RRB Group D 2020 Exam General Science (GS) Preparation: Railway Recruitment Board (RRB) will conduct the online exam for the recruitment of 103769 Vacancies under RRB Group D Level 1 of 7th CPC Pay Matrix in various units of Indian Railways. The exam dates will be out after the appointment of Exam conducting Agency (ECA). So, candidates are advised to practice important topics of all the sections for scoring above minimum qualifying marks in Computer Based Test (CBT) of RRB Group D 2020 Recruitment. For the ease of the candidates, we have compiled the list of important topics for the General Science (GS) Section based on the latest exam pattern of the RRB Group D 2020 Exam.
01. नेप्थलीन तथा बेन्जोइक अम्ल के पृथक्करण की श्रेष्ठ विधि है-
(A) उर्ध्वपातन
(B) वर्णलेखन
(C) क्रिस्टलन
(D) आसवन
02. पानी का त्रिगुणात्मक बिन्दु (Triple Point) होता है –
(A) 273.16°C
(B) 273.16°F
(C) 273.16 K
(D) 373.16 K
03. यदि हम लोलक को किसी द्रव से भरे बर्तन में लटका दें, तो-
(A) लोलक काफी समय तक दोलन करता रहेगा
(B) लोलक शीघ्र ही रूक जाएगा
(C) लोलक पहले की तरह गतिमान रहेगा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
04. कम्प्यूटर स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को क्या कहते हैं –
(A) माऊस
(B) लोगो
(C) कर्सर
(D) पाम
05. आवर्त सारणी के 5वें आवर्त में तत्वों की संख्या है –
(A) 8
(B) 18
(C) 10
(D) 32
06. समान वेग से जाने वाला विद्युत आवेश –
(A) केवल विद्युत क्षेत्र उत्पन्न करता है
(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करता है
(C) चुम्बकीय तथा विद्युत दोनों क्षेत्रों को उत्पन्न करता है
(D) न तो चुम्बकीय क्षेत्र को उत्पन्न करता है न विद्युत क्षेत्र को
07. आदर्श गैस की आंतरिक ऊर्जा निर्भर करती है ?
(A) दाब पर
(B) ताप पर
(C) आयतन पर
(D) अणुओं के आकार पर
08. पराबैंगनी विकिरण के दुष्प्रभाव (Side effects ) हैं?
-
मनुष्य के रोग प्रतिरोधी क्षमता का नष्ट होना
-
मोतियाबिन्द होना
-
चमड़ी का कैंसर होना
-
शैवाल उत्पादन को 6-12% कम करना
उपरोक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) 1 एवं 3
(B) 3 एवं 4
(C) 1, 2 एवं 3
(D) उपरोक्त सभी
09. स्तन ग्रंथियों (Mammary glands) का कैंसर कहलाता है ?
(A) कार्सिनोमास
(B) सार्कोमास
(C) ल्यूकेमियास
(D) मीलेनोमास
10. यूरिक अम्ल के क्रिस्टलों (Crystals) के संचित होने से उत्पन्न संधि शोथ कहलाता है ?
(A) अर्थराइटिस
(B) गाउट
(C) पेशीय दुष्पोषण
(D) अपतानिका
11. जैव आवर्धीकरण का अर्थ है
(A) चित्र का सूक्ष्मदर्शी के अंतर्गत विस्तृत छवि
(B) प्रजनन द्रव में कोशिका का विकास
(C) उच्च खाद्यान्न स्तर वाले जीवों में प्रदूषक तत्वों का जमाव
(D) रोग का महामारी रूप
12. निम्नलिखित में से कौन-सा बहुत खतरनाक रेडियोधर्मी प्रदूषक पदार्थ है।
(A) फॉस्फोरस-32
(B) सल्फर-35
(C) स्ट्रॉन्शियम-90
(D) कैल्शियम-40
13. शुक्राणु का परिपक्वन (Maturation) होता है?
(A) एपिडिडीमिस में
(B) शुक्रवाहिनी में
(C) प्रोस्टेट में
(D) उपरोक्त में से किसी में नहीं
14. कॉर्निया (Cornea) में होता है –
(A) धमनी केवल
(B) शिरा केवल
(C) धमनी एवं शिरा दोनों
(D) कोई रक्त वाहिकाएं नहीं पाई जाती हैं
15. यदि किसी पिण्ड का संवेग n गुना कर दिया जाए तो उसकी गतिज ऊर्जा हो जाएगी –
(A) nगुनी
(B) 2n गुनी
(C) Vn गुनी
(D) n2 गुना
16. जल की सतह पर सूई तैरती है, इसका कारण है –
(A) सूई का कम भार
(B) पृष्ठ तनाव
(C) सूई का छोटा आकार
(D) सूई का जल सतह पर कम दाब लगाना
17. CMOS होता है।
(A) बैटरी चालित मेमोरी चिप
(B) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम
(C) स्टोरेज डिवाइस
(D) कैश मैमरी ऑपरेटिंग सिस्टम
18. ऑक्सैलिक अम्ल (H2 C2 O4) में कार्बन की संयोजकता है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
19. कपड़े धोने का साबुन क्या है?
(A) प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले उच्चतर वसा अम्ल (फैटी अम्ल) से बने सोडियम लवणों का मिश्रण
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) संश्लेषित सल्फोनिक अम्लों से सोडियम लवणों का मिश्रण
20. हीमोग्लोबिन का ऑक्सीजन विखण्डन वक्र (Fission curve) होता है ?
(A) हाइपरबोलिक
(B) लीनियर
(C) सिग्माइड
(D) स्टेशनरी
21. निम्न में कौन-सा एक जैव उर्वरक (Bio-fertilizers) है ?
(A) NPK मिश्रण
(B) लेग्यूम की मूलों में राइजोबियम
(C) फार्मयार्ड खाद में राइजोबियम
(D) हरी खाद
22. बेसिक (BASIC) कम्प्यूटर भाषा आई ?
(A) प्रथम पीढ़ी में
(B) द्वितीय पीढ़ी में
(C) तृतीय पीढ़ी में
(D) चतुर्थ पीढ़ी में
23. मिट्टी के घड़े में पानी का ठंडा होना निर्भर करता है –
(A) वाह्य ताप पर
(B) वायुमण्डलीय आर्द्रता पर
(C) वायु गति पर
(D) उपरोक्त सभी पर
24. जब हम जल के नीचे सुराही भरने के लिए रखते हैं तो जैसे-जैसे सुराही भरती जाती है वैसे-वैसे हमें विशेष प्रकार की ध्वनि सुनाई देती है, इसका कारण है ?
(A) विवर्तन
(B) व्यतिकरण
(C) अनुनाद
(D) परावर्तन
25. प्रकाश का अवरक्त स्पेक्ट्रम (Infra-red spectrum) देखने के लिए कौन-सा प्रिज्म उपयोग में लाया जाता है ?
(A) रॉक साल्ट
(B) निकोल
(C) फिलिन्ट
(D) क्राउन
Download More RRB Group D Science MCQs
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 08)
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 07)
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 06)
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 05)
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 04)
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 03)
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Part 02)
- Download RRC Group D Previous Year Papers [ 50+ Papers ]
Leave a comment