16-12-2020 || RRB NTPC Top 50 Questions Set 01
01.. मानव समाज विलक्षण है क्योंकि वह मुख्यतया आश्रित होता है?
(a) संस्कृति पर ans
(b) धर्म पर
(c) अर्थव्यवस्था पर
(d) विज्ञान पर
02. सिंधु घाटी के निवासियों की सभ्यता को जानने का मूल स्रोत है, वहाँ पाई गई
(a) मोहरें
(b) मंदिर
(c) बर्तन, जेवर, हथियार तथा औजार ans
(d) लिपि
03. वैदिक कर्म काण्ड में होता‘ का संबंध है
(a) ऋग्वेद से ans
(c) सामवेद से
(b) यजुर्वेद से
(d) अथर्ववेद से
04. नालंदा विश्वविद्यालय के स्थापन का युग है–
(a) मौर्य
(b) गुप्त ans
(c) कुषाण
(d) पाल
05. तीर्थकर शब्द संबंधित है
(a) बौद्ध
(b) हिंदू
(c) ईसाई
(d) जैन ans
06. हर्ष के साम्राज्य की राजधानी थी
(a) कन्नौज ans
(c) प्रयाग
(b) थानेश्वर
(d). पाटलिपुत्र
07. निम्नलिखित में से किसे ‘भारत का सादी कहा गया है?
(a) अमीर हसन ans
(b) अबू तालिब कलीम
(c) अमीर खुसरो
(d) चन्द्रभान ब्राह्मण
08. भारत में स्थानीय स्वायत्तशासी संस्थाएं 1882 में सशक्त की गई थी
(a) जॉर्ज बालों द्वारा
(b) लॉर्ड रिपन द्वारा ans
(c) लॉर्ड कर्जन द्वारा
(d) लॉर्ड लिटन द्वारा
09. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1885 में महासचिव कौन था ?
(a) ए ओ ह्यूम ans
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) डब्ल्यू सी बनर्जी
(d) फिरोज शाह मेहता
10. 1907 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सूरत के वार्षिक अधिवेशन के अध्यक्ष थे–
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) आर बी घोष ans
11. मुस्लिम लीग के निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में एम.ए. जिन्ना ने अपना 14 सूत्रीय प्रस्ताव रखा था?
(a) 1927
(b) 1929 ans
(c) 1928
(d) 1930
12. भारत छोड़ो आंदोलन किसकी प्रतिक्रिया में प्रारम्भ किया गया?
(a) कैबिनेट मिशन योजना
(b) साइमन कमीशन रिपोर्ट
(c) क्रिप्स प्रस्ताव ans
(d) वैवेल योजना
13. गीता रहस्य‘ नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया?
(a) महात्मा गांधी
(b) विनोबा भावे
(c) बाल गंगाधर तिलक ans
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
14. एक जीवधारी के रूप में पृथ्वी का वैज्ञानिक नाम है
(a) . गाय
(b) ग्रीन प्लैनेट ans
(c) सीता
(d) हरमीज
15. पृथ्वी के अन्दर पिघले पदार्थ को कहते हैं
(a) लावा
(b) ऑब्सीडियन
(c) बेसाल्ट
(d) मैग्मा ans
16. वायुमण्डल की कौन–सी परत दूरसंचार प्रणाली के लिए प्रयोग होती
(a) क्षोभमण्डल (परिवर्तन मण्डल)
(b) तापमण्डल
(c) समतापमण्डल
(d) आयनमण्डल ans
17. डोनबास‘ क्षेत्र प्रसिद्ध है
(a) लौह अयस्क के लिए
(b) कोयला के लिए ans
(c) ताम्र अयस्क के लिए
(d) सोने के लिए
18. चौराबाड़ी ग्लेशियर स्थित है
(a) केदारनाथ मंदिर के दक्षिण में
(b) केदारनाथ मंदिर के पश्चिम में
(c) केदारनाथ मंदिर के उत्तर में ans
(d) केदारनाथ मंदिर के पूर्व में
19. निम्नलिखित में से किस एक की खेती,पौधे का प्रतिरोपण करके की जाती है?
