RRB Group D 2020 Exam General Science (GS) Preparation: Railway Recruitment Board (RRB) will conduct the online exam for the recruitment of 103769 Vacancies under RRB Group D Level 1 of 7th CPC Pay Matrix in various units of Indian Railways. The exam dates will be out after the appointment of Exam conducting Agency (ECA). So, candidates are advised to practice important topics of all the sections for scoring above minimum qualifying marks in Computer Based Test (CBT) of RRB Group D 2020 Recruitment. For the ease of the candidates, we have compiled the list of important topics for the General Science (GS) Section based on the latest exam pattern of the RRB Group D 2020 Exam.
RRB Group d Exams Important Science Questions :-
01. स्वच्छ वायु में ओजोन की मात्रा होती है ?
(a) 0.5 पीपीएम
(B) 0.1 पीपीएम
(C) 0.001 पीपीएम
(D) 0.01 पीपीएम
02. मम्पस (Mumps) है, एक
(A) वायरस रोग
(B) कवक रोग
(C) जीवाण्विक रोग
(D) प्रोटोजोआ रोग
03. ब्रह्मोस मिसाइल की सर्वोच्च सुपरसोनिक गति मैक (Mach)………. है?
(A) 0.8 से 1
(B) 1.8 से 2
(C) 2.8 से 3
(D) 3 से 4.8
04. एक शाफ्ट की आवर्तन गति को निर्धारित करने के लिए ………….का इस्तेमाल किया जाता है।
(A) स्पीडोमीटर (Speedometer)
(B) टैकोमीटर (Tachometer)
(C) एनीमोमीटर (Anemometer)
(D) क्रोनोमीटर (Chronometer)
05. भूटिया एक नस्ल है–
(A) मूर्गे की
(B) बकरी की
(C) भेड़ की
(D) घोड़े की
06. एक लीटर जल में अणुओं की संख्या होती है –
(A) 55.4
(B) 3.45 x 10^25
(C) 180
(D) 1800
07. एक प्रिज्म कितने सतहों (Surfaces) से घिरा रहता है?
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 3
08. ब्रह्माण्ड में न्यूनतम संभव ताप (Minimum possible temp.) है-
(A) -273°C
(B) 0°C
(C) -300°C
(D) 1°C
09. DVD का पूरा नाम है
(A) गतिशील वाष्पशील डिस्क
(B) गतिशील आभासी डिस्क
(C) डिजिटल बहुमुखी डिस्क
(D) डिजिटल दृश्य डिस्क
10. आंकड़ा संचरण (Data communication) को सामान्यतः किस इकाई से मापा जाता है ?
(A) बिट्स प्रति सेकेण्ड
(B) नैनो सेकेण्ड
(C) संप्रतीक प्रति सेकेण्ड
(D) मेगाहर्ट्ज
11. आमतौर पर, वर्णांधता (कलर ब्लाइंडनेस) क्या है?
(A) एक अनुवांशिक प्रकृति
(B) एक गैर-अनुवांशिक स्थिति
(C) जीवन शैलीगत बीमारी
(D) प्रकाश में अनावरण के कारण
12. इसरो, अंतरिक्ष आयोग व अंतरिक्ष विभाग अस्तित्व में आए क्रमश:
(A) 1963, 1964 व 1965 में
(B) 1969, 1972 व 1972 में
(C) 1963, 1965 व 1969 में
(D) 1969, 1972 वे 1975 में
13. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है –
(A) नायलोन-योप्लास्टिक
(B) पीवीसी-थर्मोसैटिंग
(C) फिनॉल फार्मल्डिहाइड-धर्मोसैटिंग
(D) पॉलीप्रोपैलिन-धर्मोप्लास्टिक
14. निम्नलिखित में कौन विस्फोटक पदार्थ (Explosive materials) नहीं है ?
