Indian Dance And Music [संगीत एवं नृत्य] Important Static Gk MCQs : – भारत में नृत्य में नृत्य की कई शैलियाँ शामिल हैं, जिन्हें आमतौर पर शास्त्रीय या लोक के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। भारतीय संस्कृति के अन्य पहलुओं के साथ, भारत के विभिन्न हिस्सों में नृत्यों के विभिन्न रूपों की उत्पत्ति हुई, जो स्थानीय परंपराओं के अनुसार विकसित हुए और देश के अन्य हिस्सों से भी तत्वों का प्रसार हुआ।
संगीत नाट्य अकादमी, भारत में कला प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय अकादमी, आठ पारंपरिक नृत्यों को भारतीय शास्त्रीय नृत्यों के रूप में मान्यता देती है, जबकि अन्य स्रोत और विद्वान इसे अधिक पहचानते हैं। इनकी जड़ें संस्कृत पाठ नाट्य शास्त्र, और हिंदू धर्म की धार्मिक प्रदर्शन कलाओं में हैं।
लोक नृत्य संख्या और शैली में कई हैं और संबंधित राज्य, जातीय या भौगोलिक क्षेत्रों की स्थानीय परंपरा के अनुसार भिन्न होते हैं। समकालीन नृत्यों में शास्त्रीय, लोक और पश्चिमी रूपों के परिष्कृत और प्रयोगात्मक फ़्यूज़ शामिल हैं। भारत की नृत्य परंपराओं का पूरे दक्षिण एशिया में न केवल नृत्यों पर प्रभाव है, बल्कि दक्षिण पूर्व एशिया के नृत्य रूपों पर भी है। हिंदी फिल्मों के लिए बॉलीवुड डांस जैसी भारतीय फिल्मों में नृत्य, अक्सर नृत्य की मुक्त अभिव्यक्ति के लिए जाने जाते हैं और भारतीय उपमहाद्वीप की लोकप्रिय संस्कृति में एक महत्वपूर्ण उपस्थिति रखते हैं।
01.. 14/15 अगस्त 1947 की मध्य रात्रि केन्द्रीय असेम्बली में इकबाल का गीत हिन्दोस्तां हमारा’ तथा ‘जन-गण-मन’ किसने गाया था ।
(a) रामेश्वरी नेहरू
(b) मीरा बेन
(c) सुचेता कृपलानी
(d) एम. एस. सुब्बुल्ष्मी
02. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुषिर वाद्य है?
(a) सरोद
(b) तबला
(c) बाँसुरी
(d) संतूर
03. ‘कुचिपुड़ी’ किस राज्य की नृत्य शैली है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक
04. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(a) बिरजू महाराज – कत्थक
(c) जाकिर हुसैन – हारमोनियम
(b) बिस्मिल्ला खान – शहनाई
(d) अमजद अली खान – सरोद
05. सदिर किस नृत्य शैली का प्राचीन नाम है?
(a) कत्थक
(b) भरतनाट्यम
(c) ओडिसी
(d) मोहिनीअट्टम
06. निम्नलिखित रसों में से कौन-सा नवरसों में सम्मिलित नहीं है?
(a) विभत्स
(b) अदभुत
(c) रौद्र
(d) लावण्य
07. सही सुमेलित है
(a) जाकिर हुसैन – सितार
(b) पंडित रविशंकर – पखावज
(c) हरिप्रसाद चौरसिया – मोहन-वीणा
(d) अमजद अली खान – सरोद
08. बड़े गुलाम अली किस घराना से सम्बन्धित थे?
(a) जयपुर घराना से
(b) ग्वालियर घराना से
(c) आगरा घराना से
(d) पटियाला घराना से
09. निम्नलिखित नृत्यों में कौन एकल नृत्य नहीं है ?
(a) भरतनाट्यम
(b) कुचिपुड़ी
(c) मोहिनीअट्टम
(d) ओडिसी
10. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध वायलिन वादक है ?
(a) प्रो. टी. एन. कृष्णन
(b) सोनल मान सिंह
(c) परवीन सुल्ताना
(d) अमृता शेरगिल
11. मोहिनीअट्टम नृत्य रूप का विकास निम्नलिखित में से किस राज्य में हुआ?
(a) ओडिशा
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
12. निम्नलिखित में से कौन सुप्रसिद्ध तबला वादक है?
(a) जाकिर हुसैन
(b) विक्कू विनायक राम
(c) प. बी. जी. जोग
(d) पालघात मणि अय्यर
13. सही सुमेलित है
(a) हरिप्रसाद चौरसिया – बांसुरी
(b) विस्मिल्ला खान – सरोद
(c) अमजद अली खान – तबला
(d) जाकिर हुसैन – शहनाई
14. ध्रुपद गायकी के लिए प्रसिद्ध घराना है
(a) मेवाती घराना
(b) जयपुर घराना
(c) ग्वालियर घराना
(d) किराना घराना
15. निम्न नृत्य शैलियों में से किसका उद्गम पूर्वी भारत से हैं?
(a) कथकली
(b) कुचिपुड़ी
(c) मणिपुरी
(d) भरतनाट्यम
16. अमीर खुसरो का नाम किस वाद्ययंत्र के आविष्कार से सम्बन्धित है?
(a) सितार
(b) तबला
(c) शहनाई
(d) सरोद
17. मुखौटा नृत्य का सम्बन्ध किस नृत्य शैली से है?
