100+ General Awarness Quiz – Test 01
- बंगाल की निम्नलिखित फैक्ट्रियों में से एक जो पुर्तगालियों द्वारा स्थापित की गई, वह थी
(a) बांदेल (b) चिनसुरा (c) हुगली (d) श्रीरामपुर
2. ईस्ट इंडिया कंपनी के किस अंग्रेज गवर्नर को औरंगजेब द्वारा भारत से निष्कासित किया गया ?
(a) आंगियर (b) सर जॉन चाइल्ड (c) सर जॉन गेयर (d) सर निकोलस वेट
3. फ्रांसीसी दकन में शक्ति आंदोलन स्थापित करने में असफल रहे क्योंकि
(a) डूप्ले सक्षम सेनापति नहीं था (b) अंग्रेजों की फौज शक्तिशाली थी (c) भारतीय लोग फ्रांसीसियों को पसंद नहीं करते थे (d) पाण्डिचेरी सामरिक केंद्र था
4.. महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी थे
(a) हरिसिंह नलवा (b) खड़ग सिंह (c) शेरसिंह (d)नौनिहाल सिंह
5.. रणजीत सिंह के राज्य में सम्मिलित था ?
(a). दिल्ली (b) काबुल (c) मकराना (d) श्रीनगर
6. महाराजा रणजीत सिंह के राज्य की राजधानी थी
(a).. अमृतसर (b) पटियाला (c) लाहौर (d) कपूरथला
7. टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारे गए ?
(a).. 1857 (b) 1793 (c) 1799 (d) 1769
8.. भारतीय राज्यों पर अंग्रेजी प्रभुत्व स्थापित करने के लिए किसने प्रशासन में सहायक संधि प्रणाली का सूत्रपात किया ?
- वारेन हेस्टिंग्स (b) लॉर्ड वेलेजली (c) लॉर्ड कार्नवालिस (d) लॉर्ड डलहौजी
9.. पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट को 1845 – 1855 के दौरान स्वरूप देने वाले थे–
लॉर्ड डलहौजी (b) लॉर्ड कॉर्नवालिस (c) जॉर्ज ऑकलैंड (d) वारेन हेस्टिंग्स
10.. विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किसके शासन में क्रियान्वित किया गया ?
लॉर्ड डलहौजी (b) लॉर्ड कैनिंग (c) सर हेनरी हार्डिंग (d) लॉर्ड लारेंस
11.. लॉर्ड डलहौजी की ‘विलय–नीति का प्रथम शिकार निम्नलिखित में से कौन हुआ था?
झांसी (b) सतारा (c) करौली (d) जबलपुर
12.. भारत में स्थानीय स्वायत्तशासी संस्थाएं 1882 में सशक्त की गई थी
जॉर्ज बार्लो द्वारा (b) लॉर्ड रिपन द्वारा (c) लॉर्ड कर्जन द्वारा (d) लार्ड लिटन द्वारा
13.. किसकी पदावधि में महिलाओं तथा बच्चों की कार्यवाही के अंगों को सीमित करने तथा स्थानीय शासन को आवश्यक नियम बनाने के लिए प्राधिकृत करने के लिए प्रथम फैक्ट्री अधिनियम का अभिग्रहण किया गया ?
(a) लॉर्ड लिटन (b) लॉर्ड बैंटिक (c) लॉर्ड रिपन (d) लॉर्ड कैनिंग
14.. स्थायी बंदोबस्त किसके शासनकाल में प्रारंभ किया गया था?
वारेन हेस्टिंग्स (b) लार्ड कार्नवालिस (c) सर जॉन शोर (d) ती्ई केलेली
15.. निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल ने भारत की प्रसंविदाबद्ध सिविल सेवा (कोवेनैन्टेड सिविल सर्विस ऑफ इंडिया) का सृजन किया जो कालांतर में भारतीय सिविल सेवा के नाम से जानी गई?
वारेन हेस्टिग्ज (b) वेलेजली (c) कार्नवालिस (d) विलियम बैंटिक
16.. लॉर्ड कार्नवालिस की कब्र कहा स्थित है?
गाजीपुर (b) बलिया (c) वाराणसी (d) गोरखपुर
17.. भारत में कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की थी ?
