RRB NTPC General Practice Awareness Quiz Day 01
01 उस स्थल का नाम बताइए जहाँ से प्राचीनतम स्थायी जीवन के प्रमाण
(a) धौलावीरा (b) किले गुल मोहम्मद
(c) कालीबंगा (d) मेहरगढ़
ANS – [D]
02 सिंधु घाटी की सभ्यता गैर-आर्य थी, क्योंकि
(a) व नगरीय सभ्यता थी
(b) उसकी अपनी लिपि थी
(c) उसकी खेतिहर अर्थव्यवस्था थी
(d) उसका विस्तार नर्मदा घाटी तक था
ANS – [A]
- किस शासक के शासनकाल में नेपाल में बौद्ध धर्म का गमन हुआ था?
(a) समुद्रगुप्त (b) चन्द्रगुप्त
(c) अशोक and (d) हर्षवर्धन
ANS – [C]
- निम्न में से किसका संबंध ‘वेदांत दर्शन’ के साथ नहीं है?
(a) शंकराचार्य (b) अभिनव गुप्त
(c) रामानुज (d) माधव
ANS – [B]
- लिंगराज मंदिर अवस्थित है
(a) भुवनेश्वर में (c) कोलकाता में
(b) बीजापुर मे (d)वाराणसी में
ANS – [A]
- किसने सल्तनत काल में डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है?
(a) अमीर खुसरो (c) सुल्तान फिरोजशाह
(c) इन बतूता (d) जियाउद्दीन बरनी
ANS – [C]
- ‘अलाई दरवाजा’ का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया?
(a) इल्तुतमिश (b) अलाउद्दीन खिलजी.
(b) बलबन (d) फिरोज तुगलक
ANS – [B]
- निम्न में से कौन चिश्ती सिलसिले से संबद्ध नहीं है?
(a) ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(b) शेख अब्दुल जिलानी.
(c) शेख मुइनुद्दीन
(d) शेख निजामुद्दीन औलिया
ANS – [B]
- कौन-सा मुगल बादशाह ‘रंगीला के नाम से जाना जाता है?
(a) फर्रुखसियर (b) रफी-उद्-दराजत
(c) मुहम्मद शाह . (d) रफी-उद-दौला
ANS – [C]
RRB NTPC General Practice Awareness Quiz Day 01
- ब्रिटिश निर्मित उत्पादों का गांधी का बहिष्कार प्रभावी हुआ क्योंकि ब्रिटेन भारत को एक बड़ा
(a) नौपरिवहन केंद्र समझता था।
(b) औद्योगिक केंद्र समझता था।
(c) निर्मित वस्तुओं का बाजार समझता था।
(d) खनिज संसाधनों का स्रोत समझता था।
ANS – [C]
- जब रौलेट एक्ट पारित हुआ था, उस समय भारत का वायसराय कौन था?
(a) लॉर्ड रीडिंग (b) लॉर्ड वेवेल
(c) लार्ड इरविन (d) लॉर्ड चेम्सफोर्ड.
ANS – [D]
- ‘गीता रहस्य’ नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया?
(a) महात्मा गांधी (c) विनोबा भावे
(b) बाल गंगाधर तिलक (d) गोपाल कृष्ण गोखले
ANS – [C]
- ग्रहों के बारे में निम्न में क्या सत्य है
(a) ये प्रकाशहीन होते हैं किन्तु चमकते नहीं हैं।
(b) ये अप्रकाशमान होते हुए भी चमकते हैं।
(c) ये प्रकाशवान होते हैं, किन्तु चमकते नहीं हैं।
(d) ये प्रकाशवान भी है और चमकते भी हैं।
ANS – [B]
- माउंट एटना है
(a) एक पर्वत (c) एक ज्वालामुखी
(b) एक पर्वत शिखर (d) एक पठार
ANS – [C]
- हाइट पर्वत पाए जाते हैं
(a) कनाडा में (c) रूस में
(b) नॉर्वे में (d) संयुक्त राज्य अमेरिका ans
- निम्नलिखित देशों में से किसकी समुद्र तट रेखा सर्वाधिक लंबी है?
(a) भारत की (b) कनाडा की.
(c) ऑस्ट्रेलिया की (d) ब्राजील की
ANS – [B]
- निम्नलिखित में से कौन संसार की सबसे बड़ी पोतवाहक नहर है?
(a) कील नहर (c) सू नहर
(b) पनामा नहर (d) स्वेज नहर
ANS – [D]
- निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अधिकतम औसत वार्षिक वर्षा होती है ?
(d) जम्मू एवं कश्मीर में (b) सिक्किम में
(a) अरुणाचल प्रदेश में (c) केरल में
ANS – [B]
- ग्रेनाइट पट्टियां तथा स्लेट बनाए जाते हैं-
(a) ललितपुर में. (b) झांसी में
(c) चुनार में (d) चुर्क में
ANS – [A]
- भारत में निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत पंचायती राज प्रणाली की व्यवस्था की गई है?
