part 02 Gk
01.. पृथ्वी तक पहुंचने के लिए सूर्य से चला प्रकाश समय लेता है लगभग
(a) 2 मिनट
(b) 8 मिनट
(c) 4 मिनट
(d) 16 मिनट
02. पृथ्वी के तरल अभ्यन्तर से भिन्न चन्द्रमा का अभ्यन्तर है–
(a) प्लाज्मा
(b) श्यान द्रव
(c) वाष्पशील गैस
(d) ठोस
03. निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले यह कहा था के पृथ्वी गोलाकार है?
(a) अरस्तू
(c) टॉलमी
(b) कॉपरनिक्स
(d) स्ट्राबो
04. अपने परिक्रमा–पथ में पृथ्वी लगभग किस माध्य वेग से सूर्य का चक्कर लगाती है?
(a) 20 किमी/सेंकड
(b) 30 किमी/सेंकड
(c) 40 किमी/सेंकड
(d) 50 किमी/सेंकड
05. जब दिन और रात की अवधि बराबर होती है, तो सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं
(a) उत्तरी घुव पर
(b) भूमध्य रेखा पर
(c) दक्षिणी ध्रुव पर
(d) कर्क रेखा पर
06. एक जीवधारी के रूप में पृथ्वी का वैज्ञानिक नाम है
(a) गाय
(b) ग्रीन प्लैनेट
(c) सीता
(d) हरमीज
07. पृथ्वी के पृष्ठ पर किसी विशेष बिन्दु पर विचार कीजिए (उदाहरणार्थ दिल्ली शहर) दिन में (उदाहरणार्थ दोपहर बारह बजे) वहां का तापमान सर्दियों की अपेक्षा गर्मियों में सामान्यतः अधिक होगा क्योंकि
(a) सर्दियों की अपेक्षा गर्मियों में पृथ्वी सूर्य से अधिक निकट होती है।
(b) पृथ्वी पर गिरने वाली सूर्य की किरणें सर्दी में पृथ्वी के पृष्ठ की दिशा में अधिक झुकी होती हैं।
(c) वायुमण्डलीय अवक्षेपण से जल का वाष्पन केवल सर्दी में होता है।
(d) सर्दी में पृथ्वी का अक्ष सूर्य की दिशा में अधिक आनत होता है।
08. पृथ्वी पर मरुभूमि होने की संभावना
(a) शून्य अंश अक्षांश के पास
(c) 50° अक्षांश के पास है
(b) 23° अक्षांश के पास
(d) 70 अक्षांश के पास
09. पृथ्वी का व्यास है–
(a) 8,000 किमी.
(b) 1,00,000 किमी.
(c) 12800 किमी.
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
10. दिन–रात जिस कारण होते हैं, वह है–
(a) भू–परिक्रमण
(b) भू–परिभ्रमण
(c) पृथ्वी के अक्ष के झुकाव
(d) चन्द्रमा के परिक्रमण
11. पृथ्वी अपने अक्ष पर झुकी है
(a) 231/20
(b) 661/20
(c) 331/20
(d) 421/20
12. अगर सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी एक–चौथाई कम हो जाए. तो सबसे अधिक संभावना किस बात की होती
(a) पृथ्वी सूर्य में गिर जाएगी।
(b) पृथ्वी जलकर भस्म हो जाएगी।
(c) हमारे वर्ष की अवधि कम हो जाएगी।
(d) पृथ्वी अंतरिक्ष में उड़ जाएगी।
13. पृथ्वी का निकटतम ग्रह कौन–सा है?
(a) शुक्र
(c) मंगल
(b) बुध
(d) बृहस्पति
15. भूपर्पटी में बहुतायत से पाया जाने वाला रासायनिक तत्व है–
(a) ऑक्सीजन
(b) लोहा
(c) एल्युमीनियम
(d) सिलिकॉन
16. मौसम परिवर्तन पृथ्वी की गति की किस विशिष्टता से होता है?
(a) सूर्य के चारो ओर परिक्रमा
(b) धुरी पर 231/20 अंश का झुकाव
(c) ऊपर बताए(a) व (b) का सम्मिलित प्रभाव
(d) अपनी धुरी पर घूमना
17. पृथ्वी की परिक्रमण धुरी (ध्रुवीय धुरी) सदा झुकी होती है?