बी जी तिलक (b) जी के गोखले (c) दादाभाई नौरोजी (d) एनी बेसेंट
18.. भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना हुई
लॉर्ड डफरिन के कार्यकाल में (b) लॉर्ड लिटन के कार्यकाल में (c) लॉर्ड मेयो के कार्यकाल में (d) लॉर्ड रिपन के कार्यकाल में
19.. लॉर्ड कॉर्नवालिस का स्थायी बन्दोबस्त लागू किया गया
(a) सन् 1787 ई में (b) सन् 1789 ई में (c) सन् 1793 ई में (d) सन् 1799 ई में
20. ____________में बंगाल और बिहार में भूमि पर किरायेदारों के अधिकारों को बंगाल किरायेदारी अधिनियम द्वारा दिया गया था
(a) 1885 (b) 1889 (c) 1886 (d) 1900
21.भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं?
(a) अनुच्छेद 112 से 15 (b) अनुच्छेद 12 से 35 (c) अनुच्छेद 222 से 235 (d) इनमें से कोई नहीं
22. संपत्ति के मौलिक अधिकार को कब समाप्त किया गया?
(a) 1978 में संविधान के 44वें संशोधन द्वारा (b) 1982 में संविधान के 46 वें संशोधन द्वारा
(c) 1973 में संविधान के 31 वें संशोधन द्वारा (d) इनमें से कोई नहीं
23. संविधान के किस प्रावधान द्वारा अस्पृश्यता का उन्मूलन किया गया है?
(a) अनुच्छेद 14 (b) अनुच्छेद 21 (c) अनुच्छेद 17 (d) अनुच्छेद 19
24. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन विधायन सत्ता पर पूर्ण नियंत्रण लगाता है ?
(a) अनुच्छेद 14 (b) अनुच्छेद 15 (c) अनुच्छेद 16 (d) अनुच्छेद 12
25. भारतीय संविधान में
- 9 अनुसूचियां है (b) 10 अनुसूचियां है (b) 12 अनुसूचियां है (d) 11 अनुसूचियां है
26. अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से किस लेन्स का प्रयोग करना चाहिए?
(A) सिलिंडरी लेन्स (B) अवतल लेन्स (C) उत्तल लेन्स (D) द्विफोकसी लेन्स
27. साबुन के बुलबुले के चमकीलें रंग निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं?
(A) व्यतिकरण (B) प्रकीर्णन (C) विक्षेपण (D) विवर्तन
28. इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है?
(A) बैंगनी (B) पीला (C) लाल (D) नीला
29. यदि कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख सकता है तो उसकी दृष्टि में कौन–सा दोष होगा?
(A) दूर–दृष्टि (B) निकट–दृष्टि (C) दृष्टि–वैषम्य (D) इनमें से कोई नहीं
30. एक मनुष्य 1 मीटर से कम दूरी की वस्तु को स्पष्ट नहीं देख सकता है। वह व्यक्ति किस दोष से पीड़ित है?
(A) दूर–दृष्टि (B) निकट–दृष्टि (C) ताल का रोग (D) कोई नहीं
31. प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने ज्ञात किया?
(A) गैलीलियो (B) न्यूटन (C) रोमर (D) माइकेल्सन
34. आवर्धक लेंस वास्तव में क्या होते हैं
A) समतल अवतल लेंस B ) अवतल लेंस C ) उत्तल लेंस D) बेलनाकार लेंस
35. मानव की सामान्य स्वस्थ के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी मापी जाती है
A) 50 सेंटीमीटर B) 10 सेंटीमीटर C) 15 सेंटीमीटर D) 25 सेंटीमीटर
36.) सूर्य ग्रहण तब होता है जब
अ) चन्द्रमा बीच में हो ब) पृथ्वी बीच में हो
स) सूर्य बीच में हो द) सूर्य ,चन्दमा तथा पृथ्वी एक रेखा में हो तथा बृहस्पति उस रेखा में न हो
37.) एक गोलाकार वायु का बुलबुल किसी कांच के टुकड़े में अंत स्थापित है उस बुलबुल से गुजराती हुई प्रकाश की किरण के लिए वह बुलबुला किसी की तरह व्यवहार करता है
अ) अभिसारी लेंस (ब)अपसारी लेंस (स) समतल अभिसारी लेंस (द) समतल अपसारी लेंस
38). एक ऊंची इमारत से एक गेंद 98 मी. / से के समान त्वरण के साथ गिराई जाती है। 3 सेकंड बाद उसका वेग क्या होगा?
