Indian Dance And Music [संगीत एवं नृत्य] Important Static Gk MCQs : – भारत में नृत्य में नृत्य की कई शैलियाँ शामिल हैं, जिन्हें आमतौर पर शास्त्रीय या लोक के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। भारतीय संस्कृति के अन्य पहलुओं के साथ, भारत के विभिन्न हिस्सों में नृत्यों के विभिन्न रूपों की उत्पत्ति हुई, जो स्थानीय परंपराओं के अनुसार विकसित हुए और देश के अन्य हिस्सों से भी तत्वों का प्रसार हुआ।
संगीत नाट्य अकादमी, भारत में कला प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय अकादमी, आठ पारंपरिक नृत्यों को भारतीय शास्त्रीय नृत्यों के रूप में मान्यता देती है, जबकि अन्य स्रोत और विद्वान इसे अधिक पहचानते हैं। इनकी जड़ें संस्कृत पाठ नाट्य शास्त्र, और हिंदू धर्म की धार्मिक प्रदर्शन कलाओं में हैं।
लोक नृत्य संख्या और शैली में कई हैं और संबंधित राज्य, जातीय या भौगोलिक क्षेत्रों की स्थानीय परंपरा के अनुसार भिन्न होते हैं। समकालीन नृत्यों में शास्त्रीय, लोक और पश्चिमी रूपों के परिष्कृत और प्रयोगात्मक फ़्यूज़ शामिल हैं। भारत की नृत्य परंपराओं का पूरे दक्षिण एशिया में न केवल नृत्यों पर प्रभाव है, बल्कि दक्षिण पूर्व एशिया के नृत्य रूपों पर भी है। हिंदी फिल्मों के लिए बॉलीवुड डांस जैसी भारतीय फिल्मों में नृत्य, अक्सर नृत्य की मुक्त अभिव्यक्ति के लिए जाने जाते हैं और भारतीय उपमहाद्वीप की लोकप्रिय संस्कृति में एक महत्वपूर्ण उपस्थिति रखते हैं।
01.. निम्नलिखित में से कौन-सा एक हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत का गायक/ गायिका है ?
(a) गीता चद्रन
(b) गंगूबाई हंगल
(c) लीला सैमसन
(d) स्वप्न सुन्दरी
02. निम्नलिखित में से कौन/सा/से सुमेलित नहीं है / है?
(a) भरतनाट्यम – रुक्मिणी असन्डेल
(b) मणिनुरी नृत्य – झावेरी बहनें
(c) कुचिपुडी – सितारा देवी
(d) ओडिसी – सोनल मान सिंह
03. किस घराने को खयाल गायिकी का जन्मदाता माना जाता है?
(a) ग्वालियर घराना
(b) किराना घराना
(c) पटियाला घराना
(d) इनमें से कोई नहीं
04. बिरजू महाराज किस क्षेत्र के सुविख्यात कलाकार हैं?
(a) कत्थक नृत्य के
(b) कथकली नृत्य के
(c) मोहिनअट्टम नृत्य के
(d) मणिपुरी नृत्य के
05. रूक्मणि देवी अरूण्डेल कला की किस विधा से सम्बन्धित है?
(a) शास्त्रीय गायन
(b) शास्त्रीय नृत्य
(c) लोक गीत गायन
(d) इनमें से कोई नहीं
06. त्यागराज का नाम सम्बन्धित है
(a) हिन्दुस्तानी संगीत से
(b) शास्त्रीय नृत्य से
(c) लोककला से
(d) कर्नाटक संगीत से
07. तानसेन, स्वामी हरिदास तथा बैजू बावड़ा हिन्दुस्तानी संगीत शैली के किस रूप से सम्बद्ध थे जिनका प्रभाव सम्पूर्ण उत्तर भारत में था?
(a) तराना
(b) ध्रुपद
(c) धमार
(d) तिल्लाना
08. निम्न कथनों को समझिए:
(i) राग में कम-से-कम पांच स्वर होने चाहिए।
(i) राग में सिर्फ आरोह होता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है / है?
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) दोनों (i) और (ii)
(d) न तो (i) न ही (ii)
09. निम्नलिखित में कौन भरतनाट्यम की विख्यात नृत्यांगना नहीं है?
(a) रूक्मिणी देवी अरूण्डेल
(b) टी. बाला सरस्वती
(c) यामिनी कृष्णमूर्ति
(d) झावेरी बहनें
10. उमाकान्त और रमाकान्त गुंडेचा बंधु क्या है?
(a) ध्रुपद गायक
(b) सरोज संगीतज्ञ
(c) कत्थक नर्तक
(d) तबला वादक
11. कथकली नृत्य रूप किस राज्य से सम्बद्ध है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) मणिपुर
(d) आन्ध्र प्रदेश
12. पण्डित भीमसेन जोशी के क्रियाकलाप का क्षेत्र क्या रहा है?
(a) साहित्य
(b) शिक्षा
(c) शास्त्रीय संगीत
(d) पत्रकारिता
13. निम्नलिखित संगीतकार पर विचार करें
(i) पंडित भीमसेन जोशी
(ii) गंगु बाई हंगल
(ii) विष्णु पुलस्कर
उपरोक्त में से कौन-से किराना घराना से है?