(A) डायनामाइट
(B) सायक्लोनाइट
(C) पिक्रिक अम्ल
(D) टेट्रा सायक्लिन
15. मेण्डल द्वारा चयनित लक्षण कितने गुणसूत्रों (Chromosomes) पर स्थित होते हैं
(A) 4
(B) 14
(C) 7
(D) 49
16. जीन (Genes) द्वारा नियंत्रित होता है ?
(A) अनुवांशिकता न कि प्रोटीन संश्लेषण
(B) प्रोटीन संश्लेषण न कि अनुवांशिकता
(C) प्रोटीन संश्लेषण व अनुवांशिकता दोनों
(D) कुछ एन्जाइम्स की जैव रासायनिक अभिक्रिया
17. पोलियो (Polio) किसके द्वारा होता है
(A) बैक्टीरियोफेज के द्वारा
(B) एक सूत्रीय RNA वायरस के द्वारा
(C) एक सूत्री DNA वायरस के
(D) दो सूत्रीय DNA वायरस के द्वारा
18. यदि किसी लवण का pH मान, शून्य है, तो वह……का लवण होता है।
(A) कमजोर एसिड और कमजोर बेस
(B) सशक्त एसिड और सशक्त बेस
(C) सशक्त एसिड और कमजोर बेस
(D) कमजोर एसिड और सशक्त बेस
19. सतत विकास लक्ष्य भारत सूचकांक जारी किया जाता है ?
(A) पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा
(B) संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा
(C) नीति आयोग द्वारा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
20. विकासवाद का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया-
(A) स्पेन्सर ने
(B) डार्विन ने
(C) वालेस ने
(D) ह्क्सले ने
21. ‘गोल्डीलॉक्स जोन’ (Goldilocks Zone) शब्द निम्नलिखित में से किसके संबंध में अक्सर समाचारों में देखा जाता है ?
(A) भू-पृष्ठ के ऊपर वासयोग्य मंडल की सीमाएँ
(B) पृथ्वी के अंदर का वह क्षेत्र, जिसमें शैल गैस उपलब्ध है ।
(C) बाह्य अंतरिक्ष पृथ्वी जैसे ग्रहों की खोज
(D) मूल्यवान धातुओं से युक्त उल्का पिंडी (मीटिओराइटस) की खोज
22. वायुयानों में किसका प्रयोग वायुशोधक (Air-purifier) के रूप में किया जाता है ?
(A) बूने चुने का
(B) बिना बूझे चुने का
(C) पोटैशियम सुपर ऑक्साइड का
(D) निर्जल CaCl2 का
23. ध्वनि तरंगें एक स्थान से अन्य स्थान तक किसी राशि ‘X’ का स्थानांतरण करती है, राशि x है ?
(A) द्रव्यमान
(B) वेग
(C) तरंगदैर्ध्य
(D) ऊर्जा
24. यदि किसी लेंस का आधा भाग काले कागज से ढक दिया जाए, तो उसके द्वारा उत्पन्न प्रतिबिम्ब-
(A) लुप्त हो जाएगा
(B) आकार में घटकर आधा रह जाएगा
(C) उसकी चमक कम हो जाएगी
(D) कोई प्रभाव नहीं होगा
25. हाल ही में मिट्टी में बैक्टीरिया संवर्धन की एक नई विधि का प्रयोग करके खोजी गई नवीनतम एंटीबायोटिक कौन सी है, जिसे दवाओं प्रति बढ़ती प्रतिरोध से लड़ने में मदद करने की उम्मीद है ?
(A) टिक्सोबैकिटन (Teizobactin)
(B) डाल्यावैनिसन (Dalbavancin)
(C) डैप्टोमाइसिन (Daptomycin)
(D) सिफेपाइम (Cefepime)
Download More RRB Group D Science MCQs
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 08)
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 07)
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 06)
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 05)
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 04)
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 03)
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Part 02)
- Download RRC Group D Previous Year Papers [ 50+ Papers ]
Leave a comment