(a) 9.8 मी./से. (b) 19.6 मी./से. (c) 29.6 मी./से. (d) 39.2 मी./से.
39). पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा कर रहा कृत्रिम उपग्रह इसलिए पृथ्वी पर नीचे नहीं गिरता क्योंकि पृथ्वी का आकर्षण
(a) उतनी दूरी पर अस्तित्वहीन होता है। (b) चंद्रमा के आकर्षण से निष्क्रिय हो जाता है।
(c) उसकी नियमित चाल के लिए आवश्यक गति प्रदान करता है। (d) उसकी गति के लिए आवश्यक त्वरण प्रदान करता है।
40). निम्नलिखित में से किसने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था कि सभी वस्तुएं पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षित होती है?
(a) आर्यभट्ट (b) बुद्धगुप्त (c) वराहमिहिर (d) ब्रह्मगुप्त
41). गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया
(a) न्यूटन (c) गैलिलियो (d) आइन्सटाइन (d) कॉपरनिकस
42). हवा में लोहे और लकड़ी की समान भार की गेंद को समान ऊंचाई से गिराने पर
(a) पृथ्वी पर दोनों एक समय गिरेगी। (b) एक पहले गिरेगी, एक बाद में गिरेगी।
(c) लकड़ी की गेंद बाद में गिरेगी। (d) कुछ अन्तराल में गिरेंगी।
43). अन्तरिक्ष यात्री निर्वात में सीधे खड़े नहीं रह सकते क्योंकि
(a) गुरुत्व नहीं होता है। (b) वायुमण्डल में श्यानता बल बहुत तीव्र होता है।
(c) सौर वायु ऊपर की ओर बल लगाती है। (d) वायुमंडलीय दबाव बहुत कम होता है।
44.) पृथ्वी अपने कक्ष में लगभग 4400 किमी. प्रति घंटा की गति से घूमती है। इस तेज गति को हम अनुभव क्यों नहीं करते हैं?
(a) पृथ्वी के आकार की अपेक्षा में हम बहुत छोटे हैं। (b) अपने कक्ष में पृथ्वी की गति की अपेक्षा में हमारी गति शून्य है।
(c) संपूर्ण सूर्य मंडल भी चलायमान है। (d) पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण निरंतर हमें पृथ्वी के केंद्र की ओर खींचता है।
45).लोलक घड़ियां गर्मियों में सुस्त हो जाती हैं, क्योंकि
(a) गर्मियों में दिन लंबे होते हैं। (b) कुंडली में घर्षण होता है।
(c) लोलक की लंबाई बढ़ जाती है। (d) लोलक के भार में परिवर्तन हो जाता है।
46.) किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ेगा
(a) जब लिफ्ट त्वरित गति में ऊपर जा रही हो। (b) जब लिपट त्वरित गति में नीचे आ रही हो।
(c) समान वेग में ऊपर जा रही हो। (d) समान वेग से नीचे आ रही हो।
47). ‘पीसा (Pisa) की झुकी हुई मीनार गिर नहीं जाती है, क्योंकि
(a) वह शीर्ष भाग में पतली हो गई है।
(b) वह बड़े तल क्षेत्रफल को आच्छादित करती है।
(c) इसका गुरुत्वाकर्षण केन्द्र निम्नतम स्थिति में रहता है।
d) गुरुत्व केन्द्र से जाने वाली ऊष्ध्वधर लाइन (रेखा) तल के अन्दर रहती है।
48.) एक वस्तु का पृथ्वी पर द्रव्यमान 100 किग्रा है (गुरुत्व जनित त्वरण, ge = 10 m/s2) अगर चंद्रमा पर गुरुत्व जनित त्वरण (ge – 106 m/s2) है तो चंद्रमा पर वस्तु का द्रव्यमान होगा:
(a) 100/6 किग्रा. (b) 100 किग्रा. (c) 60 किग्रा. (d) 600 किग्रा.
49.. सिंधु घाटी की सभ्यता में निम्नलिखित में से कौन–से आभूषण केवल महिलाओं द्वारा पहने जाते थे?
