Indian Dance And Music [संगीत एवं नृत्य] Important Static Gk MCQs : – भारत में नृत्य में नृत्य की कई शैलियाँ शामिल हैं, जिन्हें आमतौर पर शास्त्रीय या लोक के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। भारतीय संस्कृति के अन्य पहलुओं के साथ, भारत के विभिन्न हिस्सों में नृत्यों के विभिन्न रूपों की उत्पत्ति हुई, जो स्थानीय परंपराओं के अनुसार विकसित हुए और देश के अन्य हिस्सों से भी तत्वों का प्रसार हुआ।
संगीत नाट्य अकादमी, भारत में कला प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय अकादमी, आठ पारंपरिक नृत्यों को भारतीय शास्त्रीय नृत्यों के रूप में मान्यता देती है, जबकि अन्य स्रोत और विद्वान इसे अधिक पहचानते हैं। इनकी जड़ें संस्कृत पाठ नाट्य शास्त्र, और हिंदू धर्म की धार्मिक प्रदर्शन कलाओं में हैं।
लोक नृत्य संख्या और शैली में कई हैं और संबंधित राज्य, जातीय या भौगोलिक क्षेत्रों की स्थानीय परंपरा के अनुसार भिन्न होते हैं। समकालीन नृत्यों में शास्त्रीय, लोक और पश्चिमी रूपों के परिष्कृत और प्रयोगात्मक फ़्यूज़ शामिल हैं। भारत की नृत्य परंपराओं का पूरे दक्षिण एशिया में न केवल नृत्यों पर प्रभाव है, बल्कि दक्षिण पूर्व एशिया के नृत्य रूपों पर भी है। हिंदी फिल्मों के लिए बॉलीवुड डांस जैसी भारतीय फिल्मों में नृत्य, अक्सर नृत्य की मुक्त अभिव्यक्ति के लिए जाने जाते हैं और भारतीय उपमहाद्वीप की लोकप्रिय संस्कृति में एक महत्वपूर्ण उपस्थिति रखते हैं।
01. संगीत यंत्र सितार मिश्रण है-
(a) बाँसुरी एवं वीणा का
(b) बाँसुरी एवं सारंगी का
(c) वीणा एवं तम्बूरे का
(d) वीणा एवं पियानों का
02. निम्नलिखित में से कौन-सा संगीत वाद्य इण्डो-इस्लामिक उत्पत्ति का नहीं है?
(a) सितार
(b) सारंगी
(b) तबला
(d) शहनाई
03. मात्र 16 वर्ष की उम्र में किस नृत्यांगना को गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने “कत्थक-साम्राज्ञी’ कहकर गौरवान्वित किया था?
(a) सितारा देवी
(b) भारती गुप्ता
(c) शोभना नारायण
(d) मालविका सरकार
04. मुखौटा नृत्य शैली का सम्बन्ध निम्न में से किससे है?
(a) मणिपुरी
(b) कत्थक
(c) कथकली
(d) भरतनाट्यम
05. संगीत यंत्र ‘सितार’ का आविष्कार किसने किया था ?
(a) अमीर खुसरो
(b) तानसेन
(c) रामदास
(d) हरिदास
06. माधवी मुदगल किस नृत्य विधा से जुड़ी हैं?
(a) कथकली
(b) ओडिसी
(c) कथक
(d) भरतनाट्यम
07. निम्नलिखित में से कौन एक महान् कर्नाटक संगीतकार नहीं था?
(a) स्वाति तिरुनाल
(b) विष्णु दिगम्बर पलुस्कर
(c) मुथुस्वामी दीक्षितर
(d) श्यामा शास्त्री
08. बाल मुरली कृष्ण का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है ?
(a) सरोद
(b) वायलिन
(c) सितार
(d) तबला
09. दमयंती जोशी किस शास्त्रीय नृत्य से सम्बन्धित है?
(a) कत्थक
(b) कथकली
(c) मणिपुरी
(d) भरतनाट्यम
10. निम्नलिखित में से नृत्य का शास्त्रीय रूप कौन-सा है ?
