Polity MCQs Chapter Wise भारत का संवैधानिक विकाश 02

0
562

Polity MCQs :- Constitutional development of India भारतीय राजनीति और संविधान उद्देश्य / बहुविकल्पी (MCQs) SSC-CGL, UPSC सिविल सेवा, NDA, CDS, रेलवे और 2020-2021 की राज्य स्तरीय लोक सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रश्न।

भारत का संवैधानिक इतिहास

जिन कानून और नियमों को ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में शासन व्यवस्था संचालित करने के लिए बनाया गया जो आगे चलकर भारतीय परिपेक्ष संविधान निर्माण के काम आए। जो कि संवैधानिक विकास कहलाया। 31 दिसम्बर 1600 में अंग्रेजी ईस्ट इण्डिया कम्पनी भारत में व्यापार करने के लिए आई। ईस्ट इण्डिया कम्पनी धीरे – धीरे यहां के शासक बन बैठे। 1757 के प्लासी के युद्ध के बाद दिवानी और राजस्व अधिकार प्राप्त हो गए। व्यवस्थित शासन की शुरूआत 1773 रेग्यूलेटिंग एक्ट से की गई। इसके प्रमुख प्रावधान निम्न हैं |

Advertisement


01. अखिल भारतीय महासंघ स्थापित करने का प्रावधान शामिल किया गया था :

(a) भारत सरकार अधिनियम 1935 में

(b) अगस्त प्रस्ताव 1940 में

(c) भारत सरकार अधिनियम 1919 में

(d) कैबिनेट मिशन प्रस्ताव 1946 में


02. संविधान सभा द्वारा स्थापित मौलिक अधिकारों और अल्पसंख्यकों हेतु सलाहकार समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

(a) पंडित नेहरू

(b) बी. एन. राव

(c) सरदार पटेल

(d) अम्बेडकर


03. निम्नलिखित अधिनियमों में से किस अधिनियम के फलस्वरूप बर्मा भारत से अलग हुआ ?

(a) इंडियन कॉसिल्स एक्ट, 1909 

(b) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919

(c) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935 

(d) इंडियन इनडेपेंडेंस एक्ट, 1947


04. भारतीय संविधान को बनाने हेतु भारतीय संविधान सभा के कुल कितने अधिवेशन हुए थे ? 

(a) 7

(b) 12

Advertisement

(c) 9

(d) 15


05. डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की अध्यक्षता में संविधान सभा की प्रारूप समिति में कितने अन्य सदस्य थे ?

(a) 7

(b) 5

(c) 6

(d) 4


06. 1935 के अधिनियम द्वारा स्थापित संघ में अवशेष शक्तियां किसको दी गई थीं ?

(a) संघीय विधानपालिका को 

(b) प्रांतीय विधानमंडल को

(c) गवर्नर जनरल को 

(d) प्रांतीय गवर्नरों को


07. 1935 का गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट क्यों महत्वपूर्ण है ?

(a) यह भारतीय संविधान का प्रमुख स्त्रोत है 

(b) इसके द्वारा भारत को स्वतंत्रता मिली.

(c) इसमें भारत विभाजन उल्लिखित है

(d) इसके द्वारा रियासतें समाप्त हुई


08. भारतीय विधानपालिका प्रथम बार द्वि-सदनीय बनाई गई ? 

(a) 1892 के भारतीय कौंसिल एक्ट द्वारा

(b) 1909 के भारतीय कौंसिल एक्ट द्वारा

Advertisement

(c) 1919 के भारत सरकार अधिनियम द्वारा

(d) 1935 के भारत सरकार अधिनियम द्वारा


09. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत शासन अधिनियम, 1935 में स्वीकार किया हुआ महत्त्वपूर्ण और स्थायी अवयव नहीं है?

(a) देश के लिए लिखित संविधान

(b) विधान मंडल के लिए निर्वाचित एवं जवाबदेह प्रतिनिधि

(c) एक संघ की योजना पर विचार

(d) विधान मंडल के लिए सरकारी सदस्यों का समवाचित (nominate) किया जाना



10. राष्ट्रपति की अध्यादेश निर्गत करने की शक्ति प्रेरित है 

(a) भारत सरकार अधिनियम, 1919

(b) भारत सरकार अधिनियम, 1935 

(c) भारत सरकार अधिनियम, 1909

(d) भारत सरकार अधिनियम, 1947


11. संविधान पांडुलेखन समिति का निम्न में से कौन सदस्य नहीं था ?

(a) मोहम्मद सादुल्लाह

(b) के. एम. मुंशी

(c) ए. के. अय्यर 

(d) जवाहर लाल नेहरू


12. निम्नलिखित में से कौन अगस्त, 1946 ई में गठित प्रथम अंतरिम राष्ट्र सरकार का सदस्य नहीं था ?

(a) सी. राजगोपालाचारी

Advertisement

(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद 

(c) डॉ. एस. राधाकृष्णन 

(d) जगजीवन राम


13. निम्न में से क्या एक भारत सरकार अधिनियम, 1935 की मुख्य विशेषता में से नहीं थी ?