(a) कण्ठहार (b) अंगूठी (c) कुंडल (d) भुजबंध
50. गान्धार शैली की मूर्तिकला में बुद्ध का सारनाथ में हुए प्रथम धर्मोपदेश से सम्बद्ध प्रवचन मुद्रा का नाम है
(a) अभय (b) ध्यान (c) धर्मचक्र (d) भूमि स्पर्श
51. 14/15 अगस्त 1947 की मध्य रात्रि केन्द्रीय असेम्बली में इकबाल का गीत ‘हिन्दोस्तां हमारा‘ तथा ‘जन–गण–मन‘ किसने गाया था।
(a) रामेश्वरी नेहरू (b) मीरा बेन (c) सुचेता कृपलानी (d) एम. एस. सुब्बुलक्ष्मी
52. निम्नलिखित में से कौन–सा एक सुषिर वाद्य है?
(a) सरोद (b) बाँसुरी (c) तबला (d) संतूर
53. अनेकान्तवाद निम्नलिखित में से किस धर्म का मूल सिद्धांत तथा दर्शन है?
(a) बौद्ध धर्म (b) जैन धर्म (c) सिख धर्म (d) वैष्णववाद
54. वन्दे मातरम् का गीत जिसने उनकी आजादी की लड़ाई में भारत के देशभक्त सपूतों को बड़ी प्रेरणा प्रदान की, अंकित है
(a) आनन्द मठ में (b) दुर्गेश नन्दिनी में (c) मेघनाद वध काव्य में (d) वीरांगना काव्य में
55. शक संवत के अनुसार गणेश चतुर्थी किस महीने में मनाया जाता है
(a) आषाढ़ (b) श्रावण (c) भाद्रपद (d) कार्तिक
56. विदेशी भाषा की श्रेणी में किस पहली भारतीय फिल्म को ऑस्कर प्राप्त हुआ था?
(a) पाथेर पांचाली (b) मदर इंडिया (c) मिर्जा गालिब (d) कागज के फूल
57. इस कढ़ाई में फूल और और अन्य सुंदर पैटर्न बनाने के लिए सफेद धागे का उपयोग किया जाता है और वह लखनऊ में प्रसिद्ध है। यह है:
(a) फुलकारी (b) कसीदा (c) कलमकारी (d) चिकनकारी
58. ‘बहुजन हिताय बहुजन सुखाय‘ निम्नलिखित में से किसका ध्येय वाक्य है?
(a) ऑल इंडिया रेडियो (b) भारतीय शिल्प परिषद् (c) आई.सी.सी. आर. (d) साहित्य अकादमी
59. कठपुतली कला का सबसे पुराना लिखित संदर्भ मिलता है:
(a) शिलप्पदिकारम (b) नाट्यशास्त्र (c) सामवेद (d) शकुंतला
60. किस वर्ष में अमर्त्य सेन ने अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार जीता?
(a) 1999 (b) 1998 (c) 2000 (d) 1997
61. ‘ओरिजिन ऑफ स्पीशीज‘ किसने लिखी है ?
(a) अर्नेस्ट हेमिंग्वे (b) माइकल जोर्डन (c) चार्ल्स डार्विन (d) ‘माइकल ओ’ रायली
62. ‘पैराडाइज लॉस्ट‘ के लेखक कौन हैं ?
(a) सोफोक्लीज (b) दांते (c) होमर (d) मिल्टन
63. राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है
(a) 12 जनवरी को (b) 12 अगस्त को (c) 18 सितम्बर को (d) 3 जनवरी को
64. जुड़वाँ ओलिव शाखाओं से पार्श्व सफेद धुवीय नक्शे के साथ हल्के नीले रंग का झण्डा किसका है ?
(a) रेड क्रॉस सोसायटी का (b) स्काउट एवं गाइड्स आन्दोलन का (c) राष्ट्रों के राष्ट्रमंडल का (d) संयुक्त राष्ट्र संघ
65. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष सदस्य देशों की सहायता करता है?