(a) भांगड़ा
(b) छऊ
(c) गिद्धा
(d) मणिपुरी
11. भारत का सबसे प्राचीनतम संगीत-यन्त्र क्या है?
(a) बासुरी
(b) वीणा
(c) तबला
(d) सितार
12. अनुष्का रविशंकर किस वाद्ययंत्र से सम्बन्धित है?
(a) सितार
(b) वीणा
(c) सरोद
(d) मोहनवीणा
13. भारती शिवाजी किस शैली के नृत्य के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) मोहिनीअट्टम
(b) भरतनाट्यम
(c) ओडिसी
(d) कथकली
14. इन्द्राणी रहमान का सम्बन्ध किस शास्त्रीय नृत्य कला शैली से है?
(a) कत्थक
(b) ओडिसी
(c) कुचिपुड़ी
(d) भरतनाट्यम
15. निम्नलिखित में कौन सुमेलित है?
(a) भरतनाट्यम – आन्ध्र प्रदेश
(b) कुचिपुड़ी – मध्य प्रदेश
(c) कथकली – केरल
(d) कत्थक – तमिलनाडु
16. मोहन-वीणा का आविष्कार किसने किया है?
(a) पंडित रविशंकर ने
(b) अलाउद्दीन ने
(c) चतुर मलिक ने
(d) मनमोहन भट्ट ने
17. राग मियां की मल्हार का रचयिता किसे माना जाता है?
(a) तानसेन
(b) अमीर खुसरो
(c) बैजू बावरा
(d) स्वामी हरिदास
18. मृणालिनी साराभाई का सम्बन्ध किस शास्त्रीय नृत्य कला शैली से है ?
(a) कत्थक
(b) ओडिसी
(c) भरतनाट्यम
(d) कुचिपुडी
19. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सुमेलित नहीं है ?
(a) कलामण्डलम् क्षेमवती – मोहिनीअट्टम
(b) कोट्टक्कल शिवरमन – कथकली
(c) लक्ष्मी विश्वनाथन – भरतनाट्यम्
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
20. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध सरोद वादक है?
(a) शिव कुमार शर्मा
(b) पंडित रविशंकर
(c) अमजद अली खां
(d) जाकिर हुसैन
21. लीला सैमसन का सम्बन्ध किस शास्त्रीय नृत्य शैली से है?
(a) भरतनाट्यम
(b) कुचिपुड़ी
(c) कथकली
(d) ओडिसी
22. पद्मा सुब्रह्मण्यम किस शास्त्रीय नृत्य शैली से सम्बन्धित है?
(a) भरतनाट्यम्
(b) कत्थक
(c) कुचिपुड़ी
(d) ओडिसी
23. निम्नलिखित कलाकरों में कौन तबला से संबंधित होने के लिए प्रसिद्ध है?
(a) अली अकबर खान
(b) विरिमल्ला खान
(c) विलायत खान
(d) गुदई महाराज
24. गोपी जी भट्ट राजस्थान की किस लोक नृत्य शैली के कलाकार है ?
(a) तमाशा
(b) रम्मत
(c) स्वांग
(d) नौटंका
25. निम्नलिखित में से किस नृत्य का सम्बन्ध देवदासी परम्परा से है ?
(a) चाक्यारकुन्तु
(b) मोहिनीअट्टम
(c) ओहनतुल्लन
(d) कृष्णनअट्टम
26. भीलों का प्रसिद्ध लोक नाट्य कौन-सा है?
(a) गवरी
(b) तमाशा
(c) स्वांग
(d) रम्मत
27. निम्नलिखित में से कौन ओडिसी नृत्य शैली की नृत्यांगना नहीं है?
(a) संयुक्ता पाणिग्रही
(b) सोनल मान सिंह
(c) माधवी मुदगल
(d) यामिनी कृष्णमूर्ति
28. शोभना नारायण किस शास्त्रीय नृत्य शैली से सम्बन्धित है?
(a) कथकली
(b) मणिपुरी
(c) भरतनाट्यम
(d) कत्थक
29. निम्न में से कौन सही है?
