RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 06)

0
187

RRB Group D 2020 Exam General Science (GS) Preparation: Railway Recruitment Board (RRB) will conduct the online exam for the recruitment of 103769 Vacancies under RRB Group D Level 1 of 7th CPC Pay Matrix in various units of Indian Railways. The exam dates will be out after the appointment of Exam conducting Agency (ECA). So, candidates are advised to practice important topics of all the sections for scoring above minimum qualifying marks in Computer Based Test (CBT) of RRB Group D 2020 Recruitment. For the ease of the candidates, we have compiled the list of important topics for the General Science (GS) Section based on the latest exam pattern of the RRB Group D 2020 Exam.

01. पौधों में जैविक घड़ी (Biological clock) का नियंत्रण होता है – 

(A) फायटोक्रोम द्वारा 

(B) क्रिप्टोक्रोम द्वारा

(C) दोनों A एवं B

(D) जिबरेलिन द्वारा 


02. एक IP एड्रेस में कितने बिट्स होते हैं?

(A) 64 बिट्स

(B) 32 बिट्स

(C) 128 बिट्स 

(D) 256 बिट्स


03. स्कल में पायी जाने वाली अस्थियों की संख्या क्या है—

(A) 26 

(B) 28 

(C) 107

(D) 29


04. हरित विकास (ग्रीन डेवलपमेंट) के लेखक हैं

(A) एम. जे. ब्रेडशॉ

(B) एम. निकोल्सन

Advertisement

(C) आर.एच. ह्रिट्टेकर 

(D) डब्ल्यू. एम. एडम्स


05. जैव विविधता (Biodiversity) निर्भर करती है—

(A) जलवायु 

(B) तापमान 

(C) आर्द्रता

(D) उपर्युक्त सभी


06. आधुनिक आवर्त सारणी में, एक टेढ़ी-मेढ़ी रेखा किसे अलग करती है?

(A) अधातुओं को मेटेलॉयड्स से 

Advertisement

(B) धातुओं को मेटेलॉयड्स से 

(C) धातुओं को हैलोजनों से 

(D) धातुओं को अधातुओं से


07. डी.एन.ए. को किसने अंत:पात्र (Test tube) में बनाया ?

(A) आर्थर कॉर्नबर्ग 

(B) राबर्ट हुक

(C) एडवर्ड जेनर

(D) जोसेफ लिस्टर


08. कंप्यूटर के संदर्भ में “वेट वेयर” क्या होता है? 

(A) कंप्यूटर प्रोग्राम

(B) सर्किटरी

Advertisement

(C) मानव मस्तिष्क

(D) रासायनिक संग्रहण यंत्र


09. वजन क्या है?

(A) वजन केवल कमानीदार तराजू से निर्धारित किया जा सकता है।

(B) जिस बल के साथ पृथ्वी अपने केंद्र की तरफ आकर्षित करती है।

(C) वस्तु का वजन स्थिरांक है।

(D) वस्तु के वजन में पृथ्वी के केंद्र की ओर एक दिशा होती है। तो एक वेक्टर मात्रा है।


10. निम्नलिखित वर्गों को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए

सूची-I

सूची-II

(A) सबसे बड़ी पादप कोशिका

(1) कार्लेपो टैक्सीफोलिया

(B) पुरुषों में सबसे छोटी कोशिका

(2) तंत्रिका कोशिका

(C) मानव में सबसे बड़ी कोशिका

(3) शुतुरमुर्ग का अण्डा

(D) सबसे बड़ा अण्डा

(4) शुक्राणु

Ans –  1, 4, 2, 3


11. लाल रक्त कोशिकाओं के दोनों पृष्ठ किस आकृति के होते हैं 

Advertisement

(A) दोनों पृष्ठ उत्तल 

(B) दोनों पृष्ठ अवतल

(C) दोनों पृष्ठ समतल 

(D) इनमें से कोई नहीं


12. निम्नलिखित में कौन बहुलक नहीं है?

(A) घी

(B) स्टार्च

(C) प्रोटीन

(D) रूई (कपास)


13. दूध को निम्न विधि से एकरूप (Homogenise) किया जाता है—

(A) इसमें थोड़ा सोडियम कार्बोनेट मिला दिया जाता है

(B) इसकी वसा हटा दी जाती है।

(B) इसके वसा कणों को सेण्ट्रीफ्यूज की सहायता से सूक्ष्म आकार में बदला जाता है।

(D) इसको केवल उबाला जाता है |


14. यदि एक यौगिक में 20% नाइट्रोजन उपस्थित है, तो उसका अणुभार होगा – 

(A) 144 

(B) 28 

(C) 100 

(D) 140


15. एनोड किरणों (Anode rays) की प्रकृति निर्भर करती है

Advertisement

(A) अवशिष्ट गैस की प्रकृति पर 

(B) इलेक्ट्रोड की प्रकृति पर 

(C) विसर्जन नली की प्रकृति पर 

(D) सभी पर


16. प्रकाश का क्वांटम सिद्धांत किसके द्वारा प्रदान किया गया था? 

