Weekly Current Affairs PDF 21th may to 28th May 2020 PDF
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 21 मई to 28th May की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- Indian Railways, Didi Vehicle Service, Mee Annapurna, Indian Steel Association आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !
1. रेलवे ने सफलतापूर्वक चलाया अपना पहला 12,000 होर्सपावर वाला इंजन WAG12
भारतीय रेलवे ने अपने पहले 12,000 होर्सपावर वाले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव– WAG12 का परिचालन शुरू कर दिया है। इस इंजन को 60027 नंबर और WAG12 नाम दिया गया है। इस इंजन का निर्माण बिहार के मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोको फैक्ट्री द्वारा किया गया है।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
केंद्रीय रेल मंत्री: पीयूष गोयल.
रेल राज्य मंत्री: अंगदी सुरेश चन्नबसप्पा.
2. “दीदी वाहन सेवा” किस राज्य में शुरू की गई है ?
(a).. बिहार
(b) पच्छिम बंगाल
(c) मध्य प्रदेश
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा “दीदी वाहन सेवा” शुरू की गई है। दीदी वाहन सेवा ग्रामीण महिलाओं के लिए सुरक्षित प्रसव के लिए शुरू की गई है, जो आदिवासी क्षेत्रों में गर्भवती ग्रामीण महिलाओं के लिए एक जीवन रेखा साबित हो सकती है। इसके अलावा “दीदी वाहन सेवा” के तहत वाहन अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान;
राज्यपाल: लाल जी टंडन.
3. कहाँ पर “मी अन्नपूर्णा” पहल का शुभारंभ किया गया है ?
(a) ओडिशा
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में IRDA लाइसेंस प्राप्त बीमा मध्यस्थ “Integrated Risk Insurance” द्वारा “मी अन्नपूर्णा” नामक एक पहल शुरू की गई है। यह पहल एकीकृत जोखिम बीमा द्वारा महाराष्ट्र में किसानों और कृषि समुदाय के कल्याण के लिए एक कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में अपनी प्रतिबद्धता के तहत शुरू की गई है। यह पहल तीन कारको पर आधारित है: Expertise, Engagement and Entitlement.
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री: उद्धव ठाकरे;
राज्यपाल: भगत सिंह कोश्यारी.
4. इंडियन स्टील एसोसिएशन के नए अध्यक्ष किसको नियुक्त किया गया है ?
(a) दिलीप उम्मेन
(b) विभव शर्मा
(c) मंदन चौहान
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर दिलीप उम्मेन
भारतीय इस्पात संघ (Indian Steel Association) ने दिलीप उम्मेन को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह वर्तमान में आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के सीईओ हैं। उन्हें अगले दो वर्षों के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना किया गया। वह टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्रन का स्थान लेंगे, जिन्होंने 1 मई से अध्यक्ष के पद से हटने का फैसला किया है।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
इंडियन स्टील एसोसिएशन मुख्यालय: नई दिल्ली.
इंडियन स्टील एसोसिएशन की स्थापना: 2014.
5. नाबार्ड के नए अध्यक्ष किसको बनाया गया है ?
(a) प्रियंका सिंह
(b) गोविंदा राजुलु चिंटला
(c) बिमल भदौरिया
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर गोविंदा राजुलु चिंटला
केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने गोविंदा राजुलु चिंटला को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (National Bank for Agriculture and Rural Development) का अध्यक्ष नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। वह वर्तमान में नाबार्ड में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में सेवारत हैं और जुलाई 2022 में अपनी सेवानिवृत्ति तक पद पर बने रहेंगे। वर्तमान में, डॉ. हर्ष कुमार भानवाला नाबार्ड के अध्यक्ष के रूप में सेवारत हैं।
6. विश्व बैंक समूह की नई मुख्य अर्थशास्त्री कौन बानी है ?
(a) ऐनी ओसबोर्न क्रुएगर
(b) कारमेन रेनहार्ट
(c) जोसेफ स्टिग्लिट्ज़
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर कारमेन रेनहार्ट
वर्ल्ड बैंक ग्रुप ने कारमेन रेनहार्ट को अपना नया उपाध्यक्ष और मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 15 जून, 2020 से प्रभावी होगी। वह आईएमएफ में वरिष्ठ नीति सलाहकार एवं उप निदेशक और इन्वेस्टमेंट बैंक बियर स्टर्न्स में उपाध्यक्ष और मुख्य अर्थशास्त्री का कामकाज संभाल चुकी है।
7. डॉ हर्षवर्धन कब से WHO कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे ?
(a) 1 जून
(b) 25 मई
(c) 22 मई
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर 22 मई
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के 34-सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में 22 मई को कार्यभार संभालेंगे। वह जापान के डॉ. हिरोकी नकटानी का स्थान लेंगे। WHO में दो निकाय विश्व स्वास्थ्य सभा और कार्यकारी बोर्ड द्वारा निर्णय किए जाते है।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
WHO का मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड.
WHO के महानिदेशक: टेड्रोस एडहानॉम.
8. DGDE और eGov फाउंडेशन ने छावनी बोर्डों के ऑनलाइन प्रबंधन के लिए साझेदारी की है |
रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले रक्षा सम्पदा महानिदेशालय (Directorate General Defence Estates-DGDE) और eGov फाउंडेशन ने छावनी बोर्डों का ऑनलाइन प्रबंधन करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए है। दोनों इकाइयां देश के सभी छावनी बोर्डों में ई–गवर्नेंस को बढ़ाने और नागरिक सेवाओं के विस्तार के लिए मिलकर काम करेंगी। ये सेवाएं क्लाउड–आधारित प्लेटफ़ॉर्म DIGIT (डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर फ़ॉर गवर्नेंस, इम्पैक्ट एंड ट्रांसफ़ॉर्मेशन) के तहत मुहैया कराई जाएंगी। ये सेवाएं ई–छावनी नामक कार्यक्रम के तहत प्रदान की जाएंगी।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
ई–गोव फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: विराज त्यागी।.