(a) मौलिक अधिकार
(b) मौलिक कर्तव्य
(c) राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत
(d) चुनाव आयोग अधिनियम
ANS – [C]
- भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद पर नियुक्ति का कार्यकाल होता है
(a) 4 वर्ष (b) 6 वर्ष
(c) 5 वर्ष (d) 7 वर्ष
ANS – [B]
- राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी की स्थापना की गई
(a) 1982 में (b) 1986
(c) 1991 (d) 1997 में
ANS – [A]
- कोर सेक्टर’ का तात्पर्य है
(a) लौह इस्पात (b) रक्षा
(c) कृषि (d) चयनित आधारभूत उद्योग
ANS – [D]
- उपभोक्ता सहकारी भंडार स्थापित किए जाते हैं
(a) सदस्यों द्वारा
(c) केंद्र सरकार द्वारा
(b) सहकारी समितियों के निबंधक द्वारा
(d) राज्य सरकार द्वारा
ANS – [A]
- भारत में ट्रेजरी बिल बेचे जाते हैं
(a) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा.
(c) व्यापारिक बैंकों द्वारा
(b) राज्य सरकारों द्वारा
(d) सेबी द्वारा
ANS – [A]
- सबसे कम ‘वेव लेंथ (तरंग दैय) वाला प्रकाश होता है
(a) लाल (b) पीला
(c) नीला (d) बैंगनी
ANS – [D]
- ‘परम शून्य ताप’ क्या है?
(a) किसी भी तापमान पैमाने का आरम्भिक बिन्दु।
(b) सैद्धांतिक रूप से न्यूनतम सम्भव तापमान।
(c) वह तापमान जिस पर सभी द्रव पदार्थों के वाष्प जम जाते हैं।
(d) वह तापमान जिस पर सभी पदार्थ वाष्पीय प्रावस्था में होते हैं।
ANS – [B]
- पेन्सिल का लेड है
(a) ग्रेफाइट (b) लैम्प ब्लैक
(c) चारकोल (लकड़ी का कोयला) (d) कोयला
ANS – [A]
- निम्नलिखित में से कौन-सा मृदा से संबंधित है ?
(a) इडेफिक (c) बायोटिक
(b) क्लाइमेट (d) फोटोग्राफी
ANS – [A]
- कैंसर होता है सूखा मिश्रण
(a) पत्ती और तना का
(b) पंखड़ियों और जड़ों का
(c) फूल के बीज बनाने वाले भागों का
(d) बीज और कलियों का
ANS – [C]
- निम्न में से कौन-सा तना है?
(a) शलजम (c) गाजर
(b) अदरक (d) शकरकंद
ANS – [B]
- लाल रक्त कणिकाएं मुख्यतया बनती है-
(a) यकृत में (b) गुर्दे में
(c) हृदय में (d) अस्थि मज्जा में
ANS – [D]
- प्रकाश-संश्लेषण होता है
(a) न्यूक्लिअस में (b) क्लोरोप्लास्ट में
(c) माइटोकॉन्ड्रिया में (d) परऑक्सीसोम में
ANS – [C]
- BMD परीक्षण किया जाता है पहचान करने के लिए-
(a) डेंगू को (b) मलेरिया को
(c) ऑस्टियोपोरोसिस को (d) एड्स को
ANS – [B]
- केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) हैदराबाद (b) वाराणसी
(c) मैसूर (d) उज्जैन
ANS – [C]
- 11 फरवरी, 2020 को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के घोषित परिणाम में आम आदमी पार्टी ने कितनी सीटों पर जीत दर्ज की है?
(A) 62 (B) 8 (C) 58 (D) 24
ANS – [A]
- हाल ही में, प्रसिद्ध व्यक्तित्व ‘किर्क डगलस’ का निधन हुआ है, वह थे?
(A) अभिनेता (C) पूर्व प्रधानमंत्री
(B) वैज्ञानिक (D) पूर्व राष्ट्रपति
ANS – [A]
- फरवरी, 2020 को जारी ‘बौद्धिक संपदा सूचकांक 2020’ में भारत को कौन-सा स्थान मिला है?
(A) 40 (B) 43वां (C) 44वां (D) 48
ANS – [A]
- किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, वर्चुअल पुलिस स्टेशन की शुरुआत की है?
(A) झारखण्ड (B) पंजाब
(C) ओडिशा . (D) महाराष्ट्र
ANS – [C]
- जनवरी, 2020 को जारी ‘ग्लोबल सोशल मोबिलिटी इंडेक्स 2020’ में भारत को कौन-सा स्थान मिला है?
(A) 55 (C) 78वां
(B) 76 (D) 81वां
ANS – [B]
Leave a comment