(c) दीर्घवृत्तीय धुरी से 24.5° पर
(d) दीर्घवृत्तीय धुरी से 23.5° पर
(a) दीर्घवृत्तीय धुरी से 23.00 पर
(b) दीर्घवृत्तीय धुरी से 23.19 पर
18. निम्नलिखित में से कौन–सा एक तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है?
(a) धुव तारा
(b) अल्फा सेंटारी
(c) लुब्धक
(d) सूर्य
19. मौसम बदलने का क्या कारण है?
(a) पृथ्वी का अपनी धुरी पर घूमना (चक्कर लगाना) एवं सूर्य के चारों ओर घूमना (चक्कर लगाना)।
(b) पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाना ।
(c) पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाना व अपने अक्ष पर झुका होना।
(d) पृथ्वी का अपनी धुरी पर चक्कर लगाना व अपने अक्ष पर झुका होना।
20. पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करने में लगते हैं,लगभग-
(a) 365 दिन
(b) 365.25 दिन
(c) 365 75 दिन
(d) 365.50 दिन
21. पृथ्वी ग्रह की संरचना में, प्रवर (मैंटल) के नीचे, क्रोड (Core) निम्नलिखित में से किस एक से बना है?
(a) एल्यूमीनियम
(b) लौह
(c) क्रोमियम
(d) सिलिकॉन
22. पृथ्वी के परित : घूमने वाले कृत्रिम उपग्रह से बाहर गिराई गई गेंद
(a) पृथ्वी पर गिरेगी।
(b) चन्द्रमा पर चली जाएगी।
(c) सूर्य पर चली जाएगी।
(d) पृथ्वी के परितः उपग्रह के समान आवर्तकाल के साथ उसी के कक्षा में घूमती रहेगी।
23. विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 22 अप्रैल
(b) 07 अप्रैल
(c) 22 मार्च
(d) 07 मार्च
24. किसमें पृथ्वी के अलावा अन्य जीवन की संभावना है क्योंकि वहां का पर्यावरण जीवन के लिए बहुत अनुकूल है
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(d) यूरोपा–बृहस्पति का चन्द्रमा
(d) चन्द्रमा पृथ्वी का चन्द्रमा
25. एक ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुका लगभग पृथ्वी दिन मान और झुकाव के समतुल्य है। सही है
(a) यूरेनस के विषय में
(b) शनि के विषय में
(c) नेप्च्यू न के विषय में
(d) मंगल के विषय में
26. मंगल पर जीवन की उपस्थिति के लिए निम्नलिखित में से कौन–सी एक अवस्था सबसे सुसंगत है?
(a) वायुमण्डलीय संघटन
(b) तापीय अवस्थाएं
(c) बर्फ छत्रकों और हिमशीतित जल की उपस्थिति
(d) ओजोन की उपस्थिति
27. सूर्य के गिर्द एक परिक्रमा के लिए निम्न में से कौन–सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता/लेती है?
(a) पृथ्वी
(b) मंगल
(c) बृहस्पति
(d) शुक्र
28. बृहस्पति ग्रह के चन्द्रमाओं की खोज निम्न में से किस एक वैज्ञानिक ने की थी?
(a) न्यूटन
(b) कैप्लर
(c) गैलीलियो
(d) कॉपरनिकस
29. बृहस्पति का वलय होता है
(a) सिलिकेटों का बना हुआ
(b) बहुत घना एवं अपारदर्शक
(c) अस्तित्वविहीन
(d) उपरोक्त सभी
30. शनि ग्रह
(a) प्लूटो से ठंडा है
(b) नेपच्यून से गर्म है
(c) नेप्च्यून से ठंडा है
(d) ज्यूपिटर से गर्म
31. शनि सूर्य के चारों चक्कर लगाने में
(a) 18.5 वर्ष
(b) 29.5 वर्ष
(c) 36 वर्ष
(d) 84 वर्ष
32. टाइटन सबसे बड़ा चन्द्रमा या उपग्रह है
(a) मंगल का
(b) बृहस्पति का
(c) शुक्र का
(d) शनि का
33. किस ग्रह के चारो ओर वलय हैं–
(a) शनि
(b) बुध
(c) मंगल
(d) पृथ्वी