(a) कथकली
(b) कुचिपुड़ी
(c) ओडिसी
(d) मणिपुरी
18. राजस्थान के लोकनृत्य एवं उसके प्रचलन क्षेत्र के संबंध में निम्नलिखित में कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(a) गीदड़ नृत्य – शेखावटी
(b) ढोल नृत्य – जालौर
(c) बमरसिया नृत्य – बीकानेर
(d) डांडिया नृत्य – मारवाड़
19. केरल में सर्वाधिक प्रचलित शास्त्रीय नृत्य है-
(a) कुचिपुड़ी
(e) मोहिनीअट्टम
(c) कथकली
(d) भरतनाट्यम
20. निम्नलिखित में से कौन-सा नौ रसों या भावनात्मक प्रतिक्रियाओं में सम्मिलित नहीं है?
(a) हास्य
(b) वीर
(c) रौद्र
(d) आनंद
21. निम्नलिखित में से कौन-सा/से भारतीय शास्त्रीय नृत्य है/ है?
(a) भरतनाट्यम
(b) कुचिपुड़ी
(c) कत्थक
(d) उपर्युक्त सभी
22. भारत में शास्त्रीय नृत्यों के कितने प्रकार पाए जाते हैं?
(a) 6
(b) 8
(c) 7
(d) 9
23. निम्नलिखित में से कौन एक उत्तर भारतीय नृत्य है?
(a) कत्थक
(b) ओडिसी
(c) मणिपुरी
(d) कथकली
24. निम्नलिखित में कौन सुमेलित है?
(a) भरतनाट्यम – आंध्र प्रदेश
(b) कुचिपुडी – मध्य प्रदेश
(c) कथकली – केरल
(d) कत्थक – तमिलनाडु
25. गायन की घुपद शैली का आरम्भ किसने किया?
(a) अमीर खुसरो
(b) स्वामी हरिदास
(c) तानसेन
(d) विष्णु दिगम्बर पलुस्कर
26. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
(i) भारतीय संगीत में कुल पांच स्वर हैं।
(ii) ओढवा राग में पाँच स्वर होते हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/ है?
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) और (ii) दोनों
(d) न तो (i) न ही (ii)
27. भारतीय शास्त्रीय नृत्य की सबसे प्राचीन शैली कौन है?
(a) ओडिसी
(b) कुचिपुड़ी
(c) भरतनाट्यम
(d) कथकली
28. राग देस किस प्रहर गाया जाता है?
(a) मध्य रात्रि में
(b) प्रातःकाल में
(c) रात्रि के प्रथम प्रहर में
(d) रात्रि के द्वितीय प्रहर में
29. रवीन्द्रनाथ टैगोर ने किस शास्त्रीय नृत्य को पुनर्जीवित करके उसे केरल के अतिरिक्त बंगाल में भी लोकप्रिय बनाया ?
(a) कत्थक
(b) मोहिनीअट्टम
(c) कथकली
(d) भरतनाट्यम
30. पंडित जसराज ने निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित की है?
(a) साहित्य लेखन
(b) शास्त्रीय गायन
(c) वाद्य वादन
(d) शास्त्रीय नृत्य
31. नन्दिकेश्वर का अभिनय दर्पण किससे संबंधित है ?
(a) संगीत
(b) कठपुतली कला
(c) नृत्य
(d) चित्रकला
32. प्रातःकाल में गाया जाने वाला राग है
(a) टोड़ी
(b) भोपाली
(c) दरबारी
(d) भीमपलासी
33. ‘कर्नाटक संगीत का जनक’ के नाम से प्रसिद्ध है –
(a) सन्त कनकदास
(b) सन्त पुरन्दर दास
(c) सन्त त्यागराज
(d) सन्त दीक्षितर
34. राग भैरव या राग भैरवी कब गाया जाता है?
(a) रात्रि के प्रथम प्रहर में
(b) रात्रि के तृतीय प्रहर में
(c) रात्रि के द्वितीय प्रहर में
(d) प्रातःकाल में
36. भारतीय नृत्य रूपों का संदर्भ किसमें पाया जाता है?
(a) कामसूत्र
(b) नाट्यशास्त्र
(c) (a) और (b) दोनों
(d) न तो (a) न ही (b)
37. गजलों का जनक किसे कहा जाता है?
(a) मिर्जा गालिब
(b) अमीर खुसरो
(c) बहादुरशाह जफर
(d) उमर खय्याम
38. यामिनी कृष्णमूर्ति किस शास्त्रीय नृत्य की ख्याति प्राप्त नृत्यांगना है?
(a) भरतनाट्यम
(b) कुचिपुड़ी
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
39. कर्नाटक संगीत का पितामह किसे कहा जाता है?
(a) त्यागराज
(b) स्वाति तिरूपाल
(c) पुरन्दर दास
(d) मुत्तुस्वामी दीक्षितर
40. भारतीय शास्त्रीय संगीत में, राग हैं:
(a) समय विशिष्ट
(b) ऋतु विशिष्ट
(c) मनोभाव विशिष्ट
(d) उपर्युक्त सभी
Download PDF
Read More Static Gk MCQ
- [ भाषा और साहित्य ] Important MCQs on language and Literature Static Gk part 01
- Indian Dance And Music #03 [संगीत एवं नृत्य] Important Static Gk MCQs
- Indian Dance And Music #02 [संगीत एवं नृत्य] Important Static Gk MCQs
- Indian Dance And Music [संगीत एवं नृत्य] Important Static Gk MCQs
- भारतीय कला एवं संस्कृति Indian Arts And Culture Static Gk MCQs 02
- [ भारतीय कला एवं संस्कृति ] Static Gk MCQs pdf in Hindi
- 8000+ Static Gk Pdf For UPSC/ SSC CGL/ RRB NTPC
- UPSC NDA/NA Geography World 10 largest lakes
Leave a comment