महानिदेशक रक्षा संपदा महानिदेशालय : दीपा बाजवा.
9. किस कंपनी ने ग्राहकों को डिजिटल मोटर बीमा पॉलिसी देने के लिए बजाज के साथ हाथ मिलाया है ?
(a) फ्लिपकार्ट
(b) अमेज़न
(c) मिंत्रा
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर फ्लिपकार्ट
ई–कॉमर्स दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने फ्लिपकार्ट ग्राहकों को डिजिटल मोटर बीमा पॉलिसी की सुविधा देने के लिए समझौता किया है। बीमा कंपनी और ई–कॉमर्स प्रमुख के बीच यह साझेदारी, फ्लिपकार्ट के ग्राहकों को उनके वाहनों को सुरक्षित रखने के लिए सहज, सुलभ और फ्लेक्सिबल समाधान प्रदान करेगी।
10. नाडा ने पावरलिफ्टर्स सविता कुमारी और अंकित शिशोदिया को निलंबित किया |
दो भारतीय पावरलिफ्टर्स सविता कुमारी और अंकित शिशोदिया को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) द्वारा अनंतिम रूप से निलंबित कर दिया गया है। पावरलिफ्टरों को डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के लिए अनंतिम रूप से निलंबित किया गया है।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी के महानिदेशक: नवीन अग्रवाल.
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी भारत सरकार द्वारा स्थापित की गई थी, जिसका उद्देश्य भारत के लिए स्वतंत्र एंटी–डोपिंग संगठन के रूप में कार्य करना है, ताकि खेलों को डोप मुक्त किया जा सके.
11. अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 18 मई
(b) 20 मई
(c) 21 मई
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: 21 मई
भारत की सिफारिश पर विश्व भर में 21 मई को International Tea Day यानि अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस के रुप में मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस को मनाए जाने का उद्देश्य चाय उत्पादकों और चाय श्रमिकों की स्थिति में सुधार करने का प्रयास करना है। चाय उत्पादक देश इस व्यवसाय से बहुत लाभ कमाते हैं लेकिन चाय बागानों में काम करने वाले मजदूरों की हालत आज भी बहुत खराब है। इस तरह, अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस का उद्देश्य चाय श्रमिकों के अधिकारों, दैनिक मजदूरी, सामाजिक सुरक्षा, रोजगार सुरक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति को बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
खाद्य और कृषि संगठन के महानिदेशक: क्व डोंगयु
खाद्य और कृषि संगठन मुख्यालय: रोम, इटली.
खाद्य और कृषि संगठन स्थापित: 16 अक्टूबर 1945.
12. संवाद और विकास के लिए सांस्कृतिक विविधता का विश्व दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 21 मई
(b) 22 मई
(c) 20 मई
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: 21 मई
हर साल 21 मई को विश्व स्तर पर World Day for Cultural Diversity for Dialogue and Development यानि संवाद और विकास के लिए सांस्कृतिक विविधता का विश्व दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य सांस्कृतिक संवाद, विविधता और समावेशन के महत्त्व को लेकर जागरूकता बढ़ाने के साथ–साथ सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों की विविधता के संरक्षण और संवर्धन पर यूनेस्को कन्वेंशन के चार लक्ष्यों को आगे बढ़ाना है।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
यूनेस्को के महानिदेशक: ऑड्रे अज़ोले.
यूनेस्को का गठन: 4 नवंबर 1946.
यूनेस्को का मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस
13. वर्ल्ड मेट्रोलॉजी डे कब मनाया जाता है ?
(a) 22 मई
(b) 21 मई
(c) 20 मई
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: 20 मई
प्रत्येक वर्ष 20 मई को विश्व स्तर पर वर्ल्ड मेट्रोलॉजी डे मनाया जाता है। इस दिन कई राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेट्रोलॉजी और इससे संबंधित क्षेत्र में इसकी उन्नति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सहयोग करते हैं। इस वर्ष विश्व मेट्रोलोजी दिवस का विषय है: Measurements for global trade.
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी का मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस.
इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी की स्थापना: 1955.
14. आतंकवाद विरोधी दिवस कब मनाया जाता है
(a) 22 मई
(b) 21 मई
(c) 20 मई
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: 21 मई
भारत में हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। यह दिन 21 मई 1991 को भारत के सातवें प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि की स्मृति में मनाया जाता है, जिनकी तमिलनाडु में आतंकवादी समूह तमिल टाइगर्स ईलम (LTTE) द्वारा एक हमले में मृत्यु कर दी गई थी। इस हत्या के बाद, वी.पी. सिंह सरकार ने 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था।
15. किसने “SUKOON – COVID-19 Beat the Stress” कार्यक्रम को शुरू किया है ?
(a) दिल्ली
(b) मध्य प्रदेश
(c) जम्मू–कश्मीर
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर जम्मू–कश्मीर
जम्मू–कश्मीर के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने हाल ही में “SUKOON – COVID-19 Beat the Stress” नामक एक नया कार्यक्रम शुरू किया है। यह पहल लॉकडाउन से पड़ने वाले मनोवैज्ञानिक प्रभाव को दूर करने के लिए अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए शुरू की गई।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
लेफ्टिनेंट गवर्नर जम्मू–कश्मीर: गिरीश चंद्र मुर्मू.