(a) उनके भुगतान–संतुलन में उनकी लघु साम्यावस्था अवधि के दौरान
(b) उनके भुगतान–संतुलन में उनकी दीर्घ साम्यावस्था अवधि के दौरान
(c) आर्थिक और मौद्रिक मामलों में उनकों परामर्श देकर
(d) इनमें से सभी
66. मोरक्को की राजधानी है।
(a) मास्को (b) मानगुआ (c) उलान बटोर (d) रबात
67. सेनेगल की राजधानी :
(a) मोगादिशु (b) समाओ (c) डाकर (d) साओ टोम
68. डर्बी किससे सम्बन्धित है ?
(a) गोल्फ (b) घुड़दौड़ (c) बिलियर्ड्स (d) बॉक्सिंग
69. प्रथम क्रिकेट विश्व कप किसने जीता था?
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) भारत (c) इंग्लैंड (d) वेस्टइंडीज
70. WLL का अर्थ है –
(a) विदाउट लीवर लाइन (b) विदिन लोकल लाइन (c) वायरलेस इन लोकल लूप (d) वायरलेस इन लूप लाइन
71. हाल ही में, खादी और ग्रामोद्योग आयोग के नए सलाहकार कौन नियुक्त किए गए है?
(A) आशीष राठोड़ (B) सुनील सेठी (C) ऋषभ चक्रवर्ती (D) लोकेश निगम
72. हाल ही, में किसे वर्ष 2020-21 के लिए ‘लता मंगेशकर अवॉर्ड‘ दिया गया है?
(A) श्रेया घोषाल (C) नेहा कक्कड़ (B) सुनिधि चौहान (D) उषा मंगेशकर
73, हाल ही में किस देश की एक शीर्ष अदालत ने हिन्दू विधवा महिलाओं कृषि और गैर–कृषि जमीन दोनों पर अधिकार देने की घोषणा की है?
(A) पाकिस्तान (C) इराक (B) बांग्लादेश (D) अफगानिस्तान
74. हाल ही में हरियाणा लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) अनिल जैन (B) सुमन शर्मा (C) आलोक वर्मा (D) ऋषि गुप्ता
75. हाल ही में ‘पुर्तगाली ग्रैण्ड प्रिक्स 2020′ का खिताब किसने जीता?
(A) वालटेरी बोट्टास (B) लुईस हैमिल्टन (C) माइकल शुमाकर (D) मैक्स वरस्टाप्पेन
76. 24 अक्टूबर, 2020 को विश्व के सबसे लंबे मंदिर रोपवे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा कहाँ में किया गया?
(A) पंजाब (B) महाराष्ट्र (C) ओडिसा (D) गुजरात
77. प्रतिवर्ष ‘विश्व पोलियो दिवस‘ कब मनाया जाता है?
(A) 25 अक्टूबर को (B) 22 अक्टूबर को (C) 24 अक्टूबर को (D) 20 अक्टूबर को
78. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में शामिल होने वाला 190 वाँ सदस्य देश कौन बन गया है?
(A) अंडोरा (B) माल्टा (C) मोनाको (D) सैन मैरीनो
79. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नई औद्योगिक नीति 2020-25 की घोषणा की है?
(A) केरल (C) तेलंगाना (B) कर्नाटक (D) असम
80. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘सुनन्दा सम्मान‘ की स्थापना की है?
(A) असम (B) ओडिशा (C) तमिलनाडु (D) कर्नाटक
81. UNCTAD के अनुसार इस वर्ष विश्व व्यापार में कितने प्रतिशत की कमी आ सकती है?
(A) 2 से 3% (B) 12 से 15% (C) 7 से 9% (D) 20 से 24%
82. लेह भारतीय वायु सेना स्टेशन पर सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना को कहाँ पुरा किया गया है ?
(a).. जम्मू–कश्मीर (b) लदाख (c) दमन (d) दिल्ली
83. किस बैंक ने SMEs और Start-Ups के समर्थन के लिए ICCI के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये है ?
(a).. HDFC (b) ICICI (c) BOI (d) SBI
84. अयोध्या हवाई अड्डे का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?
(a).. मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हवाई अड्डा (b) मर्यादा पुरुषोत्तम श्री चंद्र राम हवाई अड्डा
(c).. श्री राम हवाई अड्डा (d) दशरथ हवाई अड्डा
85. हाल ही मे किस केंद्रिये मन्त्री के द्वारा ट्रांसजेंडर लोगों के राष्ट्रीय पोर्टल को ई–लॉन्च किया गया ?