(a) हरि प्रसाद चौरसिया – बाँसुरी
(b) बिस्मिल्ला खाँ – तबला
(c) अल्लाह रख्खा – सरोद
(d) जाकिर हुसैन – वीणा
30. कौन-सा नृत्य केवल पुरुष कलाकारों द्वारा किया जाता है?
(a) मोहिनी अट्टम
(b) कथकली
(c) ओडिसी
(d) मणिपुरी
31. गायन के क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र में गायन का गौरव प्राप्त है-
(a) अनूप जलोटा
(b) लता मंगेशकर
(c) भूपेन हजारिका
(d) एम. एस. सुब्बलक्ष्मी
32. पण्डित रामनारायण ने निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया?
(a) शास्त्रीय नृत्य
(b) चित्रकला
(c) शास्त्रीय संगीत
(d) चलचित्र
33. बेगम अख्तर कला की किस विधा से सम्बन्धित है?
(a) नृत्य
(b) संगीत
(c) चित्रकला
(d) कथकली
34. तंजौर का मन्दिर किस नृत्य को प्रोत्साहन देता है?
(a) कथककली
(b) कत्थक
(c) ओडिसी
(d) भरतनाट्यम
35. निम्न नृत्य शैलियों में से किसका उद्गम पूर्वी भारत से है ?
(a) कथकली
(b) भरतनाट्यम
(c) कुचिपुडी
(d) मणिपुरी
36. नृत्य नाटक ‘सूरदास’ एवं शंकरिया किस पेशेवर जाति से सम्बन्ध रखते हैं?
(a) पातर
(b) नट
(c) भाण्ड
(d) भवाई
37. निम्नलिखित में से युद्ध सम्बन्धी नृत्य कौन-सा है?
(a) कथकली
(b) मयूरभंज का छऊ
(c) मेघालय का बम्बू नृत्य
(d) पंजाब का भांगड़ा
38. निम्नलिखित नृत्यों में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
(a) करमा-महोबा
(b) धीवर-कहार
(c) धुरिया-बुन्देलखंड
(d) नटवरी-पूर्वांचल
40. झावेरी बहनों (दर्शना, नयना, रंजना एवं सुवर्णा) का सम्बन्ध किस विधा से है?
(a) ओडिसी
(b) मणिपुरी
(c) कत्थक
(d) भरतनाट्यम
41. सुप्रसिद्ध तुमरी गायिका गिरिजा देवी का सम्बन्ध हैं ?
(a) बनारस घराना से
(b) लखनऊ घराना से
(c) जयपुर घराना से
(d) इनमें से कोई नहीं
42. तीजनबाई किस लोक नृत्य गायन से संबंधित है?
(a) पंडवाणी
(b) चेरोकान
(c) यक्षगान
(d) पनिहारी
43. निम्नलिखित में से कौन हिन्दुस्तानी शास्त्रीय वाक् संगीत में सुविख्यात है ?
(a) शोभना नारायण
(b) एम एस सुब्बुलक्ष्मी
(c) एम एस गोपालकृष्ण
(d) पण्डित जसराज
44. वर्तमान समय में हिन्दुस्तानी संगीत की सर्वाधिक लोकप्रिय गायन शैली है-
(a) ठुमरी
(b) खयाल
(c) टप्पा
(d) ध्रुपद
45. निम्नलिखित नृत्यों में से गुजरात से सम्बन्ध रखने वाला नृत्य कौन-सा है?
(a) डांडिया
(b) बॉस नृत्य
(c) विदेशिया
(d) कुचीपुड़ी
46. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) अमजद अली खाँ – सरोद
(b) पन्नालाल घोष – तबला
(c) देबू चौधरी – सितार
(d) यहूदी मेनुहिन – वायलिन
47. निम्नलिखित में कौन गजल गायिकी से सम्बन्धित नहीं है?
(a) बेगम अख्तर
(b) मल्लिका पुखराज
(c) हीराभाई वरोडकर
(d) पीनाज मसानी
48. निम्नलिखित में से तन्त्री वाद्य कौन-सा है?
(a) मृदंगम
(b) तबला
(c) शहनाई
(d) सन्तूर
49. निम्नलिखित गायकों में किसे भारत रत्न सम्मान प्राप्त हुआ है?
