[ Weekly current Affairs ] करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 15 मार्च से 20 मार्च 2021 तक

0
308

Current Affairs One Liner in Hindi 2021 PDF

weekly current affairs one liner:- सरकारी परीक्षाओं में करंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। इस खंड में आप आसानी से अच्छा स्कोर कर सकते हैं क्योंकि इन प्रश्नों का उत्तर हम बहुत ही कम समय में दे सकते हैं। किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए पाठ्यक्रम के सभी विषयों में पकड़ बनानी आवश्यक है। CURRENT AFFAIRS
Advertisement
 मुख्य रूप से आईबीपीएस पीओ, आईबीपीएस एसओ, एसएससी सीजीएल, एसएससी सीएचएसएल, रेलवे परीक्षा में पूछा जाता है। हिंदी माध्यम से तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए यहाँ बैंकर्सअड्डा करंट अफेयर्स हिंदी( CURRENT AFFAIRS in hindi) में उपलब्ध करवाता है। जिससे आपको प्रश्नों को समझने में समस्या न हो।
उम्मीदवार सभी बैंकर्स परीक्षाओं में सफल हों, इसलिए GK TRENDING सभी विषयों पर ध्यान केन्द्रित करता है। उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए Gk Trending करंट अफेयर्स वन लाइनर उपलब्ध करते हैं। इसे हम सप्ताह में एक बार Weekly One-Liners Current Affairs(वीकली वन लाइनर करंट अफेयर्स) के नाम से अपलोड करते है, जिसमें पूरे सप्ताह के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को एक साथ संकलित किया जाता है, साथ ही 15 दिनों में एक बार( महीने में 2 भागों में) Most Important One-Liners Current Affairs Question’s( मोस्ट इम्पोर्टेन्ट वन लाइनर करंट अफेयर्स) के नाम से अपलोड करते हैं, जिसमें 15 दिनों के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को एक साथ संकलित किया जाता है। जिससे आप आसानी से 7 दिनों में और 15 दिनों में नए करंट अफेयर्स से अपडेट हो सकते हैं। आगामी परीक्षाओं जैसे IBPS, SBI, SSC CGL, SSC CHSL, Railway Exams आदि में सफल होने के लिए One-Liners Current Affairs(वन लाइनर करंट अफेयर्स) जरूर पढ़ें।

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 15 मार्च से 20 मार्च 2021 तक

• हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री ने सूचित किया है कि जम्मू-कश्मीर में जिस नदी पर विश्व का सबसे ऊँचा रेल पुल अपने निर्माण के अंतिम चरण में है- चिनाब नदी

• पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या ने अपने जिस पड़ोसी देश के साथ समुद्री सीमा विवाद पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) की कार्यवाही में भाग लेने से इनकार कर दिया है- सोमालिया

• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में जिस बैंक पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- एसबीआई

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16 मार्च 2021 को भारत और जिस देश के बीच खेल और युवा मामलों में सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर अपनी स्वीकृति दे दी है- मालदीव

• हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति जॉन मैगुफुली का 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- तंजानिया

• हाल ही में जिसे ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड’ का चेयरमैन बनाया गया- डॉ. हर्षवर्धन

• वह देश जिसने दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर फार्म बनाने की घोषणा की है- सिंगापुर

• हाल ही में जिस राज्य के नर्मदा ज़िले के केवडिया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ’ (वर्ष 2018 में उद्घाटन से अब तक) को देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या 50 लाख से अधिक हो चुकी है- गुजरात

• राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 16 मार्च

• वह देश जिसके वैज्ञानिकों ने हाल ही में बैकल झील के अंदर एक बड़ा स्पेस टेलिस्कोप लगाया है- रूस

• विश्व बैंक ने बांग्लादेश की मदद के लिए जितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की मंजूरी दी है- 200 मिलियन

• वर्ल्ड स्लीप डे जिस दिन मनाया जाता है- मार्च महीने में तीसरे शुक्रवार

• जिस पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी को वर्ष 2020 के एसजेए ब्रिटिश स्पोर्ट्स जर्नलिज्म अवार्ड से सम्मानित किया गया है- माइकल होल्डिंग

• विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 15 मार्च

• हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिस राज्य से यात्री बस परिवहन बंद करने का फैसला किया- महाराष्ट्र

• हाल ही में जिस देश के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने चुनाव में लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है- नीदरलैंड

• हाल ही में वनवासी समागम का आयोजन जिस राज्य में किया गया- उत्तर प्रदेश

• हाल ही में गृह मंत्रालय ने नगालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और जिस राज्य को म्याँमार से भारत में अवैध अंतर्वाह की जाँच करने का निर्देश दिया है- अरुणाचल प्रदेश

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने राज्य के ठंडे रेगिस्तानी इलाकों में सीबकथॉर्न के पौधों को लगाने का फैसला किया है- हिमाचल प्रदेश

• रूस और जिस देश ने चंद्र अनुसंधान स्टेशन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये- चीन

Advertisement

• संसदीय समिति ने सरकार से पॉक्सो एक्ट के तहत किशोर की उम्र 18 से घटाकर जितने वर्ष करने की सिफारिश की है- 16 वर्ष

• जिसने पटियाला में चल रहे 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीत लिया है- धनलक्ष्मी

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिस प्रमुख सलाहकार ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- पीके सिन्हा

• विश्व वायु गुणवत्ता 2020 की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में सबसे प्रदूषित राजधानी जो बन गयी है- दिल्ली

• भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर जो बन गए हैं- युजवेंद्र चहल

• जम्मू और कश्मीर प्रशासनिक परिषद ने आवास और शहरी विकास विभाग के जितने लाख रुपये तक के ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- 2 लाख रुपये

• अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक के रूप में जिसने पदभार ग्रहण किया- अजय माथुर

• जिस राज्य में ‘कालानमक चावल महोत्सव’ आयोजित किया जायेगा- उत्तर प्रदेश

• उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने प्रवासी मजदूरों की मदद हेतु जिस ऐप को लॉन्च किया है- मेरा राशन ऐप

• भारतीय क्रिकेट टीम के जिस पूर्व कप्तान को भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल किया गया- कपिल देव

• वह देश जो यूएई को पीछे छोड़कर भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता देश बन गया है- अमेरिका

• भारत की जिस अंतरराष्ट्रीय महिला तलवारबाज ने इस साल 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है- भवानी देवी

• वह भारतीय क्रिकेटर जो अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 3 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं- विराट कोहली

• स्विट्जरलैंड के बाद अब जिस देश ने बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है- श्रीलंका

• झारखंड कैबिनेट ने स्थानीय लोगों के लिये निजी क्षेत्र की इकाइयों में जितने प्रतिशत नौकरियों को आरक्षित करने संबंधी रोज़गार नीति को मंज़ूरी दी है -75 प्रतिशत

• जापान और जिस देश ने भूरे कोयले से हाइड्रोजन का उत्पादन शुरू किया है- ऑस्ट्रेलिया

• जिस पुरस्कार से सम्मानित जाने-माने चित्रकार लक्ष्मण पाई का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- पद्म भूषण पुरस्कार

• जो भारतीय महिला क्रिकेटर वनडे क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बन गयीं हैं- मिताली राज

• विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जिस अमेरिकी दवा कंपनी की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है- जॉनसन एंड जॉनसन

• जिस राज्य सरकार ने पिछले 10 वर्षों में सड़क किनारे बसाये सभी धार्मिक स्थलों को हटाने का निर्देश दिया है- उत्तर प्रदेश

Advertisement

Read More Weekly Current Affairs

Join Telegram :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here