(a) मक्का
(b) प्याज
(c) सोरधम
(d) सोयाबीन
20. सरकारों द्वारा शुल्क एवं कर लगाने का अधिकार संविधान की किस अनुसूची में उल्लिखित है ?
(a) छठी अनुसूची
(b) नवीं अनुसूची
(c) सातवीं अनुसूची ans
(d) ग्यारहवीं अनुसूची
21. भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है
(a) प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा
(b) एकल हस्तांतरणीय मत प्रणाली द्वारा ans
(c) आनुपातिक मत प्रणाली द्वारा
(d) खुला बैलट प्रणाली द्वारा
22. शून्य काल‘ संसदीय व्यवस्था को किस देश की देन है ?
(a). भारत की ans
(b) ब्रिटेन की
(c) अमेरिका की
(d) स्विट्जरलैंड की
23. राजस्व घाटे की अपेक्षा, राजकोषीय घाटा सदैव रहेगा
(a). अधिक ans
(b) समान
(c) कम
(d) उपरोक्त सभी
24. नियोजन गारंटी योजना नामक ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम सर्वप्रथम कहां आरंभ किया गया था?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) केरल
(c) पंजाब
(d) महाराष्ट्र ans
25. मथने के पश्चात क्रीम का दूध से पृथक हो जाने का कारण है
(a) गुरुत्वाकर्षण बल
(b) अपकेंद्रीय बल ans
(c) ससंजक बल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
26. इंद्रधनुष के रंगों का सही क्रम है–
(a) नीला, हरा, बैंगनी
(b) नीला, पीला, हरा
(c) बैंगनी, हरा, नीला
(d) नीला, हरा, पीला ans
27. प्रथम भारतीय सम्प्रेषण सैटेलाइट एप्पल छोड़ा गया :
(a) 27 फरवरी, 1982
(c) 19 जून, 1981 ans
(b) 18 सितंबर, 1981
(d) 25 दिसंबर, 1981
28. हाइड्रोजन को जलाने से क्या बनेगा ?
(a) ऑक्सीजन
(b) मिट्टी
(c) राख
(d) पानी ans
29. निम्न में से कौन–सी वास्तविक रूप से मछली है?
(a) स्टारफिश
(b) डागफिश
(c) जैलीफिश
(d) समुद्री घोड़ा ans
30. WBC का बनना तथा RBC का विनाश होता है
(a) लसिाका ग्रंथी में
(b) पैंक्रियाज में ans
(c) प्लीहा में
(d) यकृत में
31. निम्नलिखित में से किसमें विटामिन ‘A’ की मात्रा अधिक है?
(a) पत्ता गोभी
(c) फूल गोभी
(b) गाजर ans
(d) पालक
32. पोलियो का वायरस शरीर में प्रवेश करता है
(a) मच्छर के काटने से
(b) थूक से
(c) दूषित भोजन तथा जल से ans
(d) कुत्ते के काटने से
33. जैव विविधता के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन–सा क्षेत्र हॉट स्पॉट‘ माना जाता है?
(a) गंगा का मैदान
(b) गुजरात
(c) पूर्वी हिमालय ans
(d) मध्य भारत
34. मॉड्यूलेशन व डिमॉड्यूलेशन के लिए प्रयोग होने वाला उपकरण है
(a) प्वांइटर
(b) डिमोड
(c) कनेक्टर
(d) मॉडम ans
35. उमाकान्त और रमाकान्त गुंडेचा बंधु क्या है?
(a) धुपद गायक ans
(b) सरोज संगीतज्ञ
(c) कत्थक नर्तक
(d) तबला वादक
36. नोबेल शांति पुरस्कार किस शहर में प्रदान किया जाता है ?
