RRB Group D 2020 Exam General Science (GS) Preparation: Railway Recruitment Board (RRB) will conduct the online exam for the recruitment of 103769 Vacancies under RRB Group D Level 1 of 7th CPC Pay Matrix in various units of Indian Railways. The exam dates will be out after the appointment of Exam conducting Agency (ECA). So, candidates are advised to practice important topics of all the sections for scoring above minimum qualifying marks in Computer Based Test (CBT) of RRB Group D 2020 Recruitment. For the ease of the candidates, we have compiled the list of important topics for the General Science (GS) Section based on the latest exam pattern of the RRB Group D 2020 Exam.
01. पेरीकार्डियम (Pericardium) व हृदय के बीच कौन-सा तरल भरा रहता है?
(A) पेरीकार्डियल द्रव
(B) प्लोमनरी द्रव
(C) लसिका द्रव
(D) साइनस द्रव
02. एक पौधे में, इनमें से क्या एक बीज में परिवर्तित होता है ?
(A) वर्तिकाग्र
(B) अंडाशय
(C) वर्तिका
(D) बीजाणु
03. स्त्री में गर्भाधान हो जाये तो कौन-से हार्मोन का स्रावण होने लगता है ?
(A) प्रोजेस्ट्रॉन
(B) कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन
(C) ऐस्ट्रोजेन
(D) ल्युटीनाइजिंग हार्मोन
04. फॉस्फेट बॉण्ड ऊर्जा की अधिकतम मात्रा किस प्रावस्था में बनती है ?।
(A) ग्लाइकोलाइसिस
(B) अवायवीय श्वसन
(C) शर्करा किण्वन
(D) क्रेब्स चक्र
05. बर्ड फ्लू पैदा करने वाले H5N1 वायरस का सबसे पहले पता चला था
(A) 1991 में
(B) 1995 में
(C) 1997 में
(D) 2001 में
06. मानव में अनिषेचित (Unfertilized) अण्डाणु (Ova) में होते हैं
(A) दो X गुणसूत्र
(B) एक X और एक Y गुणसूत्र
(C) एक X गुणसूत्र
(D) एक Y गुणसूत्र
07. प्रकाश विखंडन (Photo Fission) की खोज किस वैज्ञानिक द्वारा किया गया?
(A) मैक्सवेल
(B) रदरफोर्ड
(C) हेक्सले
(D) हेक्सले एवं पीटर जॉक
08. X-किरणों की तीव्रता (Intensity) निर्भर करती है—
(A) इलेक्ट्रॉन की संख्या पर
(B) प्रोटॉन की संख्या पर
(C) न्यूट्रॉन की संख्या पर
(D) पॉजिट्रॉनों की संख्या
09. P-टाइप अर्द्धचालक में जमॅनियम के साथ मिलाया जाता है-
(A) बोरॉन
(B) गैलियम
(C) एल्युमिनियम
(D) इनमें से सभी
10. ” तरंग संख्या” (Wave number) का S.I. मात्रक है
(A) मीटर
(B) मी2
(C) प्रति मी०
(D) प्रति मी2०
11. गंगा नदी में बी०ओ०डी० सर्वाधिक मात्रा में पाई जाती है
(A) हरिद्वार एवं कानपुर के मध्य
(B) कानपुर एवं इलाहाबाद के मध्य
(C) इलाहाबाद एवं पटना के मध्य
(D) पटना एवं उलुवेरिया के मध्य
12. कण के गति के द्रव्यमान का सर्वोत्तम परिभाषा दी जाती है
(A) उसके संवेग द्वारा
(B) उसकी गतिज ऊर्जा द्वारा
(C) उसके त्वरण द्वारा
(D) उसके वेग एवं विस्थापन द्वारा
13. यदि लम्बवत् बल दो गुना कर दिया जाए, तो घर्षण गुणांक होगा
(A) अपरिवर्त्तित
(B) आधा
(C) दोगुना
(D) तीन गुना
14. एक साइकिल सवार एक मोड़ पर 15 km/h की चाल से मुड़ता है। यदि वह दो गुनी चाल से मुड़ता है, तो उसके पलटने की संभावना होगी
(A) दो गुनी
(B) चार गुनी
(C) आधी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
15. आपके शरीर की स्थितिज ऊर्जा निम्नतम होगी, जब आप
(A) खड़े हों
(B) कुर्सी पर बैठे हो
(C) धरती पर बैठे हो
(D) धरती पर लेटे हो
16. सामान्य तौर पर, बैटरी की क्षमता… …….. में लिखी जाती है।
(A) टेस्ला
(B) एम्पीयर आवर
(C) किलोवाट ऑवर
(D) एम्पियर
17. बल युग्म (Couple) उत्पन्न करता है—
(A) शुद्ध रेखीय गति
(B) शुद्ध घूर्णन गति
(C) रेखीय एवं घूर्णन गति
(D) कोई गति नहीं
18. प्रत्येक ALU एक समय में कितने बिट (Bits) डाटा को डिकोड करती है
(A) 33 बिट
(B) 32 बिट
(C) 50 बिट
(D) 100 बिट
19. कपास के कीट रोधी पौधे आनुवंशिक इंजीनियरिंग द्वारा एक जीन को विशिष्ट पर निर्मित किए गए हैं, जो लिया गया है—
(A) विषाणु से.