(a) इस अधिनियम में अखिल भारतीय महासंघ का प्रावधान था।

(b) अवशिष्ट विषय प्रांतीय विधायिकाओं को आवंटित किए गए थे। 

(c) यह प्रांतीय स्वायत्तता के सूत्रपात का संकेत था। 

(d) इसने प्रांतीय स्तर पर द्वैध शासन प्रणाली को समाप्त कर केंद्र में लागू किया । 


14. संविधान सभा के चुने हुए स्थायी अध्यक्ष कौन थे ?

(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर 

(b) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद 

(d) एस. राधाकृष्णन


15. किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना संभव बनाया ?

(a) चार्टर एक्ट, 1833 

(b) चार्टर एक्ट, 1853

(c) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1858

(d) इंडियन कौसिल एक्ट, 1861


16. भारतीय संविधान को अपनाया गया था

(a) संविधानिक सभा द्वारा 

Advertisement

(b) ब्रिटिश संसद द्वारा

(c) गवर्नर जनरल द्वारा 

(d) भारतीय संसद द्वारा


17. भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया 

(a) 26 नवंबर 1949 को 

(b) 15 अगस्त, 1949 को

(c) 2 अक्टूबर 1949 को

(d) 15 नवंबर 1949 को


18. . डॉ भीम राव अम्बेडकर का जन्म और मृत्यु कब हुआ ?

(a) 1856.1951 

(b) 1877.1961

(c) 1891, 1956

(d) 1889, 1961


19. भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को सर्वप्रथम कब स्वीकार किया ?

(a) 22 जुलाई, 1947 ई 

(b) 23 जुलाई, 1947 ई

(c) 25 जुलाई, 1947 ई

(d) 15 अगस्त, 1947 ई



20. भारत शासन द्वारा राजकीय चिन्ह (State Emblem) कब से अंगीकृत (Adopt) किया गया था ?. 

Advertisement

(a) 15 अगस्त, 1948 

(b) 2 अक्टूबर, 1947 

(c) 26 जनवरी, 1948 

(d) 26 जनवरी, 1950 


21. बी आर अम्बेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन हुआ था 

(a) पश्चिमी बंगाल से 

(b) बंबई प्रेसीडेंसी से 

(c) तत्कालीन मध्य भारत से 

(d) पंजाब से


22. भारतीय संविधान कब लागू हुआ था ? 

(a) 26 जनवरी, 1950 

(b) 23 जनवरी, 1950

(c) 15 अगस्त, 1947 

(d) 26 दिसंबर 1949 


23. संविधान निर्मात्री परिषद की ‘झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

(a) सी. राजगोपालाचारी 

(c) जे. बी. कृपलानी 

(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद 

(d) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर 


24. भारतीय संविधान को 26 नवंबर 1949 को किसके द्वारा ‘अधिनियमित’ किया गया था ? 

Advertisement

(a) संविधान सभा द्वारा 

(b) भारत के गवर्नर जनरल द्वारा 

(c) भारतीय संसद द्वारा 

(d) ब्रिटिश संसद द्वारा


25. संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया, क्योंकि

(a) कांग्रेस ने इस तिथि को 1990 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था 

(b) इस तिथि को 1912 में भारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ किया गया था। 

(c) यह एक सुभ दिन था 

(d) उपर्युक्त से कोई नहीं 


26. किस वर्ष में ‘जन गण मन को भारत के राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया ? 

(a) 1948 में 

(b) 1949 में 

(c) 1950 में 

(d) 1951 में 


27. संविधान सभा में वयस्क मताधिकार को 15 वर्ष के लिये स्थगित करने की बात की थी 

(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 

(b) जवाहर लाल नेहरू ने 

(c) मौलाना आजाद ने 

(d) डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने 


28. किसने कहा था “संविधान सभा कांग्रेस थी और कांग्रेस भारत था ? 

Advertisement

(a) ऑस्टिन 

(b) सी. आर. एटली 

(c) विन्स्टन चर्चिल 

(d) लॉर्ड माउंटबेटन 


29. निम्नलिखित में से किसने सुझाव दिया था कि भारत की स्वतंत्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को एक राजनीतिक दल के रूप में भंग कर दिया जाना चाहिए ?  

(a) सी. राजगोपालाचारी 

(b) जय प्रकाश नारायण

(c) आचार्य कृपलानी 

(d) महात्मा गांधी 


30. भारतीय संविधान सभा में कुल कितनी महिला सदस्याएं थीं ? 

(a) 15 

(b) 13 

(c) 12

(d) 10


31. “अपनी राष्ट्रवादी प्रतिक्रिया में भारतीय संविधान के निर्माताओं में हितों तथा भावनाओं के महत्व को कम करके आंका है।” यह कथन किसका है ?

(a) मोरिस जोन्स का 

(c) अलेक्जेन्ड्रोविच का 

(b) हार्डग्रेव जूनियर का 

(d) आइयर जेनिंग्स का 

Download PDF 



Advertisement

Download More Polity MCQs Questions 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here