RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 05)

0
538

RRB Group D 2020 Exam General Science (GS) Preparation: Railway Recruitment Board (RRB) will conduct the online exam for the recruitment of 103769 Vacancies under RRB Group D Level 1 of 7th CPC Pay Matrix in various units of Indian Railways. The exam dates will be out after the appointment of Exam conducting Agency (ECA). So, candidates are advised to practice important topics of all the sections for scoring above minimum qualifying marks in Computer Based Test (CBT) of RRB Group D 2020 Recruitment. For the ease of the candidates, we have compiled the list of important topics for the General Science (GS) Section based on the latest exam pattern of the RRB Group D 2020 Exam.



01. कम्प्यूटर कई तरह से डाटा को मैनिप्यूलेट करता है, इनमैनिष्यूलेशन को क्या कहते हैं

(A) अपग्रेडिंग

(B) प्रोसेसिंग

(C) बैचिंग

(D) यूटिलाइजिंग


02. अनुवांशिकी अभियांत्रिकी (Genetic Enginering) में मॉलीक्युलर सीजर (आण्विक कैंची) की तरह उपयोग किया जाता है?

Advertisement

(A) लाइगेज

(B) रेस्ट्रिक्शन एण्डोन्यूक्लियेज

(C) हाइड्रोलेज

(D) एमाइलेज


03. निम्न में किस एल्कोहॉलिक पेय को बिना आसवन के निर्मित किया जाता है ?

(A) वाइन 

(B) ह्रिस्की 

(C) रम

(D) ब्रान्डी


04. मूर का नियम, इंटेल के सह-संस्थापक गॉर्डन मूर द्वारा दिया गया एक सामान्य नियम (थंब रूल) है, कि चिप पर ट्रांजिस्टरों की संख्या हर महीने में दोगुनी हो जाती है।

(A) 12 

(B) 30 

Advertisement

(C) 18

(D) 24


05. मृदा (Soil) में चूना मिलाने से मृदा होती है –

(A) कम रेतीय 

(B) कम लवणीय

(C) कम क्षारीय

(D) कम अम्लीय


06. ज्यादातर जंतु जो गहरे समुद्री पानी में रहते हैं, वे होते हैं –

(A) माध्यमिक उपभोक्ता 

(B) तृतीयक उपभोक्ता

(C) अपरदभोजी

(D) प्राथमिक उपभोक्ता


07. नेपेन्थिस (Nepenthes) है-

(A) प्राथमिक उत्पादक

(B) उपभोक्ता

(C) प्राथमिक उत्पादक और उपभोक्ता 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं



08. अकार्बनिक तत्व (Inorganic elements) जो भोजन को उपयोगी ऊर्जा में परिवर्तित करता है –

(A) S

Advertisement

(B) P

(C) Ca

(D) Mg


09. आंतरिक गति निर्धारक, मानव शरीर के निम्नलिखित अंगों में से कहाँ स्थित होता है?

(A) दिमाग 

(B) दिल 

(C) गुर्दा

(D) यकृत


10. नायलॉन उदाहरण है –

(A) पॉलिएस्टर का

(B) पॉलीसैकेराइड का

(C) पॉली एमाइड का

(D) पॉलिथीन का


11. निम्न में से किसी संरचना ग्रेफाइट के समान है?

(A) BN 

(B) B

(C) B4C

(D) B2H6


12. निम्न में कौन सदिश राशि नहीं है – 

(A) बल-आघूर्ण

Advertisement

(B) विद्युत क्षेत्र

(C) आवेश

(D) प्रतिवल


13. हीमोफिलिया (Heamophilia) के संदर्भ में असत्य कथन है ?

(A) यह एक लिंग सहलग्न रोग है

(B) यह एक अप्रभावी रोग है 

(C) यह एक प्रभावी रोग है

(D) रूधिर के थक्का बनाने में एक एकल प्रोटीन प्रभावित होती है


14.वायु प्रदूषण निरोध/बचाव एवं नियंत्रण अधिनियम कब लागू हुआ?

(A) 1975 में 

(B) 1981 में 

(C) 1985 में 

(D) 1990 में 


15. मनुष्य का पश्च मस्तिष्क (hind brain ) तीन भागों द्वारा निर्मित होता है, जिनमें से एक है ?

(A) मेरूरज्जु

(B) कॉर्पस कैलोसम

(C) अनुमस्तिष्क

(D) हाइपोथैलेमस


16. निम्न में से कौन-सा लोहे का खनिज (Ores) है?

(A) मैलेकाइट

Advertisement

(B) कैसीटेराइट

(C) पायरोलुसाइट 

(D) मैग्नेटाइट



17. बीजीआर-34 (BGR-34) किस रोग से संबंधित है –

(A) कैंसर 

(B) मधुमेह (डायबिटीज)

(C) तपेदिक (टीबी)

(D) टाइफाइड


18. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित है?

(A) त्रिशूल   –   सतह से सतह प्रक्षेपास्त्र 

(B) पृथ्वी    –    सतह से वायु प्रक्षेपास्त्र

(C) नाग     –    प्रति टैंक प्रक्षेपास्त्र

(D) पिनाका –    हल्का वायु युद्धक 


19. सौर ऊर्जा (Solar energy) का कितने प्रतिशत भाग पृथ्वी को प्राप्त होता है?

(A) 34 प्रतिशत

(B) 17 प्रतिशत

(C) 42 प्रतिशत

(D) 51 प्रतिशत


20. इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया?

Advertisement

(A) डॉ० एलन एम० टूरिंग 

(B) कार्ल बेंज

(C) थॉमस अल्वा एडिसन

(D) एडवर्ड टेलर


21. स्टेनलेस स्टील का आविष्कार किसने किया था?

(A) विलियम होवार्ड लिवेन्स 

(B) जोसेफ अस्प्दीन

(C) हैरी ब्रियरली 

(D) जेम्स डाइसन


22. लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) के मुख्य अवयव हैं –

(A) मीथेन, इथेन और हेक्सेन 

(B) मीथेन, पेन्टेन और हेक्सेन

(C) इथेन, प्रोपेन और ब्युटेन 

(D) मीथेन, कार्बनडाइऑक्साइड और हाइड्रोजन


23. शुक्रवाहिका, सामान्य मार्ग के निर्माण के लिए मूत्राशय से होकर आने वाली नलिका के साथ जुड़ी होती है, जिसे……. कहा जाता है।

(A) वृषण

(B) शुक्रवाहिका

(C) मूत्रवाहिनी

(D) मूत्रमार्ग


24. निम्न में से किस बीमारी के लिए ट्राइवैलेंट (Trivalent) के स्थान पर बाईवैलेंट ओ०आर०वी० देने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है?

Advertisement

(A) डिफ्थीरिया

(B) शुक्रवाहिका

(C) टायफॉइड

(D) पोलियो


25. पहला ट्रिपल एन्टीजन टीका (Triple antigen vaccine) बच्चे को कितनी उम्र पर दिया जाता है ?

(A) एक महीना

(B) तीन महीने

(C) चार महीने

(D) एक साल

Download PDF 



Download More RRB Group D Science MCQs  

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here