polity mcqs There are 470 articles in the Indian Constitution (originally 395 articles were there). Each set of articles covers important parts of the Constitution including, Legislatures, Executive, Schedules, Parts of Indian Constitution, Constitutional Bodies, Statutory Bodies, Fundamental Rights, and more. This article will provide you with the list of those articles in Indian Constitution that are important for the Indian Polity (GS-II) syllabus of the
01. निम्नलिखित में से कौन भारत को धर्मनिरपेक्ष राज्य वर्णित करता है ?
(a) मौलिक अधिकार
(b) संविधान की प्रस्तावना
(c) 9 वीं अनुसूची
(d) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
02. ‘हम भारत के लोग (We the People of India) शब्दों का प्रयोग भारतीय संविधान में कहाँ किया गया ?
(a) नीति-निर्देशक सिद्धांत
(b) मौलिक अधिकार
(c) नागरिकता
(d) संविधान की प्रस्तावना
03. ‘भारत एक गणतंत्र है इसका अर्थ है
(a) सभी मामलों में अंतिम अधिकार जनता के पास
(b) भारत में संसदीय शासन नहीं है
(c) भारत में वंशानुगत शासन नहीं है
(d) भारत राज्यों का संघ है
04. निम्न शब्दों पर विचार करें।
A. समाजवादी B. प्रजातांत्रिक C. सार्वभौमिक D. धर्मनिरपेक्ष
सही शब्दों को विचारानुसार क्रम दीजिये।
(1) C,A,D एवं B
(2) C, D, B एवं A
(3) C, D, A एवं B
(4) D,A,C, एवं B
05. निम्न में से कौन सही है ?
(a) सामाजिक समानता संविधान में प्रत्याभूत नहीं है।
(b) देश में सामाजिक समानता पहले से ही विद्यमान थी
(c) सामाजिक समानता संविधान में प्रत्याभूत है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
06. 26 नवंबरर, 1949 को अंगीकृत भारतीय संविधान की प्रस्तावना में शब्द सम्मिलित नहीं थे
1. समाजवादी 2. पंथनिरपेक्ष 3. अखंडता 4. गणराज्य
अधोलिखित कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
(a) 1,2 और 3
(b) 2,3 और 4
(c) 1,2 और 4
(d) 3 और 4
07. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निम्नलिखित में से किस स्वतंत्रता का वर्णन नहीं है ?
(a) विचार की स्वतंत्रता
(b) विचार प्रकट करने की स्वतंत्रता
(c) विश्वास की स्वतंत्रता
(d) आर्थिक स्वतंत्रता
08. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में जिन आदर्शों एवं उद्देश्यों की रूपरेखा दी गई है, उनकी व्याख्या की गई है
(a) मूल अधिकारों के अध्याय में
(b) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों के अध्याय में
(c) मूल अधिकारों राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों एवं मौलिक कर्तव्यों के अध्याय में
(d) संविधान के पाठ में कहीं नहीं
10. भारतीय गणतंत्र की 26-1-1950 को सही संवैधानिक वस्तुस्थिति क्या थी जब संविधान लागू किया गया था ?
(a) लोकतंत्रात्मक गणतंत्र
(b) संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(c) संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(d) संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य
11. निम्नलिखित शब्दों में से कौन से शब्द 42 वें संवैधानिक द्वारा प्रस्तावना में जोड़े गए हैं ?
A. समाजवाद B. ग्राम स्वराज
C. पंथनिरपेक्षता D. संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न
सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूटों के उपयोग से कीजिए
कूट:
(a) 1,2,3 (b) 1 एवं 3
(c) 1,2,4 (d) 2,3,4
12. निम्नलिखित में से कौन एक भारतीय संविधान के उद्देश्यों को प्रतिबिंबित करता है ?
(a) मौलिक अधिकार
(b) संविधान की प्रस्तावना
(c) राज्य के नीति-निदेशक तत्त्व
(d) संसद
13. भारत में लौकिक सार्वभौमिकता है, क्योंकि संविधान की प्रस्तावना आरंभ होती है
(a) प्रजातांत्रिक भारत शब्दों से
(b) जनता के जनतंत्र शब्दों से
(c) जनता के लोकतंत्र शब्दों से
(d) हम भारत के लोग शब्दों से
14. संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किस / किन नाम / नामों से किया गया है ?
(a) भारत तथा इंडिया
(b) हिन्दुस्तान तथा इंडिया
(c) केवल भारत
(d) भारत, हिंदुस्तान तथा इंडिया
14. निम्नलिखित विवादों में से किसमें सर्वोच्च न्यायालय ने प्रस्तावना को भारतीय संविधान की मौलिक संरचना का भाग स्वीकार किया ?
(a) बेरवारी विवाद
(b) प्रिवी पर्स विवाद
(c) ए. के. गोपालन विवाद
(d) केशवानंद भारती विवाद
15. निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शब्द सन 1975 में भारतीय संविधान की प्रस्तावना में सम्मिलित नहीं था ?
(a) बंधुत्व
(b) संप्रभु
(c) समानता
(d) अखंडता
16. निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शब्द सन 1975 में भारतीय संविधान की प्रस्तावना में सम्मिलित नहीं था ?
