RRB GROUP D Science Important MCQ #01

0
144

RRB Group D 2021 Exam Important GS Biology Topics/Questions with Answers: RRB Group D 2021 Computer Based Exam (CBT) will be conducted from April 2021 to June 2021 tentatively as per the official notification for total 103769 Vacancies. To score high marks in the exam candidates must start practicing the important topics and questions for RRB Group D 2021 Exam. For the ease of the candidates, we have compiled Important Biology Topics & Questions from the General Science (GS) Section based on the latest exam pattern of the RRB Group D 2021 Exam.

Check RRB Group D 2021 Exam & Admit Card Updates

RRB Group D 2021 General Science – Important Biology Topics & Questions

General Science is considered to be one of the highest-scoring sections of the RRB Group D 2021 Exam and will be of 25 marks. Let’s look at the important General Science – Biology topics that have appeared frequently in RRB GROUP D Exam over the last few years.

01. प्रदूषित पानी के जैविक उपचार (Bioremediation) का उद्देश्य होता है

(A) BOD को कम करना 

Advertisement

(B) BOD को बढ़ाना

(C) अवसादन को कम करना 

(D) अवसादन को बढ़ाना


02. Bt-कॉटन नहीं है

(A) एक GM पौधा

(B) कीट प्रतिरोधी

(C) एक बैक्टीरियल जीन अभिव्यक्ति तंत्र

(D) सभी पेस्टीसाइड्स के लिए प्रतिरोधी


03. निम्न में कौन-सा जोड़ा गलत है

(A) रामसर सभा  –   वायु प्रदूषण

(B) क्योटो प्रोटोकॉल  –  जलवायवीय परिवर्तन

(C) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल –  ओजोन रिक्तिकरण

(D) रियो सभा  –  धारणीय विकास


04. प्राथमिक रंग (Primary colours) हैं

(A) प्रकृति में पाए जाने वाले रंग

Advertisement

(B) वे रंग जो अन्य रंगों के मिश्रण से उत्पन्न नहीं किए जा सकते हैं

(C) इन्द्रधनुष के रंग

(D) श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम के रंग


05. डिजिटल माध्यमों को निम्न में क्या कहा जाता है

(A) द्वितीय माध्यम

(B) प्राथमिक माध्यम 

(C) तृतीय माध्यम 

(D) चतुर्थ माध्यम




06. 100°C पर उदासीन विलयन का pH होगा

(A) 0 

(B) 1.0 

(C) 7.0  

(D) 14.0


07. जिमी वेल्स और लैरी सेंगर किससे संबंधित हैं –

(A) विकिपीडिया 

(B) गूगल

(C) व्हाट्सऐप

(D) फेसबुक


08. 1111 बाइनरी (Binary) का मान

Advertisement

(A) 23-1 

(B) 23 

(C) 24-1 

(D) 24


09. किसी वस्तु का भार (weight) पृथ्वी की सतह पर W न्यूटन है। उसका भार पृथ्वी की त्रिज्या की आधी के बराबर ऊंचाई पर होगा –

(a) w/2

(b) 2W/3

(c) 4*W/9

(d) W/4


10. ध्रुवक ग्लास (Polarised glass) धूप के चश्मों (Sun-glasses) में प्रयुक्त किए जाते हैं, क्योंकि

(A) ध्रुवण के कारण वे प्रकाश की तीव्रता ( चकाचौंध) कम कर देते हैं 

(B) यह एक फैशन की वस्तु है

(C) इसका अपवर्तनांक अधिक होता है

(D) यह सस्ता है


11. जब एक समान आवेशित गोले के भीतर प्रवेश करते हैं, तो विद्युत विभव V–

(A) बढ़ता है

(B) घटता है

(C) उतना ही रहता है जितना सतह पर

(D) हर बिन्दु पर शून्य रहता है।



Advertisement

12. एन्जाइम क्रिया करते हैं

(A) सक्रियण कर्जा घटाकर

(B) सक्रियण ऊर्जा बढ़ाकर

(C) pH घटाकर

(D) pH बढ़ाकर


13. प्रोकैरियोट्स (Prokaryotes) में निम्न में किसका अभाव होता है-

(A) DNA

(B) RNA

(C) प्लाज्मा झिल्ली 

(D) माइटोकॉण्डिया


14. दुर्लभ गैसें (Noble Gases) सामान्यतः रासायनिक रूप से अक्रिय होते हैं, क्योंकि –

