Polity MCQs [ राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धांत से सम्बंधित प्रश्न ]

0
799
polity mcqs

Polity MCQs राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धांत

polity mcqs संविधान कुछ राज्‍य के नीति निर्देशक तत्‍व निर्धारित करता है, यद्यपि ये न्‍यायालय में कानूनन न्‍यायोचित नहीं ठहराए जा सकते, परन्‍तु देश के शासन के लिए मौलिक हैं, और कानून बनाने में इन सिद्धान्‍तों को लागू करना राज्‍य का कर्तव्‍य है। ये निर्धारित करते हैं कि राज्‍य यथासंभव सामाजिक व्‍यवस्‍था जिसमें-सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्‍याय की व्‍यवस्‍था राष्‍ट्रीय जीवन की सभी संस्‍थाओं में कायम करके जनता नीतियों को ऐसी दिशा देगा ताकि सभी पुरुषों और महिलाओं को जीविकोपार्जन के पर्याप्‍त साधन मुहैया कराए जाएं। समान कार्य के लिए समान वेतन और यह इसकी आर्थिक क्षमता एवं विकास के भीतर हो, कार्य के अधिकार प्राप्‍त करने के लिए प्रभावी व्‍यवस्‍था करने, बेरोजगार के मामले में शिक्षा एवं सार्वजनिक सहायता, वृद्धावस्‍था, बीमारी एवं असमर्थता या अयोग्‍यता की आवश्‍यकता के अन्‍य मामले में सहायता करना। राज्‍य कर्मकारों के लिए निर्वाह मजदूरी, कार्य की मानवीय स्थितियों, जीवन का शालीन स्‍तर और उद्योगों के प्रबंधन में कामगारों की पूर्ण सहभागिता प्राप्‍त करने के प्रयास करेगा।

Advertisement

आर्थिक क्षेत्र में राज्‍य को अपनी नीति इस तरह से बनानी चाहिए ताकि सार्वजनिक हित के निमित सहायक होने वाले भौतिक संसाधनों का वितरण का स्‍वामित्‍व एवं नियंत्रण हो, और यह सुनिश्चित करने के लिए कि आर्थिक प्रणाली कार्य के फलस्‍वरूप धन का और उत्‍पादन के साधनों का जमाव सार्वजनिक हानि के लिए नहीं हो।

कुछ अन्‍य महत्‍वपूर्ण निर्देशक तत्‍व बच्‍चों के लिए अवसरों और सुविधाओं की व्‍यवस्‍था से संबंधित हैं ताकि उनका विकास अच्‍छी तरह हो, 14 वर्ष की आयु तक के सभी बच्‍चों के लिए मुक्‍त एवं अनिवार्य शिक्षा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्‍य कमजोर वर्गों के लिए शिक्षा और आर्थिक हितों का संवर्धन ग्राम पंचायतों का संगठन; कार्यपालिका से न्‍यायपालिका को अलग करना; पूरे देश के लिए एक समान सिविल कोड लागू करना, राष्‍ट्रीय स्‍मारकों की रक्षा करना, समान अवसर के आधार पर न्‍याय का संवर्धन करना, मुक्‍त कानूनी सहायता की व्‍यवस्‍था, पर्यावरण की रक्षा और उन्‍नयन और देश के वनों एवं वन्‍य जीवों की रक्षा करना; अंतरराष्‍ट्रीय शान्ति और सुरक्षा का विकास, राष्‍ट्रों के बीच न्‍याय और सम्‍मानजनक संबंध, अंतरराष्‍ट्रीय कानूनों संधि बाध्‍यताओं का सम्‍मान करना, मध्‍यवर्ती द्वारा अंतरराष्‍ट्रीय विवादों का निपटान करना।

01 भारतीय संविधान में सम्मिलित नीति-निदेशक तत्वों की प्रेरणा हमें किस संविधान से प्राप्त हुई ?

 (a) आस्ट्रेलिया

(b) फ्रांस

(c) अमेरिका

(d) आयरलैंड


02 राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत किस प्रकार मौलिक अधिकारों से भिन्न है ?

(a) पूर्वोक्त केंद्रीय सरकार के लिए हैं और उत्तरोक्त राज्यों के लिए 

(b) पूर्वोक्त संविधान का अंश नहीं हैं जबकि उत्तरोक्त हैं।

(c) निदेशक सिद्धांत प्रवर्तनीय नहीं है, जबकि मौलिक अधिकार प्रवर्तनीय है

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं


03 निम्नांकित में से कौन-सा राज्य की नीति के निदेशक तत्त्वों में निहित है ?

(a) अपराधों के लिए दोषसिद्धि के सम्बन्ध में संरक्षण

(b) प्राण और दैहिक स्वतन्त्रता का संरक्षण

(c) अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण |

(d) पुरुषों और स्त्रियों दोनों का समान कार्य के लिए समान वेतन हो।


04 भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारत की विदेश नीति से संबंधित है ? 

Advertisement

(a) अनुच्छेद 380

(b) अनुच्छेद 60

(c) अनुच्छेद 312

(d) अनुच्छेद 51


05 निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन एक राज्य सरकार को ग्राम पंचायतों को संगठित करने के लिए निर्देशित करता है ?

