Polity MCQs संविधान पर विदेशी प्रभाव PDF

0
421

Polity MCQs :- Constitutional development of India भारतीय राजनीति और संविधान उद्देश्य / बहुविकल्पी (MCQs) SSC-CGL, UPSC सिविल सेवा, NDA, CDS, रेलवे और 2020-2021 की राज्य स्तरीय लोक सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रश्न।

भारतीय संविधान के अनेक देशी और विदेशी स्त्रोत हैं, लेकिन भारतीय संविधान पर सबसे अधिक प्रभाव भारतीय शासन अधिनियम 1935 का है. भारत के संविधान के निर्माण में निम्न देशों के संविधान से सहायता ली गई है:

Advertisement

संयुक्त राज्य अमेरिका: मौलिक अधिकार, न्यायिक पुनरावलोकन, संविधान की सर्वोच्चता, न्यायपालिका की स्वतंत्रता, निर्वाचित राष्ट्रपति एवं उस पर महाभियोग, उपराष्ट्रपति उच्चतम एवं उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को हटाने की विधि एवं वित्तीय आपात.

  1. ब्रिटेन: संसदात्मक शासन-प्रणाली, एकल नागरिकता एवं विधि निर्माण प्रक्रिया.
  2. आयरलैंड: नीति निर्देशक सिद्धांत, राष्ट्रपति के निर्वाचक-मंडल की व्यवस्था, राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा में साहित्य, कला, विज्ञान तथा समाज-सेवा इत्यादि के क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त व्यक्तियों का मनोनयन, आपातकालीन उपबंध.
  3. ऑस्ट्रेलिया: प्रस्तावना की भाषा, समवर्ती सूची का प्रावधान, केंद्र एवं राज्य के बीच संबंध तथा शक्तियों का विभाजन.
  4. जर्मनी: आपातकाल के प्रवर्तन के दौरान राष्ट्रपति को मौलिक अधिकार संबंधी शक्तियां.
  5. कनाडा: संघात्‍मक विशेषताएं अवशिष्‍ट शक्तियां केंद्र के पास.
  6. दक्षिण अफ्रीका: संविधान संशोधन की प्रक्रिया प्रावधान.
  7. रूस: मौलिक कर्तव्यों का प्रावधान.
  8. जापान: विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया.

01. भारत की संघात्मक व्यवस्था निम्नलिखित में से किस देश से संबंधित है

(a) कनाड़ा 

(b) संयुक्त राज्य अमेरिका

(c) यूनाइटेड किंगडम

(d) आयरलैंड


02. भारत के संविधान में उद्देशिका का विचार लिया गया है ?

(a) इटली के संविधान से 

(b) कनाडा के संविधान से

(c) फ्रांस के संविधान से

(d) यू.एस.ए. के संविधान से


03. भारत के संविधान निर्माताओं ने सातवीं अनुसूची में वर्णित समवर्ती सूची की अवधारणा को ग्रहण किया था

(a) कनाडा के संविधान से

(b) ऑस्ट्रेलिया के संविधान से

(c) इटली के संविधान से

(d) दक्षिण अफ्रीका के संविधान से


04. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका में सरकार की संघीय प्रणाली है।

Advertisement

(b) भारत में सरकार की संघीय और एकात्मक (Federal and Unitary) दोनों प्रकार की प्रणाली है। 

(c) फ्रांस में सरकार की संघीय प्रणाली है।

(d) पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की नियुक्ति वहां की जनता के द्वारा होती है। 


05. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में इनमें से कौन सर्वोच्च है ?

(a) सर्वोच्च न्यायालय

(b) संसद

(c) संविधान

(d) धर्म



06. भारतीय संसदीय प्रणाली ब्रिटिश संसदीय प्रणाली से इस बात में भिन्न है कि भारत में-

(a) वास्तविक और नाममात्र (Nominal) दोनों प्रकार की कार्यपालिका (Executive) है

(b) सामूहिक उत्तरदायित्व (Collective Responsibility) की प्रणाली है 

(c) द्विसदनीय विधायिका (Legislature) है।

(d) न्यायिक पुनर्विलोकन (Judicial Review) की प्रणाली है।


07. भारत में न्यायिक पुनरीक्षण (Judicial review) की संकल्पना निम्नलिखित देश के संविधान से ली गई है?

(a) यूनाइटेड किंगडम 

(b) संयुक्त राज्य अमेरिका

(c) यू. एस. एस. आर.

(d) ऑस्ट्रेलिया


08. भारतीय संविधान में अन्य देशों के संविधानों से कुछ विशिष्टताओं को लिया गया है; किस देश का राज्य के नीति निदेशक तत्व के निर्माण में योगदान है ?

Advertisement

(a) फ्रांस

(b) आयरलैंड

(c) जापान,

(d) संयुक्त राज्य अमेरिका


09. निम्नलिखित में से कौन सा लक्षण भारतीय परिसंघ और अमेरिकी परिसंघ में समान रूप में पाया जाता है ?

(a) एक ही नागरिकता

(b) संविधान की तीन सूचियां

(c) न्यायपालिका की द्वैधता

(d) संविधान के निर्वचन के लिए परिसंघीय उच्चतम न्यायालय


10. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों का विचार लिया गया है ? 

(a) अमेरिकन संविधान से

(b) ब्रिटिश संविधान से

(c).रूस (पूर्व सोवियत संघ) के संविधान से

(d) फ्रांस के संविधान से


11.  लिखित संविधान का प्रारंभ किस देश से हुआ ? 

(a) जापान

(b) भारत

(c) अमेरिका

(d) ब्रिटेन


12. भारतीय संविधान में सन्निहित मूल अधिकारों की अवधारणा किस देश के संविधान से ग्रहण की गई है ?

Advertisement

(a) फ्रांस

(b) संयुक्त राज्य अमेरिका

(c) ब्रिटेन

(d) रूस

Download PDF 



Download More Polity MCQ  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here