(B) जीवाणु से
(C) कीट से
(D) पौधे से
20. ……..एक ऐसी तकनीक है, जिससे कंप्यूटर और अन्य उपकरण वायरलेस सिग्नल के माध्यम से संचार कर पाते हैं।
(A) वायरल
(B) वायर्ड इक्विवेलेन्ट प्राइवेसी
(C) ZIP
(D) वाई-फाई (Wi-Fi)
21. एथेनॉल (Ethanol) के व्यवसायिक उत्पादन में कौन-सा खमीर प्रयोग में लाया जाता है?
(A) कैन्डीडा अल्बिकन्स
(B) सैकरोमाइसीज सेरेविसी
(C) कैन्डिडा स्लूफी
(D) ल्यूको स्पोरीडियम फ्राइजीडियम
22. पौधों में द्रुत जल अवशोषण (Rapid water absorption) है
(A) निष्क्रिय अवशोषण
(B) सक्रिय अवशोषण
(C) परासरण द्वारा जल अवशोषण
(D) इनमें से कोई नहीं
23. निम्नलिखित में से किसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में इन्फ्रारेड डिटेक्टर और डयोड बनाने के लिए किया जाता है?
(A) एन्टीमनी
(B) आर्सेनिक
(C) टेल्यूरियम
(D) पोलोनियम
24. किसी संकुचित स्प्रिंग में सामान्य लंबाई के स्प्रिंग से अधिक ऊर्जा होती है, क्योंकि स्प्रिंग संकुचित होने के कारण इसमें निम्न में से क्या होता है ?
(A) रासायनिक ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) गतिज ऊर्जा
(D) उष्मीय ऊर्जा
25. जन्तुओं में कौन-सा पॉलीसैकेराइड ” आरक्षित ईंधन” का काम करता है
(A) मण्ड
(B) सेल्युलोज
(C) ग्लाइकोजेन
(D) डेक्स्ट्रॉन
26. स्कैनर (Scanner) को कहा जाता है—
(A) कम्प्यूटर की आँख
(B) कम्प्यूटर की नीव
(C) कम्प्यूटर की भाषा
(D) कम्प्यूटर का प्रोग्राम
27. फिनायल केटोन्यूरिया नामक रोग में क्या होता है?
(A) उत्तकों में फिनाइलऐलेनीन बढ़ जाती है
(B) उत्तकों में फिनाइलऐलेनीन घट जाती है
(C) मूत्र में शर्करा जाने लगती है।
(D) मूत्र में जेन्टीसिस अम्ल जाने लगता है
28. दैनिक जीवन में प्रयुक्त मोमबत्तियों में होती है
(A) उच्च संतृप्त हाइड्रोकार्बन
(B) निम्न संतृप्त हाइड्रोकार्बन
(C) उच्च असंतृप्त हाइड्रोकार्बन
(D) निम्न असंतृप्त हाइड्रोकार्बन
29. अपमार्जक (Detergents) में सामान्य समूह होता है
(A) RC6H4SO3Na
(B) RONA
(C) RCOONa
(D) RCO2Na
30. डीजल ईंधन का सीटेन (C10) मान निम्नलिखित को मिलाने से बढ़ जाता है
(A) निओहैक्सेन
(B) n-हैक्साडीकेन
(C) n-पेन्टाडीकेन
(D) c-मेथिल नैफ्थेलीन
31. प्रकृति में पेट्रोलियम (Petroleum) निम्न से बनता है-
(A) धातु कार्बाइड
(B) समुद्री जन्तु
(C) पौधे
(D) जन्तु तथा वनस्पति
32. निम्न में कौन-सा रैखिक है
(A) NH3
(B) C₂H₂
(C) CH4
(D) H2O
33. “स्यामी जुड़वाँ” (Siamese Twins) प्रयोग होता है—
(A) ऐसे जुड़वाँ के लिए जिसमें एक नर तथा एक मादा होता है।
(B) ऐसे जुड़वाँ के लिए जिसमें दोनों मादा होते हैं।
(C) ऐसे जुड़वाँ जिसमें दोनों को वर्णान्धता रोग होता है।
(D) ऐसे जुड़वाँ के लिए जो एक-दूसरे से जुड़े होते हैं।
34. इनमें से कौन-सा लक्षण मानव में अनुवांशिक होता है
(A) ल्यूकोडर्मा
(B) तपेदिक
(C) रंजकहीनता एवं फिनायल केटोन्यूरिया
(D) डिप्थीरिया
35. मलेरिया (Malaria) परजीवी की खोज किसने की थी—
(A) डॉ० रोनाल्ड रॉस
(B) रोबर्ट कोच
(C) एलेग्जेंडर फ्लेमिंग
(D) लेनेक
36. कम वोल्टेज पर कार्य करने पर विद्युत मोटर प्रायः जल जाते हैं, क्योंकि
(A) वे अधिक विद्युत धारा खींचते हैं, जो वोल्टेज के प्रतिलोमानुपाती होते हैं।
(B) वे अधिक विद्युत धारा खींचते हैं, जो वोल्टेज के वर्गमूल के प्रतिलोमानुपाती होते हैं।