(A) वे मोनोएटॉमिक होते हैं।

(B) उनकी आयनन क्षमता कम होती है।

(C) उनकी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास स्थिर 

(D) उनमें इलेक्ट्रॉनिक बंधुता होती है।


15. एक साबुन के बुलबुले को ऋण आवेश दिया जाए तो इसकी त्रिज्या 

(A) घटेगी

(B) बढ़ेगी

(C) अपरिवर्तित रहेगी

(D) सूचना अपर्याप्त है

Advertisement

16. प्राकृतिक वृद्धि नियंत्रक ( Growth control) हार्मोन है – 

(A) 2,4-D

(B) इण्डोल एसिटिक एसिड

(C) NAA

(D) मैलिक हाइड्राजाइड


17. निम्न में से किस यौगिक में सबसे अधिक परमाणु होते हैं?

(A) HNO2 

(B) H2SO4 

(C) Ca (OH)2 

(D) CO2 




18. मनुष्य ने किस वर्ष पहली बार चाँद पर कदम रखा – 

(A) 1961 में 

(B) 1965 में 

(C) 1969 में 

(D) 1971 में


19. कवक विज्ञान (Mycology) क्या है ?

(A) बैक्टीरिया का अध्ययन

(B) कुकुरमुत्ता का अध्ययन

(C) वायरस का अध्ययन

Advertisement

(D) परजीवियों का अध्ययन


20. किसी रेडियोएक्टिव पदार्थ के उत्सर्जित कण चुम्बकीय क्षेत्र में विक्षेपित होते हैं

(A) ये कण न्यूट्रिनों हो सकते हैं 

(B) ये कण न्यूट्रॉन हो सकते हैं

(C) ये कण इलेक्ट्रॉन हो सकते हैं 

(D) ये कण फोटॉन हो सकते हैं


21. खसरा के आक्रमण को रोकने के लिए टीका लगाने का विचार किसने दिया था?

(A) एडवर्ड जेनर

(B) जॉन एफ एन्डर्स

(C) अलेक्जेण्डर फ्लेमिंग

(D) रूडयार्ड किपलिंग


22. अपोमिक्सिस (Apomixis) का अर्थ है 

(A) बगैर लिंगी जनन हुए भ्रूण का निर्माण

(B) भ्रूणपोष निर्माण 

(C) सामान्य भ्रूण निर्माण

(D) एक ही बीज में बहुत से भ्रूण होना


23. प्रोटोन संश्लेषण (Protein-Synthesis) में सही क्रम है 

(A) डोएनए.→ अमीनो अम्ल →आर.एन.ए. →प्रोटीन्स

(B) डी.एन.ए. → आर.एन.ए. → अमीनो अम्ल → प्रोटीन्स

(C) अमीनो अम्ल→ डी.एन.ए.→ आर.एन.ए.→प्रोटीन्स

Advertisement

(D) आर.एन.ए.→डी.एन.ए.→ अमीनो अम्ल→ प्रोटीन्स


24. एण्टीजन (Antigen) का मुख्य गुण है

(A) रक्त में हीमोग्लोबिन के निर्माण में सहायता करना 

(B) एण्टीबॉडीज से शरीर का बचाव करना

(C) हीमोग्लोबिन का नाश करना 

(D) एण्टीबॉडीज का निर्माण प्रेरित करना


25. 400, 401 और 400 H2 आवृत्ति के समान तीव्रता के तीन ध्वनि स्रोत हैं। प्रति सेकेंड सुनाई देने वाली बीटों की संख्या होगी

(A) 0 

(B) 1 

(C) 2 

(D) 4

Download PDF




Download More Science MCQs For RRB Group D Exam

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here