RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 07)

0
211

RRB Group D 2020 Exam General Science (GS) Preparation: Railway Recruitment Board (RRB) will conduct the online exam for the recruitment of 103769 Vacancies under RRB Group D Level 1 of 7th CPC Pay Matrix in various units of Indian Railways. The exam dates will be out after the appointment of Exam conducting Agency (ECA). So, candidates are advised to practice important topics of all the sections for scoring above minimum qualifying marks in Computer Based Test (CBT) of RRB Group D 2020 Recruitment. For the ease of the candidates, we have compiled the list of important topics for the General Science (GS) Section based on the latest exam pattern of the RRB Group D 2020 Exam.

51. विद्युत चालकता की यूनिट क्या है?

(A) ओम (Ohm) 

(B) ओम क्यू (Ohm-cu) -क्यू

(C) म्हो (mho)

(D) None of these


52. गैस के समतापीय प्रसार में दाब का निर्धारण होता है—

(A) केवल ताप से 

(B) केवल संपीड्यता से

(C) ताप एवं संपीड्यता दोनों से 

(D) इनमें से कोई नहीं 


53. पृथ्वी की सतह (द्रव्यमान M और त्रिज्या R) पर गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण……….. के आनुपातिक होता है।

(A) M/R^2 

(B) MR

(C) M^2/R

(D) M/R


54. एक आवेशित कण ” वेग से B चुम्बकीय क्षेत्र में गतिमान है। कण पर लगने वाला बल अधिकतम होगा, जब 

(A) v और B एक ही दिशा में हों

(B) v और B परस्पर लम्बवत् हों

Advertisement

(C) v और B एक-दूसरे के विपरीत हॉ 

(D) v और B परस्पर 45° के कोण पर हों


55. एक उच्चायी ट्रान्सफॉर्मर की प्राथमिक और द्वितीयक कुंडली में तार के क्रमश: N1 व N2 फेरे हैं। तब

Advertisement

(A) N1 > N 2

(B) N2 > N1

(C) N = N2

(D) N1 = 0


56. यदि दर्पण को स्थिर रखते हुए वस्तु को x से विस्थापित कर दें, तो प्रतिबिंब

(A) 3x से विस्थापित होगा

(B) 4x से विस्थापित होगा

(C) 2x से विस्थापित होगा

(D) x से विस्थापित होगा


57. “सेरेब्रल पाल्सी” (Cerebral palsy) एक मस्तिष्क संबंधी विकार जो सामान्यतया पाया जाता है

(A) वृद्धों में 

(B) ड्ग नशेड़ियों में 

(C) छोटे बच्चों में

(D) केवल महिलाओं में


58. पैतृकता सिद्ध करने के लिए निम्न में से कौन सहायक है?

(A) जीन थेरेपी

(B) जीन क्लोनिंग

Advertisement

(C) डी.एन.ए. रिकॉम्बिनेन्ट प्रौद्योगिकी 

(D) डी.एन.ए. अंगुली छाप


59. वेटलैंड दिवस मनाया जाता है

(A) 2 फरवरी को

(B) 2 अप्रैल को

(C) 2 मई को

(D) 2 मार्च को


60. किसी ट्रॉजिस्टर का प्रयोग हो सकता है

(A) स्विच के रूप में 

(B) प्रवर्द्धक के रूप में

(C) A और B दोनों रूप में

(D) इनमें से कोई नहीं


61. ट्रॉजिस्टर के प्रतीक में ‘तीर’ का चिह्न दर्शाता है

(A) उत्सर्जक 

(B) आधार

(C) संग्राहक

(D) धारा की दिशा


62. अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया जाता है 

(A) 16 सितंबर को 

(B) 7 दिसंबर को

Advertisement

(C) 30 मार्च को

(D) 22 अप्रैल को


63. मोललता (Molality) की इकाई है

(A) mL

(B) mol/L

(C) mol/Kg

(D) इनमें से कोई नहीं


64. समइलेक्ट्रॉनिक (Isoelectronics) स्पीशीज है

(A) F-,O2- 

(B) F-,O 

(C) F-,O+

(D) F-,O2+


65. आवर्त सारणी के दीर्घ रूप में ……… आवर्त व……. वर्ग है 

(A) 18, 7 

(B) 6,18 

(C) 8, 12

(D) 7, 18


66. टार्सल अस्थियाँ शरीर के किस भाग में स्थित होती है? 

