Ancient History पाषाण काल Most Important Question For NTPC/ SSC

0
364

 

01..  नवदाटोली, एरण और नागदा किस संस्कृति के प्रमुख स्थल है? 

(a) जोरवे संस्कृति के 

(b) रंगपुर संस्कृति के

(c) मालवा संस्कृति के 

(d) सावल्दा संस्कृति के


  1. खाद्यान्नों की कृषि सर्वप्रथम प्रारंभ हुई थी :

(a) नवपाषाणकाल में 

(b) मध्यपाषाण काल में

(c) पाषाण काल में 

(d) प्रोटो ऐतिहासिक काल में


  1. “भीमबेटका” किसके लिए प्रसिद्ध है?

(a) गुफाओं के शैल चित्र 

(b) खनिज

(c) बौद्ध प्रतिमाएं 

(d) सोन नदी का उपागम स्थल


  1. राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ पर है?

(a) गुवाहाटी 

(b) बस्तर

(c) भोपाल

(d) चेन्नई


  1. पुरापाषाण, मध्यपाषाण और नवपाषाणकाल का किस क्षेत्र में विकास हुआ ?

(a) गंगा घाटी 

(b) सिन्धु घाटी

Advertisement

(c) नर्मदा घाटी

(d) इनमें से कोई नहीं

Advertisement


  1. गर्त आवास के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं-

(a) बुर्जहोम से 

(b) कोल्डिहवा से

(c) ब्रह्मगिरि से

(d) संगनकल्लू से


  1. भारत में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहाँ मिलता है?

(a) नीलगिरी पहाड़ियां 

(b) शिवालिक पहाड़ियां

(c) नल्लमाला पहाड़ियां 

(d) नर्मदा घाटी




 

  1. भीमबेटका की गुफाएँ कहाँ स्थित है?

(a) भोपाल

(b) पचमढ़ी

(c) सिंगरौली 

(d) अब्दुल्लागंज-रायसेन


  1. भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए है ?

(a) हड़प्पा

(b) लोथल

(c) मेहरगढ़ 

Advertisement

(d) मुंडिगाक


  1. नवदाटोली किस राज्य में स्थित है?

(a) गुजरात 

(b) छत्तीसगढ़ 

(c) महाराष्ट्र 

(d) मध्य प्रदेश 


  1. दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान की संस्कृति को क्या कहा जाता है?

(a) कायथा संस्कृति 

(b) प्रभास संस्कृति 

(c) सवाल्दा संस्कृति 

(d) अहार संस्कृति


  1. पशुओं को पालतू बनाए जाने का प्राचीनतम साक्ष्य किन दो स्थलों प्राप्त होता है?

(a) बागोर एवं आदमगढ़ 

(b) भीमबेटका एवं मेहरगढ़ 

(c) बुर्जहोम एवं गफ्फकराल 

(d) इनमें से कोई नहीं 


  1. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण निम्नलिखित संलग्न कार्यालय है? 

(a) संस्कृति

(b) पर्यटन

(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी

(d) मानव संसाधन विकास


  1. निम्न में से कौन-सा स्थल प्रागैतिहासिक चित्रकला के लिए प्रसिद्ध है? 

(a) अजंता 

(b) भीमबेटका

(c) बाघ

Advertisement

(d) अमरावती 


  1. वृहत्पाषाण स्मारकों की पहचान की गई है:

(a) सन्यासी गुफाओं के रूप में 

(b) मृतक को दफनाने के स्थान के रूप में

(c) मंदिर के रूप में

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 


  1. मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज था

(a) गेहूँ 

(b) जौ

(c) चावल

(d) बाजरा


  1. हड्डी से निर्मित आभूषण भारत में मध्यपाषाण काल के संदर्भ में प्राप्त हुए हैं 

(a) सराय नाहर राय से 

(b) महदहा से

(c) लेखहिया से

(d) चोपनी माण्डो से


  1. कोपेनहेगन संग्रहालय की सामग्री से पाषाण, कांस्य और लौह युग का त्रियुगीन विभाजन किया था

(a) थॉमसन ने 

(b) टेलर ने

(c) लुब्बाक ने 

(d) चाइल्ड ने


  1. उस स्थल का नाम बताइए जहाँ से प्राचीनतम स्थायी जीवन के प्रमाण मिले है?