16. मानव संसाधन मंत्री ने इग्नू के ऑनलाइन एम ए (हिंदी) कार्यक्रम का शुभारंभ किया वर्तमान में मानव संसाधन मंत्री कौन है ?
(a) रमेश कृष्णमूर्ति
(b) रमेश पोखरियाल
(c) नितिन गडकरी
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर रमेश पोखरियाल
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘ ने फेसबुक लाइव सत्र जरिए इग्नू के ऑनलाइन एम ए (हिंदी) कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विश्वविद्यालय ने हिंदी में एमए के अलावा ये कार्यक्रम भी शुरू किए हैं: गांधी एवं शांति अध्ययन में एमए, पर्यटन अध्ययन में बीए, अरबी में सर्टिफिकेट कोर्स, सूचना प्रौद्योगिकी में सर्टिफिकेट कोर्स,पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में सर्टिफिकेट कार्यक्रम।
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
- केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री: रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘.
17. NTPC और किसने संयुक्त उद्यम स्थापित करने के लिए समझौता किया है ?
(a) ONGC – Oil and Natural Gas Corporation Limited
(b) Indian Oil Fuel Station
(c) Linde India Limited
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर ONGC – Oil and Natural Gas Corporation Limited
एनटीपीसी लिमिटेड और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा व्यवसाय के लिए एक संयुक्त उद्यम कंपनी स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह साझेदारी दोनों कंपनियों को नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ने में सक्षम बनाएगी।
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
- एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक: गुरदीप सिंह.
- तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक: शशि शंकर.
18. एयरटेल अफ्रीका और यूनिसेफ ने COVID-19 से प्रभावित बच्चों और परिवारों की मदद के लिए हाथ मिलाया है |
यूनिसेफ और एयरटेल अफ्रीका ने COVID -19 से प्रभावित हुए बच्चों और परिवारों की सहायता करने के लिए भागीदारी की है। दोनों के बीच हुई इस साझेदारी का उद्देश्य बच्चों को दूरस्थ शिक्षा तक पहुंच प्रदान करना और मोबाइल नकद हस्तांतरण के माध्यम से उनके परिवारों तक नकद सहायता पहुंचाना है। इस साझेदारी से उप–सहारा अफ्रीका के 13 देशों में बच्चों और परिवारों को लाभ मिलेगा: जाम्बिया, कांगो, नाइजीरिया, गैबॉन, केन्या, मेडागास्कर, मलावी, नाइजर, रवांडा, तंजानिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, युगांडा और चाड.
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
- एयरटेल अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: रघुनाथ मांडव.
- यूनिसेफ के कार्यकारी निदेशक: हेनरीटा एच। फोर.
19. “राजीव गाँधी किसान न्याय योजना” शुभारंभ किस राज्य में किया गया ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) झारखण्ड
(c) छत्तीसगढ़
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर “राजीव गांधी किसान न्याय योजना” का शुभारंभ किया है। इस किसान केंद्रित योजना का लक्ष्य COVID-19 महामारी के बीच राज्य में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करना है। इस योजना का प्रावधान 2020-21 के बजट में किया गया था। इस योजना से 1.87 मिलियन से अधिक किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री: भूपेश बघेल;
- राज्यपाल: अनुसुइया उइके.
20. किस राज्य की सरकार ने ‘UP Start-up Fund’ की स्थापना की है ?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी सूचना प्रौद्योगिकी और स्टार्ट–अप नीति 2017 के तहत ‘UP Start-up Fund’ की स्थापना की है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसमे फंड SIDBI द्वारा प्रबंधित किया जाएगा। इस निधि में 15 करोड़ रुपये का प्रारंभिक योगदान दिया गया है। इस फंड का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद पंजीकृत स्टार्ट–अप उपक्रमों का सहयोग करना है।
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री: योगी आदित्य नाथ;
- राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल.
21. RBI ने वर्ष 2020-21 के लिए जारी किया मौद्रिक नीति वक्तव्य
भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने COVID-19 महामारी के मद्देनजर द्वि–मासिक मौद्रिक नीति की बैठक 20, 21 और 22 मई को करने का निर्णय लिया है। यह बैठक पहले 03 जून 2020 को होने वाली थी और जिसकी घोषणा 05 जून 2020 को की जानी थी। मौद्रिक नीति की बैठक के दौरान, एमपीसी ने वर्तमान और उभरती व्यापक आर्थिक और वित्तीय स्थितियों का विश्लेषण किया और आक्रामक रुख अपनाने का फैसला किया है, ताकि नीतिगत पुनर्जीवित दर को कम करने के लिए विकास के साथ–साथ COVID-19 के प्रभाव को भी कम किया जा सके।
22. किस कंपनी ने “iTurmeric Fincloud” प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया ?
(a) इंटेलेक्ट डिज़ाइन एरिना लिमिटेड
(b) Mind Digital
(c) 9Dzine
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर इंटेलेक्ट डिज़ाइन एरिना लिमिटेड
एक पूर्ण स्पेक्ट्रम बैंकिंग और बीमा उत्पाद कंपनी इंटेलेक्ट डिज़ाइन एरिना लिमिटेड द्वारा एक क्लाउड–रेडी, API-first, microservices-based प्लेटफ़ॉर्म “iTurmeric FinCloud” लॉन्च किया गया है। इस प्लेटफॉर्म को IBM पब्लिक क्लाउड के माध्यम से लॉन्च किया गया है। यह प्लेटफ़ॉर्म नए डिजिटल बैंकों के सिस्टम को अलग–थलग करने या कोर लीगेसी सिस्टम के साथ समानांतर रूप से परीक्षण और चलाने में सक्षम बनाएगा। इस प्लेटफ़ॉर्म में रिटेल बैंकिंग, उधार, उत्पत्ति और कॉर्पोरेट बैंकिंग API जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं।
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
- अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बुद्धि डिज़ाइन एरिना लिमिटेड: अरुण जैन.