(a) त्याग राज
(b) गिरिजा देवी
(c) भीमसेन जोशी
(d) बेगम अखतर
50. उमाकान्त और रमाकान्त गुण्डेचा बन्धु क्या है?
(a) ध्रुपद गायक
(b) कत्थक नंतक
(c) सरोद संगीतज्ञ
(d) तबला वादक
51. निम्नलिखित में से वह संगीतकार कौन है, जो बधिर (बहरा) था?
(a) बीथोवन एल वी
(b) बाख जे एस
(c) रिचर्ड स्ट्रॉस
(d) जेहान्स ब्रम्स
52. निम्नलिखित में कौन शास्त्रीय गायन से सम्बन्धित है?
(a) शिव कुमार शर्मा
(b) बी. जी. जोग
(c) मल्लिकार्जुन मंसूर
(d) अमजद अली खां
53. कारागम धार्मिक लोकनृत्य सम्बन्धित है-
(a) केरल से
(b) आन्ध्र प्रदेश से
(c) तमिलनाडु से
(d) कर्नाटक से
54. पुरुलिया, मयूरभंज और सराईकेला किस नृत्य की प्रसिद्ध विधाएँ हैं?
(a) कत्थक
(b) मणिपुरी
(c) छऊ
(d) ये सभी
55. गौर नृत्य किस जनजाति से संबंधित है?
(a) बैगा
(b) दंडामी माडिया
(c) मुड़िया
(d) कोरकू
56. गुदई महाराज का सम्बन्ध किस यंत्र से है ?
(a) वायलिन
(b) तबला
(c) सन्तूर
(d) सितार
57. राधा रेड्डी का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) भरतनाट्यम
(b) कत्थक
(c) ओडिसी
(d) कुचिपुडी
58. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(a) शहनाई – बिस्मिल्ला खान
(b) तबला – सामता प्रसाद
(c) मृदंगम – मणि अय्यर
(d) बाँसुरी – एम. एस. सुब्बालक्ष्मी
59. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(a) अमीर खुसरो – सरोद
(b) भीमसेन – गायन
(c) उत्पल दत्त – फिल्म
(d) शम्भू महाराज – कत्थक
60. पण्डवानी गायन विधा किस राज्य के लोकगीतों से सम्बन्धित है?
(a) राजस्थान
(b) उत्तराखण्ड
(c) छत्तीसगढ़
(d) महाराष्ट्र
61. ‘अरपन’ लोक कला शैली का सम्बन्ध किस भारतीय राज्य से है?
(a) गुजरात
(b) प. बंगाल
(c) महाराष्ट्र
(d) बीहार
62. निम्न में से कौन-सा एक कथन असत्य है?
(a) कठपुतली नृत्य राजस्थान का प्रसिद्ध नृत्य है।
(b) इसमें कठपुतली नृत्य करने वाले को कठपुतली भाट कहते है।
(c) माडुलांगी असम के सताराभों को अनुष्ठानिक नृत्य है। यह समूह नृत्य महिलाओं द्वारा किया जाता है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
63. उत्तर-पूर्वी भारत में पारम्परिक रूप से प्रदर्शित किया जाने किनके द्वारा किया जाने वाला नृत्य है?
(a) दिमास जन
(b) खासी जन
(c) मिजो जन
(d) बोड जन
64. निम्नलिखित में से युद्ध संबंधी नृत्य कौन-सा है?
(a) कथकली
(b) मयूरभंज का छाओ
(c) मेघालय का बम्बू नृत्य
(d) पंजाब का भांगड़ा
65. लोक नृत्य और राज्यों के युग्मों में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
(a) झुमर – हरियाणा
(b) तमाशा – महाराष्ट्र
(c) कजरी – उत्तर प्रदेश
(d) बाऊल – पश्चिम बंगाल
66. रंगोली भारत के किस क्षेत्र की प्रमुख लोक कला शैली है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) छत्तीसगढ़
67. ‘केली गोपाल’ किस राज्य की लोक नृत्य शैली है?
