Daily Current Affairs Updates 28 April 2020 सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 28 अप्रैल की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !
1. हाल ही में किस देश ने कोड़े मारने ( flogging) को भी समाप्त कर दिया है ?
उत्तर। सऊदी अरब
सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुलअजीज अल-सऊद ने नाबालिगों द्वारा किए गए अपराधों के लिए मौत की सजा को समाप्त कर दिया है। नए आदेश में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति जिसे अपराध के लिए मौत की सजा मिली है और वह नाबालिग है, तो उसे अब फांसी की सज़ा नहीं दी जायेगी। इससे पहले, सउदी अरब ने सजा के रूप में कोड़े मारने ( flogging) को भी समाप्त कर दिया था, जिसे जेल के समय, जुर्माना या सामुदायिक सेवा से बदल दिया जाएगा।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य:
सऊदी अरब की राजधानी: रियाद;
मुद्रा: सऊदी रियाल
2. किस राज्य सरकार ने दवाओं की होम डिलीवरी देने के लिए ‘धनवंतरी’ योजना की शुरुआत की है ?
उत्तर। असम सरकार
असम सरकार ने दवाओं की होम डिलीवरी देने के लिए “धन्वंतरी” नामक नई योजना की शुरूआत की है। इस योजना के अंतर्गत मरीज मोबाइल के जरिए अपनी दवा का पचा॔ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भेज कर सूचित कर सकेंगे जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि यह दवाए उन तक जल्द पहुंचाई जाए, यदि वे उपलब्ध नि: शुल्क दवाओं की सूची में नही है। इस समय पर यह किसी भी राज्य सरकार द्वारा शुरू गया सबसे बड़ा डिलीवरी कार्यक्रम है।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
असम की राजधानी: दिसपुर;
असम के सीएम: सर्बानंद सोनोवाल.
असम के राज्यपाल: जगदीश मुखी.
3. कहाँ पर COVID-19 रोगियों की सेवा के लिए “KARMI-Bot” रोबोट को तैनात किया गया ?
उत्तर। केरल में
केरल के एर्नाकुलम में स्थित सरकारी अस्पताल ने COVID-19 मरीजों की सेवा के लिए ‘KARMI-Bot’ नामक एक रोबोट को तैनात किया है। इस रोबोट का इस्तेमाल मेडिकल कॉलेज के COVID-19 आइसोलेशन वार्ड में रखे गए मरीजों की सहायता के लिए किया जाएगा।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
केरल की राजधानी: तिरुवनन्तपुरम;
केरल के सीएम: पिनाराई विजयन.
केरल के राज्यपाल: आरिफ मोहम्मद खान.
Download More Current Affairs PDF
4. किस राज्य सरकार ने राज्य में लोगों के इकठ्ठा होने पर 30 जून तक प्रतिबंध लगाया है ?
उत्तर। उत्तर प्रदेश सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार ने COVID-19 महामारी के मद्देनजर 30 जून 2020 तक सभी जगहों पर लोगो के इकठ्ठा होने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। यह निर्णय राज्य सरकार ने COVID -19 परिस्थिति को लेकर राज्य की 11 समितियों के अध्यक्षों के साथ हुई मुख्यमंत्री की बैठक के दौरान लिया है।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री: योगी आदित्यनाथ.
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल.
5. कीस राज्य की सरकार ने महिलाओं के लिए “जीवन शक्ति योजना” की शुरुआत की ?
उत्तर। मध्य प्रदेश सरकार
मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए “जीवन शक्ति योजना” शुरू की है। इस योजना के तहत, शहरी क्षेत्रों की महिलाएं घर पर मास्क बनाकर कमा सकती हैं। सरकार उन्हें प्रति मास्क 11 रुपये का भुगतान करेगी।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य:
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान।
मध्य प्रदेश के राज्यपाल: लाल जी टंडन।
बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मध्य भारतीय राज्य मध्य प्रदेश में है। यह बायोडायवर्सिटी पार्क शाही बंगाल के बाघों की बड़ी आबादी के लिए जाना जाता है, विशेष रूप से केंद्रीय ताला क्षेत्र में.
6. Mutual Fund कंपनियों को RBI कितना करोड़ रु. देगा ?
उत्तर। 50000 करोड़
COVID 19 के चलते है देश की अर्थ व्यवस्था में सुस्त पड़ती जा रही है. हाल में ही पूंजी बाजार में अस्थिरता के कारण म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में Liquidity का संकट मंडरा रहा था, जिसके चलते देश की अग्रणी म्यूचुअल फंड हाउस फ्रैंकलिन टेंपलटन इंडिया द्वारा 6 डेट फंड स्कीम बंद कर दी गई. जिससे म्यूचुअल फंड निवेशकों में घबराहट का माहौल था. इस संकट को कम करने के लिए RBI ने सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने म्यूचुअल फंड कंपनियों को 50000 करोड़ रुपए दिए जाने की घोषणा की है. यह सहयोग तरलता को बनाये रखने के लिए दिया जा रहा है.
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य:
RBI के 25 वें गवर्नर: शक्तिकांता दास;
मुख्यालय: मुंबई;
स्थापित: 1 अप्रैल 1935, कोलकाता।
7. किस कॉलेज ने COVID-19 अनुसंधान के लिए “विलोकना” सर्च इंजन को विकसित किया है
उत्तर केरल के IIITM
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान- केरल (Indian Institute of Information Technology and Management-K) ने एक AI अर्थ-संबंधी (Semantic) सर्च इंजन ‘विलोकना’ विकसित किया है, जिसका संस्कृत अर्थ ‘खोजना’ है।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान- केरल (IIITM-K) की स्थापना: 2000.
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान- केरल (IIITM-K) निदेशक: साजी गोपीनाथ.
8. सना मीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया वो किस देश के क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान थे ?
उत्तर पाकिस्तान की पूर्व कप्तान
पाकिस्तान की पूर्व महिला कप्तान सना मीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 226 अंतर्राष्ट्रीय मैचों खेले, जिसमें 2009 से 2017 तक कप्तान के रूप में खेले 137 मैच शामिल है।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री: इमरान खान
पाकिस्तान के राष्ट्रपति: आरिफ अल्वी
पाकिस्तान की राजधानी: इस्लामाबाद.
9. रोनोजॉय ‘रॉनी’ रॉय का निधन हो गया वो कौन थे ?
उत्तर प्रसिद्ध फोटो जर्नलिस्ट
जाने-माने स्पोर्ट्स फोटो जर्नलिस्ट रोनोजॉय ‘रॉनी’ रॉय का निधन। उन्हें खेल जगत में ‘रॉनी’ नाम से जाना जाता था, जो 1990 के दशक से बंगाली दैनिक आजकल से जुड़े हुए थे और उन्होंने ही पिछले साल इंग्लैंड में हुए ICC विश्व कप को कवर किया था।
10. देवानंद कोंवर का निधन हो गया वो कौन थे ?
उत्तर बिहार और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल
अनुभवी राजनीतिज्ञ व बिहार, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल, देवानंद कोंवर का निधन हो गया है। वह 24 जुलाई, 2009 से 8 मार्च, 2013 तक बिहार के राज्यपाल रहे। उन्होंने 25 मार्च, 2013 और 29 जून, 2014 से त्रिपुरा के राज्यपाल के रूप में कार्य किया। इसके अलावा, उन्होंने दिसंबर 2009 से जनवरी 2010 तक पश्चिम बंगाल राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) के रूप में भी कार्य किया।
Leave a comment