23. केंद्र सरकार ने किस मंदिर को सोलराइज करने की योजना शुरू की है ?
(a) बाला जी मंदिर
(b) लक्ष्मी नारायण टेम्पल दिल्ली
(c) कोणार्क सूर्य मंदिर
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर कोणार्क सूर्य मंदिर
केंद्र सरकार द्वारा ओडिशा के कोणार्क सूर्य मंदिर और कोणार्क शहर का पूरी तरह से सौरकरण के लिए एक योजना शुरू की गई है। कोणार्क के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर शहर को सूर्य नगरी के रूप में विकसित करने के लिए यह योजना शुरू की गई है। भारत सरकार नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के माध्यम से परियोजना के निष्पादन के लिए 100% केन्द्रीय वित्तीय सहायता (Central Financial Assistance) सहायता लगभग 25 करोड़ रुपये प्रदान करेगी।
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
- ओडिशा के मुख्यमंत्री: नवीन पटनायक;
- राज्यपाल: गणेशी लाल.
- नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री: राज कुमार सिंह.
24. अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 22 मई
(b) 20 मई
(c) 21 मई
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: 22 मई
The United Nations celebrates International Day for Biological Diversity on 22 May every year to raise awareness about tसंयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 22 मई को कुछ मानवीय गतिविधियों के कारण जैविक विविधता में आने वाली महत्वपूर्ण कमी के विषय के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2020 की थीम “Our solutions are in nature”.
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
- संयुक्त राष्ट्र के महासचिव: एंटोनियो गुटेरेस.
25. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ड्रग रेगुलेटरी सिस्टम में सुधार के लिए नई समिति का गठन किया गया इस समिति में कुल कितने सदस्यों को शामिल किया गया है ?
(a) 11
(b) 12
(c) 15
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर 11
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने ड्रग रेगुलेटरी सिस्टम में सुधार करने के लिए एक समिति का गठन किया है। इस समिति में 11 सदस्य है जिनमें वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी, वैज्ञानिक और दवा उद्योग के प्रतिनिधि शामिल हैं। इस समिति की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के स्पेशल ओन ड्यूटी अधिकारी राजेश भूषण कर रहे हैं।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री: हर्षवर्धन.
26. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने “रिस्टार्ट पैकेज” की पहली किश्त को जारी किया है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने “ReStart Package” के तहत दी जाने वाली पहली किश्त जारी की है। “रीस्टार्ट पैकेज” का उद्देश्य लॉकडाउन से प्रभावित होने वाले माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) को फिर से शुरू करने और कार्यात्मक बनने में मदद करना है। पहली किश्त के अंतर्गत 450 करोड़ रुपये की राशि दी गई जिसका उपयोग लंबित औद्योगिक इंसेंटिव देने के लिए किया जाएगा जिससे लगभग 98,000 इकाइयों को फायदा मिलेगा।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री: वाईएस जगन मोहन रेड्डी;
राज्यपाल: बिस्वा भुसन हरिचंदन.
27. किस राज्य की मंत्रिमंडल ने “खेलों” को “उद्योग” का दर्जा दिया है ?
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) मिजोरम
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर मिजोरम
मिजोरम की कैबिनेट ने “खेलों” को “उद्योग” का दर्जा देने की मंजूरी दे दी है। यह कदम खेल के क्षेत्र में रोजगार पैदा करने और महत्व बढ़ाने की दिशा में खेलों में अधिक निवेश करने के लिए उठाया गया है। इस पहल से, खेल और इसके बुनियादी ढाँचे के लिए निजी और सरकारी स्रोतों से सब्सिडी, ऋण और सहायता की सुविधा प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
मिजोरम के मुख्यमंत्री: पु ज़ोरमथांगा;
राज्यपाल: पी. एस. श्रीधरन पिल्लई.
28. हाल ही में FLO के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार किसने संभाला है ?
(a) Jahnabi Phookan
(b) Esha
(c) ISHANI
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर Jahnabi Phookan
फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (FLO) ने असम की उद्यमी जाह्नबी फूकन (Jahnabi Phookan) को अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष हरजिंदर कौर तलवार से एफएलओ के 37 वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है, जो देश की शीर्ष उद्योग मंडल की महिला विंग है।
29. जलवायु परिवर्तन के लिए विश्व बैंक के प्रैक्टिस मैनेजर किसको नियुक्त किया गया है ?
(a) उत्कल यादव
(b) अभास झा
(c) महेंद्र गुप्ता
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर अभास झा
विश्व बैंक द्वारा भारतीय अर्थशास्त्री अभास झा को दक्षिण एशिया में जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम प्रबंधन का प्रैक्टिस मैनेजर नियुक्त किया गया है। इस महत्वपूर्ण भूमिका में झा दक्षिण एशियाई देशों के लिए सर्वोत्तम समाधान तलाशने के लिए उच्च योग्य पेशेवरों की एक टीम का शिक्षा, नेतृत्व, प्रेरणा और उनकी तैनाती के लिए जिम्मेदार होंगे। दक्षिण एशिया में विश्व बैंक के जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम प्रबंधन के प्रैक्टिस मेनेजर के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, झा अन्य ग्लोबल लीड्स और ग्लोबल सॉल्यूशंस ग्रुप्स के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि उन्हें बड़े पैमाने पर अभिनव और उच्च गुणवत्ता वाले विकास समाधान तलाश किए जा सके।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
विश्व बैंक के अध्यक्ष: डेविड मलपास.