(a) प. बंगाल
(b) मणिपुर
(c) असम
(d) त्रिपुरा
68. प्रख्यात गायक ‘हाजी सुजान खान’ का सम्बन्ध था-
(a) जयपुर घराने से
(b) किराना घराने से
(c) लखनऊ घराने से
(d) आगरा घराने से
69. निम्नलिखित में से कौन-सा लोकनृत्य जम्मू-कश्मीर से सम्बन्धित है?
(a) झौरा
(b) वीधि
(c) सुइसिनी
(d) राऊफ
70. ‘कुमीनागा’ लोक नृत्य किस राज्य में प्रचलित है?
(a) मणिपुर
(b) नगालैंड
(c) मिजोरम
(d) असम
71. ‘लावणी’ किस राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) हि. प्रदेश
72. बस्तर में डण्डारी नृत्य किस त्योहार पर आयोजित होता है?
(a) गाँवा
(b) नवाखानी
(c) होली
(d) दिवाली
73. यूनेस्को विश्व अमूर्त विरासत सूची में शामिल कालबेलिया का सम्बन्ध किस राज्य से है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) राजस्थान
(d) पश्चिमी बंगाल
74. निम्नलिखित में कौन महिला प्रधान नृत्य है?
(a) कुडियाट्टम
(b) कुरूवंजी
(c) गिद्धा
(d) भांगड़ा
75. लोक नृत्य ‘लम्बाडी’ किस राज्य से संबंधित है?
(a) गुजरात
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
76. निम्न में से कौन-सा लोक/जनजातीय नृत्य कर्नाटक से सम्बन्धित है ?
(a) यक्षगान
(b) जात्रा
(c) वीधी
(d) झोरा
77. निम्नलिखित में से कौन-सा लोक नृत्य राजस्थान से सम्बन्धित है?
(a) राउफ
(c) वीधि
(b) झोरा
(d) सुइसिनी
78. निम्नलिखित में से असत्य युग्म का चयन कीजिए:
(a) लावा नृत्य – लक्षद्वीप
(b) बैम्बू नृत्य – मिजोरम
(c) डांगी नृत्यु – गुजरात
(d) हजगिरी – तमिलनाडु
79. लोकनृत्य ‘राहुला’ का सम्बन्ध उत्तर प्रदेश के निम्न में से किस एकक्षेत्र से है ?
(a) पूर्वी क्षेत्र
(b) पश्चिमी क्षेत्र
(c) मध्य क्षेत्र
(d) बुन्देलखण्ड क्षेत्र
80. मेघालय का लोक नृत्य है-
(a) नाटी
(b) लोहो या लाहो
(c) खानटूम
(d) बम्बू नृत्य
81. कर्नाटक की लोक रंगभूमि है
(a) भागवत मेला
(b) भवाई
(c) यक्षगान
(d) कुडीअट्टम
82. झारखण्ड का ‘पाइका’ है एक-
(a) लोकगीत
(b) लोक नृत्य
(c) वाद्य यंत्र
(d) चित्रकला
83. निम्नलिखित में से असत्य युग्म का चयन कीजिए
(a) जागर गायन – उत्तराखण्ड
(b) कजरी गायन – ओडिशा
(c) लावणी गायन – महाराष्ट्र
(d) गरबा नृत्य – गुजरात
84. ‘चेरोकान’ कहाँ की लोक नृत्य कला शैली है?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) नगालैंड
(d) मिजोरम
Download More Static Gk PDF
- [ भाषा और साहित्य ] Important MCQs on language and Literature Static Gk part 01
- Indian Dance And Music #03 [संगीत एवं नृत्य] Important Static Gk MCQs
- Indian Dance And Music #02 [संगीत एवं नृत्य] Important Static Gk MCQs
- Indian Dance And Music [संगीत एवं नृत्य] Important Static Gk MCQs
- भारतीय कला एवं संस्कृति Indian Arts And Culture Static Gk MCQs 02
- [ भारतीय कला एवं संस्कृति ] Static Gk MCQs pdf in Hindi
- 8000+ Static Gk Pdf For UPSC/ SSC CGL/ RRB NTPC
- UPSC NDA/NA Geography World 10 largest lakes
Leave a comment