Biology Most Expected MCQ for All Exams: सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर हम साइंस के सेक्शन बायोलॉजी की कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए है जो आपके आने वाले किसी भी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है अपनी तैयारी को जाँचने लिए क्विज भी दिया गया है
Q1. एक जीव के सम्पूर्ण संजीन (सभी जीनों की समूर्णत)का अनुक्रमण 1996 में पूरा हुआ था वह जीव था |
(a) रंजक हीन मूषक
(b) यीस्ट
(c) मानव
(d) प्लाज्मोडियम वाइवैक्स
ANS [D]
Q2. BMD परीक्षण का पूर्ण रूप क्या है?
(a) बोन मैरो डेंसिटी
(b) बोन मिनरल डेंसिटी
(c) बोन मैरो डैफिसियेंसी
(c) बोन मैरो डिफरेन्शियेशन
ANS [B]
Q3. रक्त कैंसर (ल्यूकीमिया) बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयोग किए जाने वाला रेडियो समस्थानिक है:
(a) आयोडिन-131
(b) सोडियम-24
(c) फॉस्फोरस-32
(d) कोबाल्ट-60
ANS [C]
04.कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है–
(a) अल्फा किरणे
(b) बीटा किरणें
(c) गामा किरणें
(d) एक्स किरणें
ANS [C]
Q5. शरीर के जोड़ो गठिया रोग (आर्थराइटिस) निम्नलिखित में से किसके जमाव से होता है?
(a) यूरिया
(b) यूरिक अम्ल
(c) एल्बुमिन
(d) कोलेस्ट्रॉल
ANS [B]
Q6. BMD परीक्षण किया जाता है पहचान करने के लिए– –
(a) डेंगू को
(b) मलेरिया को
(c) ऑस्टियोपोरोसिस को
(d) एड्स को
ANS [B]
Q7. अधिरक्तस्राव है–
(a) एक जीवाणु–घटित रोग
(b) एक विषाणु–घटित रोग
(c) एक प्रदूषण-घटित रोग
(d) एक – आनुवंशिक विकार
ANS [D]
Q8. मलेरिया के संबंध में कौन–सा कथन सत्य नही है–
(a) यह परोपजीवी कीट (Insect parasite) द्वारा पैदा की जाने वाली बीमारी है।
(b) यह मच्छरों द्वारा फैलाई जाती है।
(c) यह दलदली क्षेत्रों में अधिकतर होती है।
(d) इसके इलाज में क्लोरोक्विन का उपयोग होता है।
ANS [A]
Q9. मिलावटी सरसों के तेल में पके भोजन को खाने वाले लोगों में होने वाली खतरनाक ड्राप्सी‘ का कारण निम्न में से कौन–सा एक नहीं हो सकता है।
(a) आर्जीमोन तेल मिलावट
(b) सरसों के तेल के सायनाइड अंश
(c) धान की भूसी की तेल मिलावट
(d) उजला रंग करने वाली मिलावट
ANS [C]
Read More Biology Most Expected MCQ pdf
10. ओंकोजीन संबंधित है।
(a) तपेदिक से
(b) पीलिया से
(c) कर्क रोग से
(d) आंत्रज्वर से
ANS [C]
11. जो मनुष्य यह नहीं समझ पाता कि कब उसे भोजन करना रोक देना चाहिए. वह पीड़ित है–
(a) बुलीमिया से
(b) मधुमेह से
(c) एनोरेक्सिया नया से
(d) अतिअम्लता से
ANS [A]
12. तीवता एवं प्रयुक्तता के आधार पर निम्नलिखित में से कौन–सा कर्क रोग उत्पन्न कर सकता है तथा उसका उपचार भी करता है?
(a) तम्बाकू
(b) एल्कोहॉल
(c) आयनीय विकिरण
(d) पराबैंगनी किरणे
ANS [C]
13. भारत में मलेरिया के 65% रोगियों के लिए निम्नलिखित में कौन परजीदी उत्तरदायी है?
(a) पी. मेलेरी
(b) पी. वाइवैक्स
(c) पी. फाल्सीपेरम
(d) पी. ओवेल
ANS [C]
14. हीमोफीलिया एक आनुवंशिक रोग है जिसका वहन
(a) स्त्रियां करती हैं और प्रकट भी स्त्रियों में होता है।
(b) स्त्रियां करती हैं और जो प्रकट पुरुषों में होता है।
(c) पुरुष करते हैं और जो प्रकट स्त्रियों में होता है।
(d) पुरुष करते हैं और प्रकट पुरुषों में होता है।
ANS [B]
15. भोजन विषाक्तता का कारण होता है |
(a) ई.कोलाई
(b) सैल्मोनेला बैसिलाई
(c) स्यूडोमोनास
(d) कैन्डिडा
ANS [B]
16. निम्न में से कौन आनुवंशिक अव्यवस्था नहीं है?
(a) डाउन सिंड्रोम
(b) हीमोफिलिया
(c) इरिटेबल बाउल–सिंड्रोम
(d) दात्र–कोशिका अरक्तता
ANS [C]
17. अल्जाइमर (Alzheimer) रोग में मानव शरीर का कौन–सा अंग प्रभावित होता है?
(a) कान
(b) मस्तिष्क
(c) आँख
(d) पेट
ANS [B]
18. टिटनेस नामक रोग निम्न नाम से जाना जाता है:
(a) गैंग्रीन
(b) सिंगल्स
(c) लॉक्जा
(d) काली खांसी
ANS [C]
19. जैविक रूप से संश्लेषित नैनो कणों का उपयोग एक नई पारिस्थितिकी मित्र तकनीक है, जिसकी कैंसर उपचार में बड़ी संभावनाएं हैं। इस तकनीक में एक पौधे के निचोड़ का उपयोग करते है। यह पौधा है:
(a) मदार
(b) पार्थीनियम
(c) धान
(d) लेमन ग्रास
ANS [B]
20. निम्नलिखित रोगों में कौन टाइगर मच्छरों द्वारा संचालित नहीं होता है?
(a) पीत ज्वर
(b) डेंगू
(c) चिकनगुनिया
(d) जापानी एनसेफेलाइटिस
ANS [B]
Leave a comment