विश्व बैंक का मुख्यालय: वाशिंगटन डीसी
30. बलबीर सिंह दोसांझ का निधन हो गया वो से सम्बंधित थे
(a) फुटबॉल
(b) क्रिकेट
(c) हॉकी
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर हॉकी
पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह दोसांझ का निधन। वह तीन बार ओलंपिक स्वर्ण पदक यानि लंदन ओलंपिक (1948), हेलसिंकी ओलंपिक (1952) और मेलबर्न ओलंपिक (1956) जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा थे। 1956 के ओलंपिक में, वह भारतीय टीम के कप्तान थे जिन्होंने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर स्वर्ण पदक जीता था।
31. एशले कूपर का निधन हो गया वो किस खेल से सम्बंधित थे ?
(a) टेनिस
(b) हॉकी
(c) फुटबॉल
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार
एक नंबर पर रहने वाले ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार एशले कूपर का निधन। वह लुई होड, फ्रैंक सेडमैन और केन रोजवेल सहित खिलाड़ियों के उस समूह में शामिल थे जिन्होंने 1950 से 1970 के दशक के दौरान टेनिस में दुनिया भर में अपना दबदबा कायम किया था। एशले कूपर ने 1958 में ऑस्ट्रेलियाई, विंबलडन और अमेरिकी चैंपियनशिप सहित चार ग्रैंड स्लैम एकल खिताब अपने नाम किए थे। ]
32. फुटबॉल खिलाड़ी अर्टिज अदुरिज ने संन्यास का ऐलान किया वो किस देश के खिलाडी थे ?
(a) रूस
(b) स्पेन
(c) जापान
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर स्पेन
स्पेनिश स्टार फुटबॉल खिलाड़ी और एथलेटिक बिलबाओ स्ट्राइकर अर्टिज अदुरिज (Aritz Aduriz) ने चिकित्सा कारणों का हवाला देते हुए संन्यास की घोषणा की है। उन्होंने स्पेन के लिए 13 कैप जीते और 2016 में 35 वर्ष और 275 दिन की आयु में स्कोर कर स्पेन के सबसे पुराने गोलस्कोरर भी बने थे।
33. वर्ल्ड टर्टल डे या विश्व कछुआ दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 22 मई
(b) 25 मई
(c) 23 मई
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: 23 मई
हर साल 23 मई को अमेरिका के एक गैर–लाभकारी संगठन अमेरिकन टोरटोइज रेस्क्यू द्वारा World Turtle Day यानि विश्व कछुआ दिवस मनाया जाता है। इस दिन को वार्षिक रूप से लोगों को कछुओं का संरक्षण करने और दुनिया भर में उनके पाए जाने वाले स्थानों के लुप्त होने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है ताकि उन्हें बचाया जा सके। इस दिन को पहली बार वर्ष 2000 में मनाया गया था।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
अमेरिकन टोरटोइज रेस्क्यू के संस्थापक: सुसान टेललेम और मार्शल थॉम्पसन.
अमेरिकन टोरटोइज रेस्क्यू मालिबू, कैलिफोर्निया में स्थित है.
अमेरिकन टोरटोइज रेस्क्यू 1990 में स्थापित किया गया था.
34. इंटरनेशल डे टू एंड ऑब्सटेट्रिक फिस्ट्यूला कब मनाया जाता है?
(a) 25 मई
(b) 23 मई
(c) 26 मई
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: 23 मई
International Day to End Obstetric Fistula: संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 23 मई को इंटरनेशल डे टू एंड ऑब्सटेट्रिक फिस्ट्यूला मनाया जाता है। इस दिन को ऑब्सटेट्रिक फिस्ट्यूला के बारे में प्रभावी रूप से जागरूकता बढ़ाने और इसे समाप्त करने के लिए किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के साथ–साथ सर्जरी के बाद के फॉलो–अप और फिस्टुला के रोगियों पर नज़र रखने के लिए मनाया जाता है। इंटरनेशल डे टू एंड ऑब्सटेट्रिक फिस्ट्यूला 2020 का विषय है: “End gender inequality! End health inequities! End Fistula now!”.
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव: एंटोनियो गुटेरेस.
35. भारत ने UPDF को हैंडओवर किया “INDIA” वार गेम सेंटर
भारत ने युगांडा पीपल्स डिफेंस फोर्सेज (UPDF) को “INDIA” नाम का वार गेम सेंटर सौंप दिया है। इंडियन मिलिट्री एडवाइजरी एंड ट्रेनिंग टीम के साथ मिलकर इंडियन एसोसिएशन युगांडा (IAU) द्वारा अत्याधुनिक सैन्य प्रशिक्षण सुविधा केंद्र UPDF को सौंप दिया गया। युगांडा गणराज्य के राष्ट्रपति जनरल योवेरी कागुटा मुवेवेनी ने वार गेम सेंटर “INDIA” का उद्घाटन किया, जिसे भारतीय सैन्य दल द्वारा परिकल्पित किया गया था और जिन्जा जिले में IAU द्वारा एक अरब युगांडा शिलिंग या 2,65,000 डॉलर की लागत से बनाया गया था।
36. ए के सीकरी ने IDR सेंटर का उद्घाटन किया वो कौन थे ?
उत्तर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए के सीकरी ने नई दिल्ली में भारतीय विवाद समाधान केंद्र (Indian Dispute Resolution Centre-IDRC) का उद्घाटन किया। यह केंद्र ने पूरी तरह से कागज रहित विवाद समाधान वातावरण प्रदान करने के लिए उठाया है। इसके अलावा केंद्र अपने ई–मध्यस्थता, ई–मैडिटेशन और ई–सुलह सॉफ्टवेयर पोर्टल के माध्यम से ई–वैकल्पिक विवाद समाधान (alternate dispute resolution-ADR) के रूप में ऑफ़लाइन सुविधा भी प्रदान करेगा।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
IDRC के अध्यक्ष: मेहर एस राठी.