(a) धोलावीरा 

Advertisement

(b) कालीबंगा

(c) किले गुल मोहम्मद 

(d) मेहरगढ़


  1. गैरिक मृदभांड पात्र (ओ.सी.पी.) का नामकरण हुआ था 

(a) हस्तिनापुर में

(b) अहिच्छत्र में

(c) लाल किला में

(d) नूंह में

  1. नवपाषाण युग की समाप्ति के बाद सबसे पहले किस धातु का प्रयोग हुआ?

(a) लोहा

(b) तोबा

(c) कैंसर

(d) टिन


  1. प्रकाश, दैमाबाद एवं इनामगाँव किस संस्कृति के प्रमुख स्थल है? 

(a) जोरवे संस्कृति के

(b) रायपुर संस्कृति के

(c) प्रभास संस्कृति के 

(d) मालवा संस्कृति के

  1. ताम्राश्म काल में महाराष्ट्र के लोग मृतकों को घर के फर्श के नीचे किस तरह रखकर दफनाते थे? 

(a) उत्तर से दक्षिण की ओर

(c) दक्षिण से उत्तर की ओर

(b) पूर्व से पश्चिम की ओर

(d) पश्चिम से पूर्व की ओर 

  1. विंध्य क्षेत्र के किस शिलाश्रय से सर्वाधिक कंकाल मिले हैं? 

(a) घघरिया 

Advertisement

(b) लेखहिया

(c) मोरहना पहाड़ 

(d) बघही खोर

  1. निम्नलिखित में से किस स्थल से मानव कंकाल के साथ कुत्ते का कंकाल भी शवाधान से प्राप्त हुआ है?

(a) ब्रह्मगिरि 

(c) चिरांद

(b) बुर्जहोम

(d) मास्की


  1. निम्न में से किस एक पुरास्थल पाषाण संस्कृति से लेकर हड़प्पा सभ्यता तक के सांस्कृतिक अवशेष प्राप्त हुए हैं?

(a) आम्री

(b) कोटदीजी

(c) मेहरगढ़

(d) कालीबंगा


  1. पूर्वी भारत का प्रमुख नवपाषाणकालीन स्थल है 

(a) चिराँद

(b)  जार्वे

(c) आदमगढ़

(d) उपरोक्त सभी


  1. उत्खनित प्रमाणों के अनुसारल पशुपालन का प्रारंभ हुआ था

(a) निचले पूर्व पाषाण काल में 

(b) मध्य पूर्व पाषाण काल में 

(c) ऊपरी पाषाण काल में 

(d) मध्य पाषाण काल में


  1. राख का टीला निम्नलिखित किस नवपाषाणिक स्थल से संबंधित है?

(a). बुदिहाल

Advertisement

(b) संगनकल्लू

(c) कोलडिहवा 

(d) ब्रह्मगिरी


  1. नवदाटोली का उत्खनन किसने किया था?

(b) वी.एस. वाकंकर ने 

(d) मार्टिमर व्हीलर ने

(a) के.डी. बाजपेयी ने 

(d) एच.डी. सांकलिया ने

  1. निम्नलिखित में से किसको चालकोलिथिक युग भी कहा जाता है?

(a) पुरापाषाण युग 

(b) ताम्रपाषाण युग

(c) नवपाषाण युग

(d) लौह युग


  1. एक ही कब्र से तीन मानव कंकाल निकले हैं 

(a) सराय नाहर राय से

(b) दमदमा से

(c) लंघनाज से

(d) महदहा से

  1. मध्यपाषाणिक प्रसंग में पशुपालन के प्रमाण जहां मिले, वह स्थान है –

(a). लंघनाज

(b) आदमगढ़

(c) बीरभानपुर 

(d) चोपनी मांडो

Download PDF With Answer

Advertisement





Download More NTPC Exam Materials Free

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here