Polity MCQs [ शासन प्रणाली से सम्बंधित प्रश्न ]

0
663

शासन प्रणाली

01. ‘कल्याणकारी राज्य’ (Welfare State) का उद्देश्य है 

(a) अधिकतम संख्या का अधिकतम कल्याण सुनिश्चित करना

(b) कमजोर वर्गों के कल्याण का प्रबंध करना।

(c) सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


02. भारतीय संविधान के वृहद होने के कारण है

(a) इसमें अनेक संविधानों के अनुभव समाविष्ट हैं। 

(b) इसमें विस्तृत प्रशासकीय प्रावधान है

(c) यह एक बड़े देश के शासन से संबंधित है।

Advertisement

(d) यह संघ तथा राज्य सरकारों का संविधान है।


03. भारत में राजनैतिक सत्ता का प्रमुख स्त्रोत कौन है ?

(a) जनता

(b) संविधान

(c) संसद

(d) राष्ट्रपति 


04. भारतीय संविधान कैसा है ?

(a) कठोर 

(b) लचीला

(c) न ही कठोर न ही लचीला

Advertisement

(d) अंशतः कठोर और अंशतः लचीला


05. निम्नलिखित में कौन सा राज्य का सबसे महत्त्वपूर्ण तत्व है ?

(a) ध्वज

(b) संप्रभुता

(c) राजधानी

(d) शासनाध्यक्ष


06. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है ?

(a) भारतीय संविधान अध्यक्षात्मक है।

(b) भारत एक नाममात्र का राजतंत्र हैं।

(c) भारत एक कुलीन तंत्र है 

(d) भारत एक संसदात्मक प्रजातंत्र है



07. भारतीय संविधान में किस प्रकार की शासन प्रणाली की व्यवस्था की गई है ?

(a) लोकतंत्रात्मक

(b) अध्यक्षात्मक

(c) संसदात्मक

(d) अर्द्ध-लोकतंत्रात्मक


08. निम्नांकित में से कौन एक अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली का आधारभूत तत्व है ?

(a) संविधान की कठोरता

(b) एकल कार्यपालिका 

Advertisement

(c) व्यवस्थापिका की सर्वोच्चता

(d) अवशिष्ट अधिकार राज्यों के पास होना


09. निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है ?

(a) संसदात्मक सरकार

(b) अध्यक्षात्मक सरकार

(c) स्वतंत्र न्यायपालिका 

(d) संघात्मक सरकार 


10. निम्नलिखित में से किनसे विनिर्धारित होता है कि भारत का संविधान परिसंघीय है ? 

(a) संविधान लिखित और अनम्य है

(b) न्यायपालिका स्वतंत्र है 

(c) अवशिष्ट शक्तियों का केंद्र में निहित होना

(d) केंद्र और राज्यों के बीच शक्तियों का वितर


11. भारत में संसदीय प्रणाली की सरकार है, क्योंकि 

(a) लोक सभा जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित होती है

(b) संसद, संविधान का संशोधन कर सकती है। 

(c) राज्य सभा को भंग नहीं किया जा सकता

(d) मंत्रिपरिषद, लोक सभा के प्रति उत्तरदायी है।


12. निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली की विशेषता है / हैं 

(a) कार्यकारिणी का प्रमुख राष्ट्रपति होता है।

Advertisement

(b) राष्ट्रपति अपने मंत्रिपरिषद का चयन स्वयं करता है। 

(c) राष्ट्रपति व्यवस्थापिका को भंग नहीं कर सकता है।

(d) ऊपर वर्णित सभी तथ्य सही हैं।


13. भारत की संसदीय शासन प्रणाली एवं ब्रिटेन की संसदीय शासन प्रणाली में अंतर का बिंदु निम्नलिखित में से कौन है ?

(a) सामूहिक उत्तरदायित्व 

(b) न्यायिक समीक्षा

(c) द्वि-सदनात्मक व्यवस्थापिका 

(d) वास्तविक एवं नाममात्र की कार्यपालिका


14. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता भारतीय राजतंत्र की नहीं है ? 

(a) एक संविधान संगत सरकार 

(b) लोकतांत्रिक सरकार

(c) विधि का शासन

(d) सत्तावादी सरकार




15. भारत में प्रजातंत्र इस तथ्य पर आधारित है कि

(a) संविधान लिखित है

(b) यहाँ मौलिक अधिकार प्रदान किए गए है

(c) जनता को सरकारों को चुनने तथा बदलने का अधिकार 

(d) यहां राज्य के नीति निदेशक तत्व है


16. संसदात्मक शासन व्यवस्था में

Advertisement

(a) न्यायपालिका का कार्यपालिका पर नियंत्रण होता है। 

(b) कार्यपालिका का न्यायपालिका पर नियंत्रण होता है।

(c) कार्यपालिका का विधायिका पर नियंत्रण होता है।

(d) विधायिका का कार्यपालिका पर नियंत्रण होता है। 


17. निम्न में से कौन एक भारत के संविधान का संघीय लक्षण नहीं है ?

(a) केंद्र तथा राज्यों के बीच शक्ति का बंटवारा

(b) पूर्ण रूप से लिखित संविधान 

(c) एकहरी नागरिकता

(d) स्वतंत्र न्यायपालिका


18. राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियां निहित होती है.

(a) राष्ट्रपति मे

(b) व्यवस्थापिका में

(c) कैबिनेट में

(d) उच्च सदन में


19. किसने कहा था: “भारत अर्थ संघात्मक राज्य है” ?

(a) हेरॉल्ड लास्की

(b) आइवर जेनिंग्स

(c) लार्ड ब्राइस

(d) के. सी. व्हीयर


20. निम्नांकित में से किस एक का कथन है कि संविधान को संघात्मकता के ढंग ढांचे में नहीं ढाला गया है ?

Advertisement

(a) डी. डी. बसु

(b) बी. आर. अम्बेडकर

(c) के. एम. मुंशी

(d) ए. के. अय्यर


21. भारतीय संविधान के विषय में निम्नलिखित कथन निम्न में से किसका है ? “भारतीय संविधान अधिक कठोर तथा अधिक लचीले के मध्य एक अच्छा संतुलन स्थापित करता है।” 

(a) बी. आर. अम्बेडकर

(b) एलेक्जेंड्रोबिक्स

(c) एम. पी. पायली

(d) के. सी. व्हीयर


22. भारतीय संघवाद को सहकारी संघवाद किसने कहा है ?.

(a) जी. आस्टिन

(b) सर आइवर जेनिंग्स

(c) के. सी. डीयर

(d) डी. डी. बसु


23. गणतंत्रीय अवधारणा से संबंधित निम्नांकित में से कौन एक नहीं है ?

(a) एक राज्य जिसमें जनता सर्वोच्च हो

(b) सर्वोच्च शक्ति निर्वाचित प्रधान में निहित हो

(c) सर्वोच्च शक्ति एक राजा के समान (एक ही) व्यक्ति में निहित हो

(d) एक ऐसी सरकार जो जनता द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधियों की हो


24. भारतीय राजनीतिक पद्धति के बारे में निम्न में कौन सही नहीं है ?

Advertisement

(a) धर्मनिरपेक्ष राज्य

(b) संघीय नीति

(c) संसदीय पद्धति की सरकार 

(d) राष्ट्रपतीय पद्धति की सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here