(A) पैर में 

(B) जाँघ में 

Advertisement

(C) हाथ में 

(D) कपाल मे


67. निम्नलिखित जंतुओं पर विचार कीजिए

1. समुद्री गाय 2. समुद्री घोड़ा 3. समुद्री सिंह

उपर्युक्त में से कौन-सा/से स्तनधारी है/हैं?

(A) केवल 1

(B) केवल 1 और 3. 

(C) केवल 2 और 3

(D) 1, 2 और 3


68. निम्नलिखित में किस एक पर रोक नहीं है, जिसे एथलीटों द्वारा प्रदर्शन सुधारक पदार्थ के रूप में उपयोग में लाया जाये

(A) मानव वृद्धि हार्मोन

(B) टेस्टोस्टेरॉन

(C) एरिथ्रोपोइटिन

(D) कोलोस्ट्रम


69. आमाशय की दीवार का पेशीय संकुचन कहलाता है

(A) पाचन

(B) पेरिस्टाल्सिस

(C) संवहन 

(D) अधिश्लेषण


70. सामान्य एल०ई०डी० (LED) कितने वोल्टेज पर कार्य करता है?

Advertisement

(A) 3V 

(B) 10V 

(C) 50V 

(D) 100V


71. खाने का नमक (NaCl) किससे बना होता है? 

(A) एक मजबूत अम्ल और एक मजबूत क्षार

(B) एक कमजोर अम्ल और एक कमजोर क्षार

(C) एक कमजोर अम्ल और एक मजबूत क्षार 

(D) एक मजबूत अम्ल और एक कमजोर क्षार


72. फिनाइल (Phenyl) किस वर्ग की औषधि है?

(A) एण्टीसेप्टिक 

(B) एन्टीडिप्रेसेंट्स

(C) डिसइनफेक्टेन्ट 

(D) एनाल्जेसिक


73. लाइगेज नामक उत्प्रेरक का उपयोग होता है….

(A) डी.एन.ए. सूत्र को छोटे टुकड़ों में स्प्लिटिंग के लिए

(B) डी.एन.ए. के टुकड़ों को जोड़ने के लिए 

(C) विप्राकृतिकरण के लिए 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं


74. इनमें कौन-से गुणसूत्रों वाला व्यक्ति क्लाइनफेल्टर सिन्ड्रोम (Klinefelter syndrome) होगा

Advertisement

(A) XXY 

(B) XY 

(C) XX 

(Đ) XÔ 


75. अन्टार्कटिका में ओजोन परत का सर्वाधिक विनाश किस माह में होता है?

(A) दिसम्बर तथा जनवरी 

(B) अक्टूबर तथा नवम्बर

(C) सितम्बर तथा अक्टूबर 

(D) अगस्त तथा सितंबर 


76. अंतर्राष्ट्रीय “टाइगर दिवस” मनाया जाता है

(A) 24 जुलाई को 

(B) 29 जुलाई को 

(C) 20 जुलाई को

(D) 25 जुलाई को


77. निम्नलिखित में से कौन सा गुरुत्वाकर्षण का उदाहरण नहीं है? 

(A) ग्रहों के वायुमंडल को उनसे अलग होने से रोकना

(B) यह ब्लैक होल के घूर्णन में सहायक है। 

(C) तारों को आपस में जोड़े रखता है।

(D) चाँद का उसकी कक्षा में स्थित होना


78. क्षैतिज तल पर एक वायुयान मुड़ रहा है, ऐसा करते समय यह

Advertisement

(A) क्षैतिज रहता है 

(B) अंदर की ओर झुक जाती है.

