Polity MCQs Chapter Wise भारत का संवैधानिक विकाश 01

0
920

Polity MCQs :- Constitutional development of India भारतीय राजनीति और संविधान उद्देश्य / बहुविकल्पी (MCQs) SSC-CGL, UPSC सिविल सेवा, NDA, CDS, रेलवे और 2020-2021 की राज्य स्तरीय लोक सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रश्न।

भारत का संवैधानिक इतिहास

जिन कानून और नियमों को ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में शासन व्यवस्था संचालित करने के लिए बनाया गया जो आगे चलकर भारतीय परिपेक्ष संविधान निर्माण के काम आए। जो कि संवैधानिक विकास कहलाया। 31 दिसम्बर 1600 में अंग्रेजी ईस्ट इण्डिया कम्पनी भारत में व्यापार करने के लिए आई। ईस्ट इण्डिया कम्पनी धीरे – धीरे यहां के शासक बन बैठे। 1757 के प्लासी के युद्ध के बाद दिवानी और राजस्व अधिकार प्राप्त हो गए। व्यवस्थित शासन की शुरूआत 1773 रेग्यूलेटिंग एक्ट से की गई। इसके प्रमुख प्रावधान निम्न हैं

Advertisement

01. भारतीय संविधान सभा का गठन किया गया था ?

(a) भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अंतर्गत

(b) क्रिप्स योजना, 1942 के अंतर्गत

(c) कैबिनेट मिशन योजना, 1946 के अंतर्गत

(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 के अंतर्गत


02. भारतीय संविधान सभा की स्थापना की गई थी

(a) 10 जून, 1946 को

(b) 09 दिसंबर, 1946 को

(c) 26 नवंबर 1949 को 

(d) 26 दिसंबर, 1949 को


03. भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था ? 

(a) कांग्रेस पार्टी ने 1936 में

(b) स्वराज पार्टी ने 1934 में

(c) मुस्लिम लीग ने 1942 में

(d) सर्वदलीय सम्मेलन ने 1946 में 


04. 1946 में निर्मित अंतरिम सरकार में कार्यपालिका परिषद के उप सभापति थे ?

(a) जवाहर लाल नेहरू

(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन

Advertisement

(c) सी. राजगोपालाचारी 

(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद


05. संविधान सभा की प्रांतीय संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था ?

(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(c) पंडित जवाहर लाल नेहरू

(d) सरदार पटेल


06. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के अंतर्गत भारतीय विधान परिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति प्राप्त हुई? 

(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861

(b) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892

(c) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909

(d) भारत शासन अधिनियम, 1919


07. भारत की संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष कौन थे ?

(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(b) श्री अय्यर

(c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

(d) पं. जवाहर लाल नेहरू


08. इन व्यक्तियों में से कौन कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था ?

(a) विलियम वुड

(b) स्टैफोर्ड क्रिप्स

Advertisement

(c) पेथिक लॉरेंस

(d) ए. बी. अलेक्जेंडर


09. भारत के संविधान में केंद्र और राज्यों के बीच किया गया शक्तियों का विभाजन इनमें से किसमें उल्लिखित योजना पर आधारित है? 

(a) मॉर्ले मिंटो सुधार 1909

(b) मॉन्टेग्यू चेम्सफोर्ड अधिनियम, 1919

(a) भारत सरकार अधिनियम, 1935 

(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947


10. निम्नलिखित में से संविधान सभा की संघ संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था ?

(a) बी. आर. अम्बेडकर

(b) जवाहर लाल नेहरू

(c) जे. बी. कृपलानी

(d) अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर


11. भारत को एक संविधान देने का प्रस्ताव संविधान सभा द्वारा पारित किया गया था

(a) जनवरी 22, 1946

(b) जनवरी 22,1947

(c) फरवरी 20, 1947 

(d) जुलाई 26, 1946



12. कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत संविधान निर्मात्री परिषद में प्रत्येक प्रांत को आवंटित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के अनुपात में था ?

(a) 8 लाख व्यक्ति

Advertisement

(b) 10 लाख व्यक्ति

(c) 12 लाख 

(d) 15 लाख व्यक्ति 


13. निम्नलिखित में से किस अधिनियम में कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना का प्रावधान किया गया था ?

(a) रेगुलेटिंग एक्ट, 1773

(b) पिट का भारत अधिनियम, 1784)

(c) चार्टर एक्ट, 1813

(d) चार्टर एक्ट, 1833


14. निम्नलिखित में से संविधान सभा के बारे में गलत कथन कौन सा है ? 