(A) आइंस्टाइन 

(B) फैराडे 

(C) न्यूटन

(D) प्लैंक 


17. N2O5 में बंध उपस्थित है 

(A) केवल आयनिक 

(B) सहसंयोजी तथा उपसहसंयोजी

(C) केवल सहसंयोजी 

(D) सहसंयोजी तथा आयनिक


18. ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण अवस्था किसमें शून्य है

(A) CO 

(B) 03 

(C) SO2 

(D) H₂O₂ 


19. आयनन (lonisation) की मात्रा निर्भर करती है

Advertisement

(A) विलायक की प्रकृति पर 

(B) ताप पर

(C) A और B दोनों पर

(D) किसी पर भी नहीं


20. भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (BARC) द्वारा हाल ही में पुनः आरंभ किए गए भारत के सबसे पुराने शोध रिएक्टर का नाम क्या है? 

(A) अप्सरा 

(B) कैन्डु 

(C) चुटका 

(D) मुरिया


21. यदि एक कण द्वारा तय की गई दूरी समय के वर्ग के समानुपाती है, तो कण गति करता है

(A) एक-समान त्वरण से

(B) एक-समान वेग से

(C) बढ़ते हुए त्वरण से

(D) घटते हुए वेग से


22. घर्षण पर आधारित कौन-सी प्रक्रिया नहीं है 

(A) लिखना 

(B) बोलना 

(C) सुनना

(D) चलना


23. जब किसी पिण्ड को चन्द्रमा से पृथ्वी पर स्थानांतरित किया जाता है, तो 

Advertisement

(A) पृथ्वी पर उसका भार बढ़ जाता है तथा मात्रा घट जाती है

(B) पृथ्वी पर उसका भार घट जाता है और मात्रा बढ़ जाती है।

(C) पृथ्वी पर उसका भार तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है 

(D) पृथ्वी पर उसका भार बढ़ जाता है तथा मात्रा अपरिवर्त्तित रहती है


24. लोलक की कलावधि (Time period) 

(A) लंबाई के ऊपर निर्भर करता है

(B) द्रव्यमान के ऊपर निर्भर करता है 

(C) समय के ऊपर निर्भर करता है

(D) तापक्रम के ऊपर निर्भर करता है


25. निम्नलिखित में से कौन सा किए गए कार्य का उदाहरण नहीं है? 

(A) लड़के द्वारा कमरे के दीवार को धक्का देना

(B) सतह पर पड़े कंकड़ पर दबाव डालना

(C) लड़की द्वारा एक ट्रॉली को धक्का देने पर ट्रॉली का आगे बढ़ जाना 

(D) किताब को किसी ऊंचाई तक उठाना


26. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन पदार्थ के संबंध में सही नहीं है? 

(A) उच्च ताप पर पदार्थ प्लाज्मा बन जाता है

(B) कोई भी चीज जो स्थान घेरती है, वह पदार्थ है 

(C) सभी पदार्थ बड़े कणों जैसे परमाणुओं और अणुओं के बने होते हैं

(D) कोलाइड पदार्थ के अपेक्षाकृत बड़े कणों से बने हैं। 


27. अधोलिखित में से भौतिक वातावरण का तत्व नहीं है?

Advertisement

(A) भूमि के रूप

(B) खनिज

(C) बस्तियाँ 

(D) मिट्टियाँ


28. ब्रॉडबैण्ड एक उच्च क्षमता संचरण प्रौद्योगिकी का उपयोग किस कारण कर रही हैं?

(A) आवृति की व्यापक श्रेणी 

(B) आवृति की उच्च श्रेणी

(C) आवृति की कम सीमा 

(D) आवृति की संकीर्ण श्रेणी 


29. कृत्रिम उपग्रह में सरल लोलक का आवर्तकाल होगा

(A) शून्य 

(B) 2 sec 

(C) 3sec 

(D) अनंत 


30. धातु के लिए पॉइसन अनुपात (Poisson’s Ratio) का न्यूनतम एवं अधिकतम मान निम्न के बीच रहता है

(A) -∞ से +∞

(B) 0 से 1 

(C) -∞ से 1

(D) 0 से 0.5


31. जल में डिटर्जेन्ट मिलाकर ग्रीस आदि के दाग हटाये जाते हैं, क्योंकि यह

Advertisement

1. तेल व जल के मध्य पृष्ठ तनाव को बढ़ाता है।

2. तेल व जल के मध्य पृष्ठ तनाव को घटाता है 

3. डिटर्जेन्ट अणु द्वारा धब्बा का निलंबन हो जाता है

 

(A) 2 तथा 3 

(B) केवल 1 

(C) 3 तथा 4 

(D) केवल 3


32. एक बीकर 4°C पर पूर्णत: जल से भरा हुआ है। जल ऊपर से होकर बहने लगेगा यदि इसे 

(A) 4°C से ऊपर गर्म किया जाए 

(B) 4°C से नीचे ठंडा किया जाए

(C) A और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं


33. निम्नलिखित में से कौन साइबर फिजिकल सिस्टम’ का हिस्सा हो सकते हैं?