(a) अनुच्छेद 32 

(b) अनुच्छेद 48

(c) अनुच्छेद 40

(d) अनुच्छेद 51


06 राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों को भारतीय संविधान में शामिल किए जाने का उद्देश्य है

(a) राजनैतिक प्रजातंत्र को स्थापित करना

(b) सामाजिक प्रजातंत्र को स्थापित करना

(c) गांधीवादी प्रजातंत्र को स्थापित करना

(d). सामाजिक और आर्थिक प्रजातंत्र को स्थापित करना


07 राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के संवर्धन से संबंधित है ?

(a) अनुच्छेद 51 

(b) अनुच्छेद 43 (क)

(c) अनुच्छेद 48 (क)

(d) अनुच्छेद 41


08  निम्न में से कौन एक राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों में सम्मिलित है?

Advertisement

(a) राज्य देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन का प्रयास करेगा। 

(b) राज्य किसी व्यक्ति को कानून के समक्ष समानता से मना नहीं करेगा।

(c) राज्य किसी व्यक्ति को उसके धर्म, कुल (race), जाति लिंग अथवा जन्म स्थान के आधार पर प्रभेद नहीं करेगा।

(d) अस्पृश्यता का प्रवर्तन।


09 नीति-निदेशक सिद्धांत है

(a) वाद योग्य

(b) मौलिक अधिकार

(c) वाद योग्य नहीं

(d) कोई नहीं


10. निम्नलिखित में से कौन एक राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों का उद्देश्य नहीं है ?

(a) एक कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना। 

(b) सामाजिक आर्थिक न्याय को सुनिश्चित करना

(c) एक धार्मिक राज्य की स्थापना करना ।

(d) एक धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना करना


11 भारत में निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत पंचायती राज प्रणाली की व्यवस्था की गई है ?

(a) मौलिक अधिकार

(b) मौलिक कर्त्तव्य 

(c) राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत

(d) चुनाव आयोग अधिनियम


12 संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा उद्योग के प्रबंधन में कर्मकारों की भागीदारी का प्रावधान दिया गया है?

Advertisement

(a) अनुच्छेद 43

(b) अनुच्छेद 45

(c) अनुच्छेद 43A

(d) अनुच्छेद 47


13 कल्याणकारी राज्य की संकल्पना का समावेश भारत के संविधान में है 

(a) राज्य के नीति-निदेशक तत्वों में 

(b) चौथी अनुसूची में

(c) मौलिक अधिकारों में

(d) प्रस्तावना में


14  निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य का नीति-निदेशक सिद्धांत, संविधान में बाद में जोड़ा गया? 

(a) ग्राम पंचायतों का संगठन

(b)मुफ्त कानूनी सलाह

(c) गोवध निषेध

(d) समान नागरिक संहिता


15  निम्नलिखित में से कौन संविधान के 42 वें संशोधन द्वारा नीति निदेशक तत्वों में नहीं जोड़ा गया ?

(a) शोषण से बच्चों एवं वयस्कों की सुरक्षा

(b) समान न्याय तथा निःशुल्क कानूनी सलाह

(c) समान आचार संहिता

(d) उद्योगों के प्रबंधन में श्रमिकों की भागीदारी


16  भारत के संविधान के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा देश के शासन के लिए आधारभूत है ?

Advertisement

(a) मूल अधिकार

(b) मूल कर्त्तव्य

(c) राज्य की नीति के निदेशक तत्व

(d) मूल अधिकार तथा मूल कर्तव्य


17 निम्नलिखित में से कौन-सा नीति-निदेशक तत्व है ?

(a) समान नागरिक संहिता 

(b) धर्म की स्वतंत्रता

(c) प्रेस की स्वतंत्रता

(d) विधि के समक्ष समानता


18 समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया एक –

(a) मौलिक अधिकार है

(b) राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों का अंग है

(c) मौलिक कर्त्तव्य है

(d) आर्थिक अधिकार है


19 इनमें से कौन राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों में सम्मिलित नहीं है ?

(a) मद्य निषेध

(b) काम का अधिकार

(c) समान कार्य हेतु समान वेतन

(d) सूचना का अधिकार


20 निम्नलिखित में से कौन एक राज्य का नीति-निदेशक तत्व नहीं है ?

Advertisement

(a) मद्यनिषेध

(b) गौ-संरक्षण

(c) पर्यावरण संरक्षण

(d) चौदह (14) वर्ष की आयु तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा


21 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख है?

(a) अनुच्छेद 3346 

(b) अनुच्छेद 34-48

(c) अनुच्छेद 36-51

(d) अनुच्छेद 34-52


22 निम्नलिखित में कौन एक मौलिक अधिकार नहीं है?

(a) उत्पीड़न के खिलाफ अधिकार

(b)समान काम के लिए समान वेतन

(c) कानून के समक्ष बराबरी

(d) धर्मपालन की स्वतंत्रता का अधिकार


23 ‘राज्य के नीति-निदेशक सिद्धान्त एक ऐसा चेक है जो बैंक की सुविधानुसार अदा किया जाता है। किसने कहा था ?

(a) बी. आर. अम्बेडकर ने

(b) के. एम. मुंशी ने

(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने 

(d) के. टी. शाह ने


24 निम्न में से कौन एक राज्य के नीति-निदेशक तत्त्वों में नहीं है ?

Advertisement

राज्य सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा कि

(a) पुरुष और महिलाओं को समान कार्य हेतु समान वेतन 

(b) जीविकोपार्जन हेतु पर्याप्त साधनों का समान अधिकार

(c) अस्पृश्यता उन्मूलन

(d) काम हेतु न्यायसंगत और मानवोचित दशाओं में रहे

Download PDF 



 

Download More Polity PDF

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here