(a).. थावरचंद गहलोत (b) नरेन्द्र सिंह तोमर (c) डॉ हर्षवर्दन (d) इनमे से कोई नही
86. आईसीसी के नए अध्यक्ष किसको चुना गया है ?
(a).. Percy Sonn (b) Sharad Pawar (c) ग्रेग बार्कले (d) इनमे से कोई नही
87. कौन व्यक्ति हाल ही में टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इँडिया (TRAI) के नए चेयरमैन बने है?
(A) एमके सावत (b) आदित्य चौधरी (c) निरूपम घोषात (d) पीडी वाघेला
88. हाल ही में जारी Time Magazine 2020 की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में कितने भारतीयों को जगह मिली है?
(A) दो (b) सात (c) पांच (d) आठ
89. हाल ही में डॉ. कृष्णा सक्सेना द्वारा लिखित पुस्तक ‘अ बुके ऑफ फ्लावर्स का विमोचन किसने किया है?
(A) रामनाथ कोविंद (b) नरेंद्र मोदी (c) राजनाथ सिंह (d) अमित शाह
90. हाल ही में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी‘ का किस बीमारी के कारण निधन हुआ है?
(A) कोविड-19 (b) मलेरिया (c) कैंसर (d) निमोनिया
91. हाल ही में MYNTRA की ब्यूटी ब्रांड अम्बेडसडर कौन बनीं हैं?
(A) आलिया भट्ट (b) दिशा पाटनी (c) श्रुति हसन (d) इनमें से कोई नहीं
92. हाल ही में प्रसिद्ध व्यक्तित्व ‘भूपेश पांडया‘ का निधन हुआ है, वह थे?
(A) अभिनेता (b) वैज्ञानिक (c) लेखक (d) गायक
93. हाल ही में NCAER ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुामन लगाया है?
(A)-9.6% (b)-8.4% (c)-12.6% (d) इनमें से कोई नहीं
94.संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ने हाल ही में, किसे भारत के लिए क्षेत्रीय राजदूत नियुक्त किया है?
(A) नरगिस खान (b) महेश पल्लिवक (c) तुषार मेहता (d) खुशी चिंदालिया
95. हाल ही में, कौन फाइटर विमान राफेल की पहली महिला पायलट बनी है?
(A) नीतू राव (B) कीर्ति चौधरी (C) पूजा जोशी (D) शिवांगी सिंह
96. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘बाय रोड अभियान‘ शुरू किया है?
(A) हरियाणा (B) राजस्थान (C) ओडिशा (D) इनमें से कोई नहीं
97. भारत ने कोविड-19 महामारी के अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभाव से निपटने में मदद हेतु मालदीव को कितने करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी है?
(A) 25 करोड़ डॉलर (B) 20 करोड़ डॉलर (C) 15 करोड़ डॉलर (D) 30 करोड़ डॉलर
98. संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में, किस अभिनेता को ‘ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड‘ से समानित किया है?
(A) अक्षर कुमार (B) आमिर खान (C) अमिताभ बच्चन (D) सोनू जूद
99. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने खाताधारकों की दुर्घटना या बीमारी से होने वाली मौत के कारण उनके नॉमिनी को कितने लाख रुपये का बीमा देने की घोषणा की है?
(A) दस लाख (B) सात लाख (C) पाँच लाख (D) चार लाख
100. प्रतिवर्ष 30 सितम्बर को ‘अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस‘ किस व्यक्ति की पूण्यतिथि पर मनाया जाता है?
(A) ऐमक्स कोर्ड (B) एडोबी जॉय (C) सेंट जेरोम (D) पेटे मार्स
Download PDF
Download More General Awarness Quiz Study Materials :-
- 5th April 2022 Current Affairs PDF in Hindi
- 10th March 2021 Current Affairs PDF in Hindi
- 9th March 2022 Current Affairs in Hindi PDF
- 18th February 2022 Current Affairs in Hindi PDF
- 15th February 2022 Current Affairs in Hindi PDF
- 13th February 2022 Current Affairs in Hindi PDF
- 7th February 2022 Current Affairs in Hindi PDF
- 24th January 2022 Current Affairs in Hindi PDF
- 22th January 2022 Current Affairs in Hindi PDF
- 21th January 2022 Current Affairs PDF in Hindi
Leave a comment