(a) बंधुत्व
(b) संप्रभु
(c) समानता
(d) अखंडता
17. संविधान की प्रस्तावना के बारे में कौन-सा कथन सही है ?
(a) समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष शब्द 1950 में लागू संविधान के अंग नहीं थे
(b) उक्त शब्द 1977 के संशोधन द्वारा जोड़े गए।
(c) उक्त शब्द 1985 के संशोधन द्वारा जोड़े गए
(d) उक्त शब्द संविधान की प्रस्तावना के अंग नहीं है
18. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के सिलसिले में निम्नलिखित में कौन सा क्रम सही है?
(a) गणतंत्र, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी सार्वभौम सत्ता संपन्न
(b) सार्वभौम सत्तासंपन्न, समाजवादी जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, गणतंत्र
(c) सार्वभौम सत्तासंपन्न, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी गणतंत्र
(d) सार्वभौम सत्तासंपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, जनवादी गणतंत्र
19. “सभी व्यक्ति पूर्णतः और समान रूप से मानव हैं। यह सिद्धांत जाना जाता है
(a) सार्वभौमिकता
(b) समष्टिवाद
(c) समाजवाद
(d) अन्तः क्रियावाद
20. संविधान को एक पवित्र दस्तावेज किसने कहा है ?
(a) बी. आर. अम्बेडकर
(b) महात्मा गांधी
(c) दीनदयाल उपाध्याय
(d) मोहम्मद अली जिन्ना
21. भारत के संविधान के आमुख का लक्ष्य उसके सभी नागरिकों के लिए सुनिश्चित करना है –
-
सामाजिक तथा आर्थिक न्याय
-
2. विचार तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
-
3. अवसर की समानता
-
4. व्यक्ति की प्रतिष्ठा
अधोलिखित कूटों में से सही उत्तर चुनिए :
(a) 1 और 2 (b) 1,2 और 3.
(c) 23 और 4 (d) सभी चारों
22. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया है ?
(a) एक सार्वभौम, प्रजातांत्रिक, गणतंत्र
(b) एक समाजवादी प्रजातांत्रिक, गणतंत्र
(c) एक सार्वभौम, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
23. निम्नलिखित में से किसने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को “हमारे संप्रभु, प्रजातांत्रिक गणतंत्र की जन्म कुंडली” कहा ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) वल्लभभाई पटेल
(c) बी. आर. अंबेडकर
(d) के. एम. मुंशी
24. ‘समाजवादी’ शब्द उद्देशिका में जोड़ा गया –
(a) 42 वें संशोधन द्वारा
(b) 44 वें संशोधन द्वारा
(c) 52 वें संशोधन द्वारा
(d) उपर्युक्त में से किसी के द्वारा नहीं
25. भारत के संविधान के उद्देश्यों में से एक के रूप में आर्थिक न्याय का किसमें उपबंध किया गया है ?
(a) उद्देशिका और मूल अधिकार
(b) उद्देशिका और राज्य की नीति के निदेशक तत्व
(c) मूल अधिकार और राज्य की नीति के निदेशक तत्व
(d) उपर्युक्त में से किसी में नहीं
26. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द भारत के संविधान की उद्देशिका नहीं है ?
(a) समाजवादी
(b) पंथनिरपेक्ष
(c) प्रभुतासंपन्न
(d) लोक कल्याण
27. भारत के संविधान की उद्देशिका में कितने प्रकार के न्याय की व्यवस्था की गई है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) चार
28. भारत के संदर्भ में निम्न में से कौन धर्मनिरपेक्ष’ शब्द का सही भाव व्यक्त करता है ?
(a) भारत में अनेक धर्म हैं।
(b) भारतीयों को धार्मिक स्वतंत्रता प्राप्त है।
(c) धर्मानुपालन व्यक्ति की इच्छा पर निर्भर है।
(d) भारत में राज्य का कोई धर्म नहीं है ।
29. भारतीय संविधान की उद्देशिका में संशोधन किया गया था
(a) सत्रहवें संशोधन द्वारा
(b) चौबीसवें संशोधन द्वारा
(b) बयालीसवें संशोधन द्वारा
(d) चौवालीसवें संशोधन द्वारा
Download More Polity MCQs PDF
- राष्ट्रपति से सम्बंधित प्रश्न [Polity MCQs on President ]
- Polity MCQs [ राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत से सम्बंधित प्रश्न ]
- Polity MCQs [ शासन प्रणाली से सम्बंधित प्रश्न ]
- Polity MCQs [ उदेशीका, प्रस्तावना से सम्बंधित प्रश्न ]
- Polity MCQ संविधान में महत्वपूर्ण अनुच्छेद एवं अनुसूचियाँ part 1 PDF
- Polity MCQs संविधान पर विदेशी प्रभाव PDF
- Polity MCQs Chapter Wise भारत का संवैधानिक विकाश 02
- 3000+ Polity MCQs For RRB NTPC Day 01
- महत्वपूर्ण भारतीय संविधान संसोधन
Nice post