IDRC का प्रमुख कार्यालय: नई दिल्ली.
37. किसने ब्रीथेबिल “नवरक्षक” पीपीई किट विकसित की है ?
उत्तर भारतीय नौसेना
भारतीय नौसेना ने सांस लेने में सक्षम अभिनव कपड़े से एक नई पीपीई किट “नवरक्षक” तैयार की है। यह पीपीई किट COVID-19 महामारी से लड़ाई में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को बहुस्तरीय कवर पहनने वाले पीपीई की तुलना में आराम प्रदान करेगी, जो रोगियों का गर्म और नमी की स्थिति में 12-12 घंटे तक इलाज करते है।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
नौसेना प्रमुख: एडमिरल करमबीर सिंह.
38. भारत सरकार ने जैव विविधता के संरक्षण की दिशा में कुछ प्रमुख पहलों का किया शुभारंभ
भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2020 के वर्चुअल उत्सव के दौरान, जैव विविधता के संरक्षण के लिए कुछ महत्वपूर्ण पहलों की शुरूआत की है। जो इस प्रकार हैं:-
39. कहाँ की “Khudol” पहल को दुनिया टॉप 10 पहलों में शामिल किया गया ?
उत्तर मणिपुर
मणिपुर की “Khudol” पहल को COVID-19 महामारी से निपटने की समावेशी लड़ाई के लिए शीर्ष 10 वैश्विक पहलों में सूचीबद्ध किया गया है। इस पहल को शीर्ष 10 वैश्विक पहलों में शामिल यूनाइटेड नेशन सेकेट्री–जनरल ओन यूथ द्वारा किया गया। “खुडोल” पहल को इंफाल स्थित एनजीओ “Ya_All” द्वारा शुरू की गई थी।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
Ya_All इम्फाल आधारित एनजीओ है जिसे 2017 में मानसिक स्वास्थ्य कार्यशालाओं के आयोजन के लिए स्थापित किया गया था.
Ya_All के संस्थापक: सदम हंजबम.
युवाओं पर संयुक्त राष्ट्र का दूत: जयथमा विक्रमनायके
40. आरईसी लिमिटेड और किसने फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों को भोजन प्रदान करने के लिए समझौता किया ?
उत्तर TajSATS
आर.ई.सी लिमिटेड ने IHCL और SATS लिमिटेड के एक संयुक्त उद्यम TajSATS के साथ फ्रंटलाइन स्वास्थ्य देखभाल कर्मिर्यों को पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए साझेदारी की है। मौजूदा हालात में दोनों संस्थाएं देश भर के दैनिक गरीब मजदूरों सहित प्रमुख सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा कर्मचारियों को भोजन उपलब्ध कराने के मिशन का संचालन कर रही हैं। इस पहल के माध्यम से नई दिल्ली में 18,000 से अधिक लोगों को भोजन वितरित किए जाने की योजना है।
41. WHO और किसने खेल के जरिए स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए हाथ मिलाया है ?
उत्तर IOC
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने खेलों और शारीरिक गतिविधि के माध्यम से स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए साथ मिलकर काम करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। साथ ही, कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए एक टीम भी बनाई गई है।
42. “Zaggle” ने एसएमई के लिए नए भुगतान समाधान खोजने के लिए “वीज़ा” के साथ की साझेदारी
फिनटेक स्टार्टअप Zaggle ने छोटे और मध्यम उद्यमों (एसएमई) और स्टार्टअप्स के लिए नए भुगतान समाधान शुरू करने के लिए पेमेंट तकनीक में प्रमुख “वीज़ा” के साथ साझेदारी की है। दोनों कंपनियां एसएमई और स्टार्टअप की उत्पादकता और दक्षता बढ़ाने की दिशा में काम करेंगी। पेमेंट तकनीक की दिग्गज “वीज़ा” की विशेषज्ञता का उपयोग एसएमई के लिए नए समाधानों का सह–निर्माण और निर्माण करने के लिए ज़ाग्ल द्वारा लीवरेज किया जाएगा और इस तरह नए ग्राहकों और व्यापारियों का जोड़ा जाएगा और नए तकनीकी नवाचारों के लिए बाद की सहायता प्राप्त करेगा।
43. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने SIDM, MSMEs के ई–कॉन्क्लेव की अध्यक्षता की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) के ई–कॉन्क्लेव की अध्यक्षता की। MSMEs के ई–कॉन्क्लेव का वर्चुअल सम्मेलन रक्षा उत्पादन विभाग, भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और भारतीय रक्षा निर्माताओं के संगठन (SIDM) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (SIDM) के अध्यक्ष: जयंत डी पाटिल
भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के महानिदेशक: चंद्रजीत बनर्जी.
44. अमेरिकी टेनिस स्टार जेमी हैम्पटन ने संन्यास का ऐलान किया
अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी जेमी हैम्पटन ने पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की है। विश्व के टॉप 25 खिलाड़ी में शामिल रही जेमी ने 6 साल पहले अपना आखिरी आधिकारिक मैच खेला था जब वह दुनिया में 24 वें स्थान पर थी। दाएं हाथ के खिलाड़ी को तब कई चोटें लगीं थी, जिसके कारण वह साल 2014 में ऑकलैंड में ASB क्लासिक के सेमीफाइनल में वीनस विलियम्स के खिलाफ नहीं खेल पाई थी।
45. अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर: 25 मई
हर साल 25 मई को विश्व स्तर पर International Missing Children’s Day यानि अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन उन गुमशुदा बच्चों के लिए मनाया जाता है जो किसी तरह अपने घर पहुँच चुके है, उन लोगों को याद रखने के लिए जो अपराध के शिकार हैं, और उन लोगों की तलाश करने के प्रयास जारी रखने के लिए जो अभी भी लापता हैं। 25 मई को अब व्यापक रूप से मिसिंग चिल्ड्रन्स डे forget-me-not flower प्रतीक के रूप में जाना जाता है।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
ICMEC मुख्यालय: अलेक्जेंड्रिया, वर्जीनिया, यूएस;
ICMEC के अध्यक्ष: डॉ. फ्रांज बी हमर.
