3000+ Polity MCQs For RRB NTPC Day 01

0
369

Polity Quiz For RRB NTPC Day 01

 

01.. भारत के महान्यायवादी को कैसे नियुक्त किया जाता है ?

(a) संसद द्वारा 

(b) राष्ट्रपति द्वारा 

(c) संसद की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा 

(d) मुख्य न्यायाधीश द्वारा 

Ans [D]


  1. भारतीय संविधान सभा का गठन किया गया था

(a) भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अंतर्गत 

(b) क्रिप्स योजना, 1942 के अंतर्गत

(c) कैबिनेट मिशन योजना, 1946 के अंतर्गत

(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 के अंतर्गत

Ans  [C]


  1. भारत की संघात्मक व्यवस्था निम्नलिखित में से किस देश से संबंधित है
    Advertisement

 (a) कनाडा 

 (b) यूनाइटेड किंगडम

 (c) संयुक्त राज्य अमेरिका

 (d) आयरलैंड

Ans  [A]


  1. भारतीय संविधान में:

(a) 9 अनुसूचियां है 

(b) 10 अनुसूचियां है

(c) 12 अनुसूचियां हैं   

Advertisement

(d) 11 अनुसूचियां है

Ans  [C]





  1. निम्नलिखित में से कौन भारत को धर्मनिरपेक्ष राज्य वर्णित करता है?

(a) मौलिक अधिकार 

(b) 9वीं अनुसूची

(c) राज्य के नीति निर्देशक तत्व 

(d) संविधान की प्रस्तावना

Ans  [A]


  1. ‘कल्याणकारी राज्य’ (Welfare State) का उद्देश्य है 

(a) अधिकतम संख्या का अधिकतम कल्याण सुनिश्चित करना

(b) कमजोर वर्गों के कल्याण का प्रबंध करना 

(c) सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans  [A]


3000+ Polity Quiz For RRB NTPC Day 01


  1. भारत के संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से किसको राज्यों की सीमाओं को परिवर्तित करने की शक्ति प्राप्त है ?

(a) संसद को ans 

(b) राष्ट्रपति को

(c) लोक सभा को

(d) सर्वोच्च न्यायालय को 

Ans  [D]


  1. किस देश में दोहरी नागरिकता (Policy of Dual Citizenship) का सिद्धांत स्वीकार किया गया है ?

(b) कनाडा

(a) भारत 

Advertisement

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d)  संयुक्त राज्य अमेरिका

Ans  [D]


  1. भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं ?

(a) अनुच्छेद 112 से 115 

(b) अनुच्छेद 222 से 235

(c) अनुच्छेद 12 से 35 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans  [C]


  1. भारतीय संविधान में सम्मिलित नीति-निदेशक तत्वों की प्रेरणा हमें किस संविधान से प्राप्त हुई?

(a) आस्ट्रेलिया 

(b) फ्रांस

(b) अमेरिका 

(d) आयरलैंड 

Ans  [D] 


  1. निम्नलिखित में से किसकी संस्तुति पर भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य शामिल किया गया?

(a)  स्वर्ण सिंह समिति की 

(b) बलवंत राय मेहता समिति की

(c) आयगर समिति की

(d) ठक्कर समिति की

Ans  [A]


  1. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की योग्यताएं निर्धारित करता है?

(a) अनुच्छेद 52 

(c) अनुच्छेद 55

Advertisement

(b) अनुच्छेद 54 

(d) अनुच्छेद 57

Ans  [D]


  1. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव किस तरह होता है ?

(a) राष्ट्रीय स्तर पर सीधे चुनाव से

(b) राष्ट्रपति द्वारा मनोनयन से 

(c) लोक सभा के सांसद और विधानसभा के विधायकों से सीधे चुनाव द्वारा

(d) लोक सभा और राज्य सभा के सांसदों द्वारा सीधे चुनाव से

Ans  [D]


  1. भारतीय संविधान के निम्नलिखित प्रावधानों में से कौन-सा प्रावधान मंत्रिपरिषद की नियुक्ति तथा पदच्युति को विवेचित करता है – 

(a) अनुच्छेद 70

(b) अनुच्छेद 72

(c) अनुच्छेद 74 

(d) अनुच्छेद 75  

Ans  [D]


  1. भारतीय नवाचार (प्रोटोकॉल) के अनुसार पूर्वता-क्रम में निम्न में से सबसे पहले कौन है ?

(a). उप-प्रधानमंत्री

(b)  भूतपूर्व राष्ट्रपति

(c)  अपने राज्य में राज्यपाल 

(d)  लोक सभा अध्यक्ष

Ans  [C]





Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here