(a) इसने बड़ी संख्या में समितियों की मदद से काम किया, उनमें से प्रारूप समिति सबसे महत्त्वपूर्ण थी

(b) अल्पसंख्यक समुदाय जैसे ईसाई, एंग्लो-इंडियन और पारसियों को सभी में पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया गया 

(c) इसका निर्वाचन सार्वभौम वयस्क मताधिकार के आधार पर किया गया।

(d) इसकी चुनाव प्रक्रिया 1935 के अधिनियम के 6वीं अनुसूची पर आधारित थी कर सम्पत्ति और शैक्षणिक योग्यता के कारण मताधिकार सीमित था।


15. संविधान सभा ने डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन कब किया ?

(a) 13 दिसंबर, 1946

(b) 3 जून 1947

(c) 22 जनवरी, 1947 

(d) 29 अगस्त, 1947


16. भारतीय इतिहास के संदर्भ में, प्रांतों से संविधान सभा के सदस्य 

(a) उन प्रांतों के लोगों द्वारा सीधे निर्वाचित हुए थे

Advertisement

(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग द्वारा नामित हुए थे

(c) प्रांतीय विधान सभाओं द्वारा निर्वाचित हुए

(d) सरकार द्वारा संवैधानिक मामलों में उनकी विशेषज्ञता के लिए चुने गए थे


17. भारतीय संविधान का प्रथम प्रारूप तैयार किया गया था 

(a) बी आर अम्बेडकर द्वारा 

(b) बी एन राव द्वारा

(c) के संथानम द्वारा 

(d) के एम मुंशी द्वारा


18. भारत का संघीय न्यायालय निम्नलिखित में से किस वर्ष में स्थापित किया गया था ?

(a) 1935

(b) 1946

(c) 1937

(d) 1947


19. भारतीय संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता की गई थी।

(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद द्वारा 

(b) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा द्वारा

(c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर द्वारा

(d) पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा



20. भारत में उपनिवेशी शासन के संदर्भ में 1883 में इल्बर्ट बिल का उद्देश्य था 

Advertisement

(a) जहां तक अदालतों की दांडिक अधिकारिता का संबंध था, भारतीय तथा यूरोपीय लोगों को बराबरी पर रोकना 

(b) देशी प्रेस की स्वतंत्रता पर कड़ा अंकुश लगाना क्योंकि उसे उपनिवेशी शासकों का विरोधी समझा जाता था 

(c) प्रशासनिक सेवा परीक्षाएं भारत में करवाना ताकि देशी भारतीयों को उसमें बैठने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके 

(d) शस्त्र एक्ट में संशोधन कर देशी भारतीयों को शस्त्र रखने की अनुमति देना


21. संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव निम्न में से किस एक के द्वारा प्रस्तुत किया गया था ?

(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(c) पं. जवाहर लाल नेहरू 

(d) डॉ. सी. डी. देशमुख


24. भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष – 

(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद थे

(b) जवाहर लाल नेहरू थे

(c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर थे 

(d) पुरुषोत्तमदास टंडन थे


25. संविधान सभा में सदस्यों का चुनाव कैसे हुआ था  

(a) सीधे जनता द्वारा

(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नामांकन द्वारा 

(c) भारतीय राज्यों के शासकों से नामांकन द्वारा 

(d) प्रांतीय सभाओं द्वारा


26. भारत के संविधान के निर्माण में संविधान सभा को कितना समय लगा ?

Advertisement

(a) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन 

(b) 2 वर्ष 7 माह 23 दिन

(c) 3 वर्ष 4 माह 14 दिन 

(d) 3 वर्ष 11 माह 5 दिन


27. एक “संघीय व्यवस्था” और केंद्र में “द्वैध शासन” भारत में लागू गया था

(a) 1909 के अधिनियम द्वारा

(b) 1935 के अधिनियम द्वारा

(b) 1919 के अधिनियम द्वारा 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


28. केंद्र में “द्वैध शासन” किस अधिनियम के अंतर्गत स्थापित किया गया ?

(a) 1909 के अधिनियम 

(b) भारत सरकार अधिनियम 1919

(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935 

(d) भारत स्वतंत्रता अधिनियम, 1947


29. एक निर्वाचित संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का निर्माण करने का प्रस्ताव किया गया था

(a) साइमन कमीशन द्वारा

(b) भारत सरकार अधिनियम, 1935 द्वारा

(c) क्रिप्स मिशन द्वारा

(d) ब्रिटिश कैबिनेट डेलीगेशन द्वारा


30. भारतीय संविधान के निर्माण के समय संवैधानिक सलाहकार कौन थे ?

Advertisement

(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

(b) बी. एन. राव

(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(d) के. एम. मुंशी

Download PDF -> link activated soon



Download More Polity Questions  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here