1. कृत्रिम बुद्धिमत्ता

2. सेंसर और एक्ट्रएटर्स 

3. बिग डेटा एनालिटिक्स

4. स्मार्ट फोन 

5. ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी

 

Advertisement

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये

(A) केबल 2 और 4

(B) केबल 1, 2 और 3

(C) केबल 1, 2, 3 और 5

(D) 1, 2, 3, 4 और 5


34. रक्त में पाये जाते हैं 

(A) धनावेशित कण

(B) ऋणावेशित कण 

(C) उदासीन कण

(D) दोनों धनावेशित


35. कोलॉइडी कणों का साइज इस क्रम का होता है

(A) >0.1μ 

(B) 1mu-0.1μ 

(C) > 1mμ

(D) 5000ml से अधिक


36. परमाणु भार वाले किसी तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 8 है। इस तत्व के लिए निम्न में से कौन-सा वाक्य उपर्युक्त नहीं है.

(A) यह आवर्त सारणी के समूह से संबंधित है 

(B) इसमें 20 न्यूट्रॉन होते हैं।

(C) इनमें ऑक्साइड का सूत्र CO2 है

(D) यह आवर्त सारणी के तीसरे आवर्त से संबंधित है

Advertisement

37. भारी जल प्राप्त किया जाता है—

(A) अधिक समय तक जल के वैद्युत अपघटन से

(B) जल में भारी लवण घोलकर

(C) जल के आसवन से

(D) जल से Ca तथा Mg की अशुद्धि पृथक करके


38. pi -बन्धन, Sigma-बन्धन से 

(A) ज्यादा स्थायी होते हैं।

(B) कम स्थायी होते हैं 

(C) दोनों में कोई स्थायी नहीं है

(D) इनमें से कोई नहीं


39. इंटरनेट एड्रेस कौन देता है?

(A) इंटरनेट आर्किटेक्चर 

(B) प्रदेश सरकार

(C) केन्द्र सरकार

(D) माइक्रोसॉफ्ट


40. इंटरनेट ऑफ थिंग्स (Internet of things-IOT) पद संदर्भित है-

(A) एक व्यापक चेतना से जो ब्रह्मांड में सभी पदार्थों को जोड़ती है

(B) इंटरनेट से जुड़ी मशीनों के नेटवर्क से 

(C) इंटरनेट से कनेक्ट होने में सक्षम सभी उपकरणों से

(D) एकाधिक कार्यों को करने में सक्षम एक ऑनलाइन क्लाउड से से

Advertisement

41. उबलते जल में कौन पिघल जाता है? 

(A) गन धातु 

(B) वुड धातु 

(C) मोनल धातु 

(D) घण्टा धातु


42. निम्नलिखित में से कौन एक सूक्ष्म पोषक (Micro nutrient) नहीं है?

(A) ताँबा 

(B) बोरोन

(C) गंधक

(D) मैंगनीज


43. ‘पारिस्थितिकी स्थायी मितव्ययिता है’- यह किस आंदोलन का नारा है?

(A) एपिको आंदोलन 

(B) नर्मदा बचाव आंदोलन 

(C) चिपको आंदोलन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


44. एक फूल के प्रजनन का भाग कौन सा है ?

(A) पुंकेसर और कार्यल्स 

(B) कैलिक्स और कार्पल्स

(C) कैलिक्स और कोरोला

(D) कोरोला और पुंकेसर

Advertisement

45. भ्रूण (Embryo) अनुपस्थित होता है-

(A) शैवालों में

(B) ब्रायोफाइट्स में

(C) टेरिडोफाइट्स में

(D) अनावृत्तबीजी में


46. क्रेब्स चक्र (Kreb’s Cycle) है—

(A) अपचय (Catabolic) 

(B) उपचय (Anabolic)

(C) अपचय व उपचय दोनों (Amphoteric)

(D) इनमें से कोई नहीं।


47. पारेलियोमीटर (Pyrheliometer) का प्रयोग निम्न में से किसे नापने के लिए किया जाता है?

(A) सन स्पॉट को

(B) सोलर रेडिएशन को

(C) हवा ताप को

(D) पौधों के ताप को


48. निम्नलिखित पशुओं में से कौन-सा पशु स्तनपायी प्राणी समूह का नहीं है?

(A) कंगारू

(B) स्केलियोनीड (Scelionidae)

(C) हिप्पोपोटामस

(D) व्हेल

Advertisement

49. पुरुषों में वृषणकोश शरीर के बाहर क्यों होता है?

(A) शुक्राणु निर्माण के लिए सामान्य शरीर के तापमान की तुलना में अधिक तापमान की आवश्यकता होती है।

(B) शुक्रवाहिका की उपस्थिति के कारण

(C) शुक्राणु निर्माण के लिए सामान्य शरीर के तापमान की तुलना में कम तापमान की आवश्यकता होती है।

(D) पेट के भागों में पाए जाने वाले विशेष ऊतकों के कारण।


50. रात के समय आवासीय क्षेत्र में शोर का अनुमत स्तर है

(A) 45 dB 

(B) 55 dB 

(C) 75 dB

(D) 80dB

Download PDF



Download More RRB Group D Science MCQs  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here