(C) वे V2 के समानुपाती ऊष्मा खींचते हैं।
(D) कम वोल्टेज विद्युतीय विसर्जन प्रारम्भ कर देता है।
37. हेपेटोलॉजी (Hepatology) संबंधित है
(A) रूधिर का अध्ययन
(B) यकृत का अध्ययन
(C) मस्तिष्क के विभिन्न आयामों का अध्ययन
(D) मानव सौंदर्य का अध्ययन
38. वे पदार्थ जो एण्टीबायोटिक की मारक क्षमता को कई गुना बढ़ा देते हैं, कहलाते हैं
(A) बायोइन हैंसर
(B) सुपर मेडिसिन
(C) बायोइथिकल
(D) बायोइन हिपटर
39. वेस्टर्न ब्लॉटिंग परीक्षण (Western blotting test) किस रोग के निदान में प्रयुक्त होता है
(A) हेपेटाइटिस
(B) ल्यूकेमिया
(C) एड्स
(D) हे ज्वर
40. निम्नलिखित में से कौन विश्व का सबसे प्रचलित वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर (Word processing software) है?
(A) घर्ड स्टार
(B) वर्ड परफैक्ट
(C) सॉफ्ट वर्ड
(D) M.S. वर्ड
41. अधोलिखित में कौन-सा विटामिन एवं उसकी कमी से होने वाला रोग सुमेलित नहीं है?
(A) कैल्सीफेरॉल → अस्थि रुग्णता
(B) नियासिन → पेलाग्रा (चर्मदाह)
(C) कोबालामीन → संघातिक रक्ताल्पता
(D) राइबोफ्लेविन → बेरी-बेरी
42. हमारे शरीर में अम्लीयता तथा क्षारकता के बीच जो तत्व संतुलन बनाये रखता है, वह है
(A) फॉस्फोरस
(B) सोडियम
(C) पोटैशियम
(D) कैल्शियम
43. प्रोटीन……….का एक अभिन्न अंग है।
(A) एंजाइमों (Enzymes)
(B) कोशिका झिल्ली (Cell membrane)
(C) एंटीबॉडी (Antibodies)
(D) इनमें से सभी (All of options)
44. खाद्य जाल में ऊर्जा का प्रवाह हमेशा होता है
(A) एक-दिशीय
(B) द्वि-दिशीय
(C) चतुर्दिशीय
(D) त्रि-दिशीय
45. निम्नलिखित ऊर्जा स्रोतों में से कौन पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न नहीं करता है
(A) नाभिकीय ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) पेट्रोलियम ऊर्जा
(D) कोयला ऊर्जा
46. pH मान में 7 से 14 में की हुई वृद्धि किसका प्रतिनिधित्व करती है:
(A) OH– आयन सांद्रता में कमी
(B) H+ आयन सांद्रता में वृद्धि
(C) OH+ आयन सांद्रता में कमी
(D) OH– आयन सांद्रता में वृद्धि
47. कार्बन का जो समस्थानिक डेटिंग में प्रयोग किया जाता है-
(A) C12
(B) C13
(C) C14
(D) C11
48. दूध है
(A) दूध में परिक्षिप्त वसा
(B) जल में परिक्षिप्त वसा
(C) बसा में परिक्षिप्त जल
(D) तेल में परिक्षिप्त जल
49. लम्बाई को निम्न इकाई द्वारा नहीं मापा जाता है
(A) फर्मी
(B) डिबाई
(C) माइक्रौन
(D) प्रकाश वर्ष
50. समान द्रव्यमान के दो पिण्ड h ऊँचाई की छत से एक के बाद एक गिराई जाती है। उनके मध्य समय के सापेक्ष दूरी का अंतराल होगा
(A) सदैव समान
(B) बढ़ेगा
(C) घटेगा
(D) शून्य होगा
Download More RRB Group D Science PDF
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 08)
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 07)
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 06)
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 05)
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 04)
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Set 03)
- RRB Group D 2020 Exam Based General Science MCQs (Part 02)
- Download RRC Group D Previous Year Papers [ 50+ Papers ]
Leave a comment