46. विश्व थायराइड दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर : 25 मई
हर साल 25 मई को विश्व स्तर पर World Thyroid Day यानि विश्व थायराइड दिवस मनाया जाता है। World Thyroid Day दिवस को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य थायराइड के बारे में जागरूकता फैलाना और थायराइड रोगों की रोकथाम और उपचार के बारे में जानना है। यह दिन 2008 में यूरोपीय थायराइड एसोसिएशन (ETA) और अमेरिकन थायराइड एसोसिएशन (ATA) के नेतृत्व में अभियान के एक भाग के रूप में शुरू किया गया है, जिसके बाद इसे लैटिन अमेरिकन थायराइड सोसायटी (LATS) और एशिया ओशिनिया थायराइड एसोसिएशन (AOTA) के साथ मिलकर रोगियों के थायराइड रोग और डॉक्टर और उनका इलाज करने वाले चिकित्सक के लिए मनाया जाने लगा।
47. रेसलर हाना किमुरा का निधन हो गया वो कौन थी ?
उत्तर जापानी प्रो
जापान की पेशेवर पहलवान हाना किमुरा का निधन। उन्होंने 2016 में जापान प्रो–रेसलिंग (JWP) जूनियर प्लेट में अपना पहला खिताब जीता और 2019 में स्टारडम में शामिल हुई। रिपोर्ट के अनुसार, वह नेटफ्लिक्स के “टैरेस हाउस” शो में निभाई अपनी भूमिका के बाद से ऑनलाइन धमकिया का शिकार बन गई थी।
48. मोहित बघेल का निधन हो गया वो कौन थे ?
उत्तर बॉलीवुड अभिनेता
बॉलीवुड अभिनेता मोहित बघेल का कैंसर के कारण निधन। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कॉमेडी शो “छोटे मियां” से की थी। उन्हें सुपरस्टार सलमान खान की “रेडी” में अमर चौधरी की भूमिका के लिए जाना जाता है।
49. गिगी सिमोनी का निधन हो गया वो कौन थे ?
उत्तर इंटर मिलान के पूर्व कोच
इंटर मिलान के पूर्व कोच गिगी सिमोनी का निधन, उन्होंने 1998 में यूईएफए (यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन) कप ग्लोरी में रोनाल्डो–प्रेरित टीम का नेतृत्व किया था। वह इतालवी फुटबॉल अधिकारी, खिलाड़ी और प्रबंधक रहे थे। इसके अलावा उन्हें इटली के सर्वश्रेष्ठ कोच के रूप में Panchina d’Oro से सम्मानित किया गया जा चुका है।
50. किस राज्य सरकार के द्वारा “वन धन योजना” का आयोजन किया गया है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर राजस्थान
राजस्थान सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने “वन धन योजना: कोविड-19 के बाद के सबक” का आयोजन भारत सरकार के जनजातीय मामले मंत्रालय के ट्रिफेड के सहयोग से मिलकर किया है। ट्रिफेड ने “वन धन समाजिक दूरी जगरूकता अभियान” शुरू करने के लिए यूनिसेफ के साथ भागीदारी की है। इस पहल के तहत जनजातीयों को कई दिशा–निर्देशों, राष्ट्रव्यापी एवं राज्य विशिष्ट वेबीनारों और अनुसरण किए जाने के लिए सुरक्षा उपायों पर निर्देशों के साथ कोविड-19 के संबंध में महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
51. नितिन गडकरी ने कहाँ पर चारधाम परियोजन के तहत निर्माण की गई सुरंग का उद्घाटन किया है ?
(a) Rishikesh
(b) Yamunotri
(c) Chamba
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर Chamba
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने चंबा में चारधाम कनेक्टिविटी परियोजना के तहत बनाए जा रहे मार्ग के एक हिस्से के रूप में एक 440 मीटर लंबी सुरंग का उद्घाटन किया है। इस सुरंग से चारधाम राजमार्ग (NH 94) के ऋषिकेश–धरासू और गंगोत्री खंड पर यात्रियों द्वारा लगने वाले समय में काफी कमी आएगी। इस सुरंग को सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा विकसित किया गया है।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री: वी. के. सिंह.
52. साइक्लोन अम्फन से प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए पुनर्वास के लिए कितने रुपये की पैकेज का ऐलान किया गया है ?
(a) 1000 और 500 करोड़ रुपये
(b) 2000 और 1000 करोड़ रुपये
(c) 500 और 700 करोड़ रुपये
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर 1000 और 500 करोड़ रुपये
भारत सरकार द्वारा “साइक्लोन अम्फन” से प्रभावित हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा के पुनर्वास पैकेज की घोषणा की गई है। इस पैकेज के तहत, दोनों राज्यों में चक्रवात से हुए नुकसान को देखते हुए तत्काल राहत गतिविधियों के लिए पश्चिम बंगाल के लिए 1,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता और ओडिशा के लिए 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की गई। आर्थिक सहायता के अतिरिक्त मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया गया है।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
ओडिशा के मुख्यमंत्री: नवीन पटनायक;
राज्यपाल: गणेशी लाल.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री: ममता बनर्जी;
राज्यपाल: जगदीप धनखड़.