(a) (i) एवं (ii)
(b) केवल (i)
(c) (i), (ii) एवं (iii)
(d) केवल (iii)
14. सुविख्यात ठुमरी गायिका गिरिजा देवी का सम्बन्ध है
(a) बनारस घराना से
(b) लखनऊ घराना से
(c) जयपुर घराना से
(d) उपरोक्त में से किसी से नहीं
15. लोक नृत्य वैशाख बिहू प्रचलित है-
(a) असम में
(b) ओडिशा में
(c) बिहार में
(d) झारखण्ड में
16. निम्नलिखित में से कौन-सा/से नृत्य रूप यूनेस्को की अमूर्त विरासतों में सम्मिलित है/है?
(a) कलबेलिया
(b) छऊ
(c) (a) और (b) दोनों
(d) न हो (a) न ही (b)
17. इनमें से कौन-सा लोक गीत दिए गए राज्य से मेल नहीं खा रहा ?
(a) आल्हा – महाराष्ट्र
(b) बाऊल – पश्चिम बंगाल
(c) पणिहारि – राजस्थान
(d) सोहर – बिहार
18. गुरु केलुचरण महापात्र किस नृत्य शैली में निपुण थे?
(a) कत्थक
(b) कुचिपुड़ी
(c) ओडिसी
(d) भरतनाट्यम
19. सबसे प्राचीन वाद्ययंत्र है
(a) सितार
(b) सरोद
(c) तबला
(d) वीणा
20. ध्रुपद गायन क्षेत्र में दक्षता प्राप्त बालकृष्ण बुआ का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस घराने से हैं?
(a) आगरा घराना
(b) लखनऊ घराना
(c) ग्वालियर घराना
(d) जयपुर घराना
21. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) अल्ला रक्खा – तबला
(b) पंडित रविशंकर . – सितार
(c) शिव कुमार शर्मा – संतूर
(d) एम. एस. सुब्बलक्ष्मी – वीणा
22. एन राजम ने किस क्षेत्र में ख्याति प्राप्ति की थी?
(a) नृत्य (शास्त्रीय)
(b) वायलिन
(c) चित्रकारी
(d) कर्नाटक संगीत (कण्ठ)
23. ‘राग कामेश्वरी’ की रचना किसने की थी?
(a) उस्ताद अजमद अली खान
(b) उदय शंकर
(c) पण्डित रवि शंकर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
24. आन्ध प्रदेश की गोंड जनजाति का प्रसिद्ध लोकनृत्य है-
(a) गुसादी
(b) मोर नृत्य
(c) आम्र नृत्य
(d) दिस नृत्य
25. निम्नलिखित में से कौन बाँसुरी के प्रसिद्ध वादक के रूप में जाने जाते है?
(a) देबू चौधरी
(b) रोनू मजूमदार
(c) मधुप मुदगल
(d) शफात अहमद
26. प्रख्यात गायक ‘पीर बखा’ का सम्बन्ध था
(a) आगरा घराने से
(b) जयपुर घराने से
(c) ग्वालियर घराने से
(d) लखनऊ घराने से
27. प्राचीन सिक्कों पर वीणा बजाते हुए दिखलाया गया हिन्दू राजा कौन था?
(a) विक्रमादित्य
(b) हर्षवर्द्धन
(c) समुद्रगुप्त
(d) चन्द्रगुप्त मौर्य
28. झाल, विणाई दमामा, मुरयों है –
(a) उत्तराखण्ड की नदियाँ
(b) कुमायूँ के वाद्य यंत्र
(c) लद्दाख की पहाड़ी चोटियों
(d) गढ़वाल के मन्दिर
29. नीचे दी गई लोक नृत्य और राज्य की सूची में किसका मिलान सही नही है ?
लोकनृत्य राज्य
(a) बिहू आन्ध्र प्रदेश
(b) भाँगड़ा पंजाब
(c) डांडिया गुजरात
(d) नौटंकी उत्तर प्रदेश
30. संगीत यंत्र सितार मिश्रण है
(a) बाँसुरी एवं वीणा का
(b) बाँसुरी एवं सारंगी का
(c) वीणा एवं तम्बूरे का
(d) वीणा एवं पियानों का
Download More Static Gk PDF in Hindi
- [ भाषा और साहित्य ] Important MCQs on language and Literature Static Gk part 01
- Indian Dance And Music #03 [संगीत एवं नृत्य] Important Static Gk MCQs
- Indian Dance And Music #02 [संगीत एवं नृत्य] Important Static Gk MCQs
- Indian Dance And Music [संगीत एवं नृत्य] Important Static Gk MCQs
- भारतीय कला एवं संस्कृति Indian Arts And Culture Static Gk MCQs 02
- [ भारतीय कला एवं संस्कृति ] Static Gk MCQs pdf in Hindi
- 8000+ Static Gk Pdf For UPSC/ SSC CGL/ RRB NTPC
- UPSC NDA/NA Geography World 10 largest lakes
Leave a comment