Current Affairs One Liner in Hindi 2021 PDF
करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 15 मार्च से 20 मार्च 2021 तक
• हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री ने सूचित किया है कि जम्मू-कश्मीर में जिस नदी पर विश्व का सबसे ऊँचा रेल पुल अपने निर्माण के अंतिम चरण में है- चिनाब नदी
• पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या ने अपने जिस पड़ोसी देश के साथ समुद्री सीमा विवाद पर अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) की कार्यवाही में भाग लेने से इनकार कर दिया है- सोमालिया
• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में जिस बैंक पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- एसबीआई
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16 मार्च 2021 को भारत और जिस देश के बीच खेल और युवा मामलों में सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर अपनी स्वीकृति दे दी है- मालदीव
• हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति जॉन मैगुफुली का 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- तंजानिया
• हाल ही में जिसे ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड’ का चेयरमैन बनाया गया- डॉ. हर्षवर्धन
• वह देश जिसने दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर फार्म बनाने की घोषणा की है- सिंगापुर
• हाल ही में जिस राज्य के नर्मदा ज़िले के केवडिया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ’ (वर्ष 2018 में उद्घाटन से अब तक) को देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या 50 लाख से अधिक हो चुकी है- गुजरात
• राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 16 मार्च
• वह देश जिसके वैज्ञानिकों ने हाल ही में बैकल झील के अंदर एक बड़ा स्पेस टेलिस्कोप लगाया है- रूस
• विश्व बैंक ने बांग्लादेश की मदद के लिए जितने मिलियन अमेरिकी डॉलर की मंजूरी दी है- 200 मिलियन
• वर्ल्ड स्लीप डे जिस दिन मनाया जाता है- मार्च महीने में तीसरे शुक्रवार
• जिस पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी को वर्ष 2020 के एसजेए ब्रिटिश स्पोर्ट्स जर्नलिज्म अवार्ड से सम्मानित किया गया है- माइकल होल्डिंग
• विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 15 मार्च
• हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिस राज्य से यात्री बस परिवहन बंद करने का फैसला किया- महाराष्ट्र
• हाल ही में जिस देश के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने चुनाव में लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है- नीदरलैंड
• हाल ही में वनवासी समागम का आयोजन जिस राज्य में किया गया- उत्तर प्रदेश
• हाल ही में गृह मंत्रालय ने नगालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और जिस राज्य को म्याँमार से भारत में अवैध अंतर्वाह की जाँच करने का निर्देश दिया है- अरुणाचल प्रदेश
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने राज्य के ठंडे रेगिस्तानी इलाकों में सीबकथॉर्न के पौधों को लगाने का फैसला किया है- हिमाचल प्रदेश
• रूस और जिस देश ने चंद्र अनुसंधान स्टेशन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये- चीन
• संसदीय समिति ने सरकार से पॉक्सो एक्ट के तहत किशोर की उम्र 18 से घटाकर जितने वर्ष करने की सिफारिश की है- 16 वर्ष
• जिसने पटियाला में चल रहे 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीत लिया है- धनलक्ष्मी
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिस प्रमुख सलाहकार ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- पीके सिन्हा
• विश्व वायु गुणवत्ता 2020 की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में सबसे प्रदूषित राजधानी जो बन गयी है- दिल्ली
• भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर जो बन गए हैं- युजवेंद्र चहल
• जम्मू और कश्मीर प्रशासनिक परिषद ने आवास और शहरी विकास विभाग के जितने लाख रुपये तक के ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- 2 लाख रुपये
• अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक के रूप में जिसने पदभार ग्रहण किया- अजय माथुर
• जिस राज्य में ‘कालानमक चावल महोत्सव’ आयोजित किया जायेगा- उत्तर प्रदेश
• उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने प्रवासी मजदूरों की मदद हेतु जिस ऐप को लॉन्च किया है- मेरा राशन ऐप
• भारतीय क्रिकेट टीम के जिस पूर्व कप्तान को भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल किया गया- कपिल देव
• वह देश जो यूएई को पीछे छोड़कर भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता देश बन गया है- अमेरिका
• भारत की जिस अंतरराष्ट्रीय महिला तलवारबाज ने इस साल 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है- भवानी देवी
• वह भारतीय क्रिकेटर जो अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 3 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं- विराट कोहली
• स्विट्जरलैंड के बाद अब जिस देश ने बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है- श्रीलंका
• झारखंड कैबिनेट ने स्थानीय लोगों के लिये निजी क्षेत्र की इकाइयों में जितने प्रतिशत नौकरियों को आरक्षित करने संबंधी रोज़गार नीति को मंज़ूरी दी है -75 प्रतिशत
• जापान और जिस देश ने भूरे कोयले से हाइड्रोजन का उत्पादन शुरू किया है- ऑस्ट्रेलिया
• जिस पुरस्कार से सम्मानित जाने-माने चित्रकार लक्ष्मण पाई का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- पद्म भूषण पुरस्कार
• जो भारतीय महिला क्रिकेटर वनडे क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बन गयीं हैं- मिताली राज
• विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जिस अमेरिकी दवा कंपनी की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है- जॉनसन एंड जॉनसन
• जिस राज्य सरकार ने पिछले 10 वर्षों में सड़क किनारे बसाये सभी धार्मिक स्थलों को हटाने का निर्देश दिया है- उत्तर प्रदेश
Read More Weekly Current Affairs
- Weekly Current Affairs From [ 1- 7 September 2021 ]
- Top weekly Current Affairs Online Liner [ 4 – 11 September 2021 ]
- Weekly Current Affairs One Liner – (29th Aug to 4th Sep)
- Weekly Current Affairs From 9th July to 16th July 2021
- 1st to 8th July 2021 Weekly Current Affairs PDF
- Top 50 Weekly Current Affairs from 17th June to 24th June 2021
- [ Weekly current Affairs ] करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 15 मार्च से 20 मार्च 2021 तक
- Weekly Current Affairs PDF | 01th October to 7th of October 2020
- 15 September to 22 September 2020 Weekly Current Affairs PDF
- Weekly Current Affairs MCQs | 08th September to 10th of September 2020
Leave a comment