53. “लोकल टू ग्लोबल” थीम के साथ ‘हुनर हाट’ मेला का आयोजित कब किया जायेगा ?
(a) दिसंबर 2020
(b) सितंबर 2020
(c) अगस्त 2020
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर सितंबर
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का प्रमुख कार्यक्रम “हुनर हाट” सितंबर 2020 से “लोकल से ग्लोबल” थीम के साथ आयोजित किया जाएगा। यह मंच देश के विभिन्न हिस्सों के दस्तकारों और शिल्पकारों के लिए अपनी कला और शिल्प का प्रदर्शन करने का एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है। इस मंच ने पिछले पांच वर्षों में 5 लाख से ज्यादा भारतीय दस्तकारों, शिल्पकारों, पाक शाला संबंधी और उनसे जुड़े अन्य लोगों को रोजगार और रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री: मुख्तार अब्बास नकवी.
अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री: किरेन रिजिजू.
54. LIC ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की “प्रधान मंत्री वय वंदना योजना”
भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधान मंत्री वय वंदना योजना को शुरू करने का ऐलान कियां है। इस पॉलिसी की अवधि 10 वर्ष की होगी और जो 31 मार्च, 2021 तक पहले वित्तीय वर्ष के दौरान बेचे जाने वाली पॉलिसीज के लिए एक वर्ष में देय मासिक के अनुसार 10 वर्षों की पूरी अवधि के लिए 7.40 प्रतिशत दर (लगभग 7.66 प्रतिशत प्रति वर्ष) से सुनिश्चित रिटर्न प्रदान करेगी।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
LIC का मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र
एलआईसी के अध्यक्ष: एम आर कुमार
एलआईसी की स्थापना: 1 सितंबर 1956.
55. PFC ने किस राज्य में विभिन्न परियोजनाओं के लिए NBPCL के साथ समझौता किया है ?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर मध्य प्रदेश
ऊर्जा वित्त निगम (Power Finance Corporation), बिजली मंत्रालय के तहत केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम (PSU) ने मध्य प्रदेश राज्य में क्रियान्वित की जाने वाली विभिन्न बिजली परियोजनाओं के लिए मध्य प्रदेश सरकार की संपूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड (NBPCL) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत मध्य प्रदेश में 225 मेगावाट क्षमता वाली पनबिजली परियोजनाओं और 12 प्रमुख बहु–उद्देशीय परियोजनाओं के ऊर्जा घटकों की स्थापना के लिए एनबीपीसीएल द्वारा 22,000 करोड़ रुपये की धनराशि मुहैया कराई जाएगी।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक: राजीव शर्मा.
नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट्स कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक.: आई.सी.पी. केशरी.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान; राज्यपाल: लाल जी टंडन.
56. 2020 का NYIPLA “इन्वेन्टर ऑफ द ईयर अवार्ड” किसने जीता ?
(a) सुरेश कुमार
(b) राजीव जोशी
(c) मुकेश जोशी
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर राजीव जोशी
भारतीय–अमेरिकी आईबीएम वैज्ञानिक राजीव जोशी को वर्ष 2020 में प्रतिष्ठित NYIPLA “इन्वेन्टर ऑफ द ईयर अवार्ड” के लिए चुना गया है। उन्होंने यह पुरस्कार इलेक्ट्रॉनिक उद्योग को आगे बढ़ाने और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) क्षमताओं को बेहतर बनाने में उनके योगदान के लिए जीता है। वर्तमान में डॉ. जोशी न्यूयॉर्क के आईबीएम थॉमसन वाटसन रिसर्च सेंटर में कार्यत हैं। यह पुरस्कार हर साल New York Intellectual Property Law Association (NYIPLA) द्वारा प्रदान किया जाता है।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
NYIPLA अध्यक्ष: कॉलमैन बी. रगन.
NYIPLA स्थापित: 7 मार्च, 1922.
57. UN मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया ?
(a) सुमन गवानी
(b) योगेंद्र यादव
(c) बिपिन रावत
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर मेजर सुमन गवानी
UN Military Gender Advocate of the Year 2019: भारतीय सेना की अधिकारी मेजर सुमन गवानी को वर्ष 2019 के UN मिलिट्री जेंडर एडवोकेट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब किसी भारतीय शांतिदूत को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मेजर सुमन गवानी के साथ ब्राजील के सैन्य अधिकारी कमांडर कार्ला मोंटेइरो डी कास्त्रो अरुजो को यह पुरस्कार 29 मई को संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस की अध्यक्षता में एक वेब समारोह के दौरान प्रदान किया जाएगा।
58. नाइजर में भारत के नए राजदूत किसको नियुक्त है ?
(a) सुभम गोस्वामी
(b) पीके नायर
(c) आर.के सिन्हा
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर पीके नायर
भारत सरकार ने प्रेम के नायर को नाइजर गणराज्य में भारत का नया राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की है। वह वर्तमान में हंबनटोटा में भारत के महावाणिज्य दूत के रूप में तैनात हैं। उनके शीघ्र ही कार्यभार संभालने की संभावना है। उनकी नियुक्ति राजेश अग्रवाल के स्थान पर की गई है।
सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य–
नाइजर की राजधानी: नियामी.
नाइजर की मुद्रा: पश्चिम अफ्रीकी CFA फ्रैंक.
नाइजर के राष्ट्रपति: महामदौ इस्सौफौ.
59. नासा ने ‘मदर ऑफ हबल‘ नैन्सी ग्रेस रोमन के नाम पर रखा अपने नए टेलीस्कोप का नाम
नासा द्वारा 2025 में लॉन्च