(a) ब्रुसेल्स
(b) ओस्लो
(c) जिनेवा
(d) स्टॉकहोम ans
37. ‘अनहैप्पी इण्डिया के लेखक कौन हैं ?
(a) लाला लाजपत राय ans
(b) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
38. रूस की राजधानी है
(a) बर्लिन
(b) सेंट पीटर्सबर्ग
(c) लेनिनग्राड
(d) मॉस्को ans
39. ऑस्ट्रिया की राजधानी कहाँ है ?
(a) कैनबरा
(b) वियना ans
(c) जाकर्ता
(d) टोक्यो
40. टी‘ शब्द किस खेल से संबंधित है ?
(a) गोल्फ
(b) पोलो
(c) टेबुल टेनिस ans
(d) जूडो
41. भारतीय पुरुष हॉकी टीम को हाल ही में जारी FIH रैंकिंग में कौन–सा स्थान मिला है ?
(A) पहला
(B) तीसरा
(C) दूसरा
(D) चौथा ans
42. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने हाल ही में किस भारतीय मुक्केबाज पर लगाया गया एक साल का प्रतिबंध हटा दिया है ?
(A) मुकेश सिंह
(B) देवेन्द्र मलिक
(C) अजय वर्मा
(D) सुमित सांगवान ANS
43. निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारतीय वायुसेना के ‘इन्द्रधनुष युद्धाभ्यास‘ का आयोजन किया जा रहा है ?
(A) नेपाल
(B) अमेरिका
(C) इंग्लैंड ANS
(D) फ्रांस
44. निम्नलिखित में से किसे फ्रांस में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया
(A) विपिन निगम
(B) जावेद अशरफ ANS
(C) संजीव चावला
(D) विनय मोहन
45. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कितने महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किये ?
(A) 20
(B) 15 ANS
(C) 25
(D) 10
46. हिन्द महासागर आयोग में पांचवें पर्यवेक्षक के रूप में निम्न में से कौन–सा देश शामिल हुआ ?
(A) भारत ANS
(B) जापान
(C) नेपाल
(D) रूस
47. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कितने सरकारी बैंकों के विलय से 4 बैंक बनाने की मंजूरी दे दी है ?
(A) 12
(B) 15
(C) 10 ANS
(D) 8
48. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने वित्त वर्ष 2019 20 के लिए ब्याज दरें 8.65 फीसदी से घटाकर कितने फीसदी कर दी है ?
(A) 8.10 फीसदी
(C)8.50 फीसदी ANS
(B)7.50 फीसदी
(D)6.50 फीसदी
49. कौन व्यक्ति हाल ही में, वॉशिंगटन में विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किए गये है?
(A) चन्दन सिमार
(B) आलोक पंडित
(C) राजीव टोपनो ANS
(D) प्रदीप सलूजा
50. विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) हर वर्ष मनाया जाता है?
(A) 05 जून को ANS
(B) 02 जून को
(C) 06 जून को
(D) 04 जून को
Download More RRB NTPC Study Materials:-
- RRB NTPC Exam Phase 1, 2, 3 All 76 Shift Gk pdf [28th Dec. 2020 to 13 feb. 2021 ]
- RRB NTPC Exam Phase 3rd All Shift Gk pdf [31th Jan. to 13 feb . 2021]
- RRB NTPC Exam Phase 2 All Shift Gk pdf [16th Jan. to 30 Jan. 2021 ]
- RRB NTPC Exam 23th January 2021 All Shift Gk Questions Asked
- RRB NTPC Exam 22th January 2021 All Shift Gk Questions Asked
- RRB NTPC Exam 21th January 2021 All Shift Gk Questions Asked
- RRB NTPC Exam 20th January 2021 All Shift Gk Questions Asked
- RRB NTPC Exam 19th January 2021 All Shift Gk Questions Asked
- RRB NTPC Exam 18th January 2021 All Shift Gk Questions Asked
- RRB NTPC Exam 17th January 2021 All Shift Gk Questions Asked
Leave a comment