RRB Group D 2020 Exam General Science (GS) Preparation: Railway Recruitment Board (RRB) will conduct the online exam for the recruitment of 103769 Vacancies under RRB Group D Level 1 of 7th CPC Pay Matrix in various units of Indian Railways. The exam dates will be out after the appointment of Exam conducting Agency (ECA). So, candidates are advised to practice important topics of all the sections for scoring above minimum qualifying marks in Computer Based Test (CBT) of RRB Group D 2020 Recruitment. For the ease of the candidates, we have compiled the list of important topics for the General Science (GS) Section based on the latest exam pattern of the RRB Group D 2020 Exam.
RRB Group d Exams Important Science Questions :-
01. ब्लू बेबी सिन्ड्रोम (Syndrome) निम्नलिखित में से किसके कारण होता है
(A) घूलित O2 की अधिकता से
(B) TDS (कुल घुलनशील पदार्थों) की अधिकता से
(C) क्लोराइड की अधिकता से
(D) मीथोमोग्लोबिन के कारण
02. आधुनिक कम्प्यूटर में प्रयोग किए जाते हैं-
(A) VLSI
(B) Vacuum Tube
(C) Valves
(D) उपर्युक्त सभी
03. जब जन्मदर तथा मृत्युदर तुल्य होती है, तब वह अवस्था कहलाती है ?
(a) प्लेट्यू अवस्था
(b) आर्थिक वृद्धि अवस्था
(c) एक्सपोनेन्शियल वृद्धि अवस्था
(d) त्वरण अवस्था
04. जैव- भूरासायनिक चक्र कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
05. 17 ग्राम H2O2 में कितने मोल होंगे ?
(A) 1
(B) 3
(C) 4
(D) 0.5
06. देश में निर्मित पहला बहुउद्देशीय (Multipurpose) उपग्रह था-
(A) INSAT-IC
(B) INSAT-2A
(C) INSAT-ID
(D) इनमें से कोई नहीं
07. सफेदा होता है
(A) PbCO3
(B) PBCO3.PbO
(C) 2Pb(CH3COO). Pb(OH)2
(D) 2PbCO3.Pb(OH)2
08. शक्ति का व्यवहारिक मात्रक वाट है, और एक वाट
(A) 1 वोल्ट x 2 एम्पीयर के तुल्य होता है।
(B) 1 वोल्ट x 1 एम्पीयर के तुल्य होता है।
(C) 2 एम्पीयर x 1 वोल्ट के तुल्य होता है।
(D) 1 वोल्ट x 1 ओम के तुल्य होता है।
09. निम्नलिखित में कौन-सा सूत्र सुपर फॉस्फेट उर्वरक का है ?
(A) Ca3 (PO4)2
(B) CaSO4
(C) Ca(H2PO4)2
(D) CaCl2
10. ऊष्मा किस प्रक्रिया द्वारा तीव्र गति से स्थानान्तरित होती है?
(A) चालन
(B) विकिरण
(C) संवहन
(D) इनमें से कोई नहीं
11. माइकल्सन-मोले प्रयोग आधार बना था –
(A) आपेक्षिकता के सिद्धांत का
(B) ईथर-परिकल्पना के पतन का
(C) व्यतिकरण की घटना का
(D) विद्युत-चुम्बकत्व के सिद्धांत का
12. विद्युत क्षेत्र विक्षेपित कर सकता है
(A) x-किरणों को
(B) न्यूट्रॉनों को
(C) a-करणों को
(D) Y-किरणों को
13. मानव शरीर में मौजूद निम्नलिखित कोशिकाओं में से किसमें माइटोकॉन्ड्रिया नहीं पाया जाता ?
(A) लाल रक्त कोशिका
(B) मांसपेशी कोशिका
(C) यकृत कोशिका
(D) श्वेत रक्त कोशिका
14. इसरो का प्रमुख प्रक्षेपण केन्द्र है –
(A) INTRAC
(B) SHAR
(C) SAC
(D) ISAC
15. निम्न में से किस तत्व का संकेत सही नही दिया गया है ?
(A) टिन – Ti
(B) ऐण्टिमनी – Sb
(C) रेनियम – Re
(D) टंग्स्टन – W
16. एक तत्व का परमाणु क्रमांक 34 है तो उसकी संयोजकता है ?
(A) 4
(B) 6
(C) 2
(D) 3
17. कोई_______ एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जो कंप्यूटर की सभी प्रक्रियाओं को प्रबंधित करता है और प्रोग्राम और एप्लीकेशन को चलाने की अनुमति देता है।
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) मॉडेम
(C) मैलवेयर
(D) स्पैम
18. क्रान्तिक ताप (Critical temperature) पर द्रव का पृष्ठ-तनाव होगा
(A) शून्य
(B) अनन्त
(C) वही होगा जो किसी अन्य ताप पर
(D) ज्ञात नहीं किया जा सकता है
19. कार्बन डाइऑक्साईड जल में घुलकर कौन-सा अम्ल बनाती है
(A) CH3 COOH
(B) H2CO3
(C) (COOH)2
(D) H2O2+ CO2
20. थर्मोकोल (Thermocol) किससे बनाया जाता है?
(A) पॉलिथीन
(B) पर्सपेक्स
(C) पॉलीस्टाइरीन
(D) टेफ्लॉन
21. WBC को सत्य कोशिका (True cell) कहते हैं
(A) केन्द्रक की उपस्थिति के कारण
(B) भक्षक होने के कारण
(C) बहुरूपता के कारण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
22. स्तनधारियों की RBC में हीमोग्लोबिन (Haemoglobin) का क्या प्रतिशत होता है
(A) सजीव भार का 40%
(B) सजीव भार का 34%
(C) सजीव भार का 90%
(D) सजीव भार का 50%
23. सहलग्नता सिद्धान्त देने वाले वैज्ञानिक हैं-।
(A) मॉर्गन और कैसल
(B) बीडल और टेटम
(C) वाटसन और क्रिक
(D) बैटसन और पुनेट
24. K2SO4 का मोलर द्रव्यमान क्या होगा-
(A) 164 gm/mol
(B) 194 gm/mol
(C) 174 gm/mol
(D) 202 gm/mol
25. पाचन तंत्र में वर्मीफॉर्म एपेण्डिक्स (vermiform appendix) उत्तेजन (शोथ/प्रदाह) का रोग कहलाता है ?
(A) अमीबीय पेचिस
(B) एपेन्डीसाइटिस
(C) आँतीय कैंसर
(D) एपेन्डिक्टॉमी
Download More RRB Group D Science MCQs
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 08)
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 07)
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 06)
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 05)
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 04)
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 03)
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Part 02)
- Download RRC Group D Previous Year Papers [ 50+ Papers ]
Leave a comment