(C) बाहर की ओर झुक जाती है 

(D) इनमें से कोई नहीं 


79. Universal Building Blocks है-

(A) NAND, NOR गेट 

(B) OR, NOR, NOT गेट 

(C) AND OR NOT गेट 

(D) AND NAND, NOT


80. साबुन के बुलबुले में मुक्त पृष्ठों की संख्या होती है

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) इनमें से कोई नहीं 


81. फेहिलंग (Fehling’s solution) विलयन है—

(A) अमोनियकल कॉपर सल्फेट 

(B) अम्लित कॉपर सल्फेट 

(C) CaSO4 + NaOH 

(D) CaSO4 का जलीय घोल


81. सरल आवर्त गति में गतिशील कण का त्वरण माध्य स्थिति पर होता है 

Advertisement

(A) अधिकतम

(B) न्यूनतम (शून्य)

(C) निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता

(D) इनमें से कोई नहीं 


82. जर्मेनियम क्रिस्टल (Germanium crystal) में आबंध है

(A) धात्वीय 

(B) सहसंयोजी

(C) आयनिक

(D) वानडर वाल्स


83. N/10 NaOH का pH मान होगा

(A) 10 

(B) 11 

(C) 13

(D) 9


84. मानव नेत्र से दृश्य तरंगदैर्ध्य है

(A) 5000A

(B) 500 A

(C) 50,000 A

(D) 1,50,000 A


86. विद्युत वाहक बल (Electromotive force) व्यक्त करता है

Advertisement

(A) एक बल

(B) इकाई आवेश की ऊर्जा 

(C) ऊर्जा 

(D) कार्य


87. वह पदार्थ जो गैंग के साथ अभिक्रिया कर गलनीय द्रव्य बनाता है, कहलाता है.

(A) गालक 

(B) उत्प्रेरक 

(C) अयस्क

(D) धातुमल


88. कौन-सी गुप्त गैस के नाम से जानी जाती है 

(A) Xe 

(B) Ne 

(C) He 

(Ð) Kr


89. कॉपर, जिंक व टिन की मिश्रधातु (Alloy) है— 

(A) जर्मन सिल्वर

(B) गन मेटल

(C) पीतल

(D) सोल्डर


90. इसमें सोडियम का टुकड़ा डालने का परिणाम खतरनाक होगा?

Advertisement

(A) पैराफिन

(B) पेट्रोल 

(C) खनिज तेल

(D) तनु NaCl विलयन


91. निम्नलिखित चार क्षार धातुओं में किसका आकार सबसे कम है?

(A) Rb 

(B) K 

(C) Na

(D) Li


92. सीमेंट के उत्पादन के लिए प्रयुक्त होता है

(A) लाइमस्टोन व क्ले 

(B) लाइमस्टोन व सिलिका 

(C) लाइमस्टोन व जिप्सम

(D) क्ले और सिलिका


93. किस मिश्रधातु में टिन नहीं है

(A) प्यूटर (Pewter)

(B) पीतल

(C) बेबिट मेटल

(D) काँसा


94. एक एमीटर (Ammeter) इंगित करता है

Advertisement

(A) कूलॉम प्रति सेकेंड 

(B) विभव वृद्धि

(C) दाब अथवा विभव

(D) करंट प्रति सेकेंड


95. परमाणु संख्या ……………वाला तत्व क्षारीय ऑक्साइड बनाएगा।

(A) 17 

(B) 14 

(C) 7 

(D) 11


96. निम्न में फेरस मिश्रधातु है

(A) इन्वार

(B) काँसा

(C) मैग्नेलियम

(D) टाइप मेटल


97. “बेलीज बीड्स” (Baily’s beads) है—

(A) पूर्ण सूर्य ग्रहण के पूर्व या पश्चात् चन्द्रमा की घाटियों या गत्त से होकर पृथ्वी तक आता प्रकाश 

(B) सूर्य से निकलने वाली ज्वालायें

(C) सूर्य ग्रहण के समय अंधेरा 

(D) सूर्य से विकसित अल्ट्रावायलेट किरणें


98. भारत का पहला संचार उपग्रह केन्द्र स्थापित किया गया

Advertisement

(A) श्रीहरिकोटा

(B) हसन (कर्नाटक)

(C) धुम्बा

(D) आवी (महाराष्ट्र)


99. शीतलन की दर निर्भर करती है?

(A) बॉडी और उसके आसपास की चीजों के बीच तापमान में अंतर

(B) विकिरणकारी सतह की प्रकृति

(C) विकिरणकारी सतह का क्षेत्र

(D) यह सभी


100. निम्न में से कौन-सा वैध डोमेन नाम (Valid domain name) है?

(A) .com

(B) .gov

(C) .net 

(D) उपरोक्त सभी

Download PDF 



Download More RRB Group D Science Questions 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here