Weekly Current Affairs Updates 1 May 2020 to 7 May 2020 pdf: सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 1 May to 07 May की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए Weekly जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !
Top Weekly Current Affairs One liner of 1 May 2020 To 07 May 2020 PDf in Hindi
1. किस IIT टीम ने COVID-19 डैशबोर्ड ‘PRACRITI’ को बिकसित किया है ?
उत्तर आईआईटी दिल्ली
2. किस सरकार ने इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ाने के लिए ‘जीवन अमृत योजना‘ को शुरू किया है ?
उत्तर मध्य प्रदेश सरकार
3. एडीबी ने महाराष्ट्र को ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग करने के लिए कितनी मिलियन डॉलर के ऋण को देने की मंजूरी दी है ?
उत्तर 346 मिलियन डॉलर
5. सतर्कता आयुक्त के रूप में किसने शपथ ली ?
उत्तर सुरेश एन पटेल
6. PESB के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
उत्तर पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार
7. यूएसए के नए कोच कौन बने है ?
उत्तर अरुणकुमार
8. संयुक्त राष्ट्र में भारत के अगले स्थायी प्रतिनिधि कौन होंगे ?
उत्तर टी.एस. तिरुमूर्ति
9. पीएनबी हाउसिंग के अंतरिम एमडी और सीईओ किसको नियुक्त किया गया है ?
उत्तर नीरज व्यास
10. CRISIL ने वित्त वर्ष-21 के लिए भारत की GDP ग्रोथ को 3.5% से घटाकर कितना किया है
उत्तर 1.8%
11. मूडीज ने भारत के जीडीपी पूर्वानुमान को 2.5% से घटाकर कितना किया है ?
उत्तर 0.2%
12. ICC ने दीपक अग्रवाल को क्रिकेट की सभी गतिविधियों से कितने साल के लिए बैन किया है ?
उत्तर 2 साल
13. इंटरनेशनल जैज़ डे कब मनाया जाता है ?
उत्तर: 30 अप्रैल
14. आयुष्मान भारत दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर: 30 अप्रैल
15. ऋषि कपूर का निधन हो गया वो कौन थे ?
उत्तर बॉलीवुड के स्टार अभिनेता
16. कोयला मंत्रालय ने कोयला खदानों के निरंतर परिचालन के लिए PMU स्थापित किया “PMU का पूर्ण नाम क्या है ।”
उत्तर। Project Monitoring Unit-PMU
17. NCSTC और किसने COVID -19 से निपटने के लिए “YASH” कार्यक्रम को लॉन्च किया है ?
उत्तर। DST
18. मनरेगा के तहत सबसे ज्यादा रोजगार देना वाला राज्य कौन है ?
उत्तर छत्तीसगढ़
19. गूगल पे इंडिया की नई सलाहकार किसको बनाया गया है ?
उत्तर। शिखा शर्मा
20. साल 2020 का निक्केई एशिया पुरस्कार किसको दिया जयेगा ?
उत्तर। प्रोफेसर टी. प्रदीप
21. हाल ही में जापान ने ‘ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन’ से किसको सम्मानित किया है ?
उत्तर। थंगजाम धबाली सिंह
22. किस बैंक ने “विकास अभय” ऋण योजना को शुरू किया है ?
उत्तर। कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक
23. असाधारण वर्चुअल G20 डिजिटल इकोनॉमी मंत्रियों का शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कौन देश करेगा ?
उत्तर। सऊदी अरब
24. किस संस्था स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करने के लिए #WeWillWin अभियान को शुरू किया है ?
उत्तर। फीफा
25. अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर: 1 मई
26. चुन्नी गोस्वामी का निधन वी कौन थे ?
उत्तर। भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान
27. मणिपुर के काले चावल और कहाँ के टेराकोटा को जीआई टैग मिला है ?
उत्तर गोरखपुर
28. कौन सा धरवाहिक दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कार्यक्रम बना है ?
उत्तर “रामायण”
29. AIIA ने किस पुलिस के साथ मिलकर “AYURAKSHA” कार्यक्रम को आयोजित किया है ?
उत्तर दिल्ली पुलिस
30. केंद्र सरकार ने कितनी वस्तुओं के लघु वन उपज (Minor Forest Produce-MFP) के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) बढ़ाने की घोषणा की है |
उत्तर 49
31.COVID-19 महामारी के कारण राष्ट्रव्यापी तालाबंदी के दौरान देश के दूरदराज के इलाकों में आपूर्ति श्रृंखला और माल परिवहन प्रबंधन प्रणाली से किसानों को जोड़ने के लिए CSIR-केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान ने किस ऐप्प को विकसित किया है ?
उत्तर “किसान सभा” ऐप
32. एमएसएमई मंत्रालय के सचिव का कार्यभार किसको दिया गया है ?
उत्तर अरविंद कुमार
33.परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव का पदभार किसको दिया गया है ?
उत्तर गिरधर अरमाने
34. अमेरिकन एकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज की मानद सदस्य किसको चुना गया है
उत्तर शोभना नरसिम्हन
35. किस अनुसंधान केंद्र ने वायरस का खात्मा करने के लिए इलेक्ट्रोस्टैटिक कीटाणुशोधन मशीन को विकसित किया है ?
उत्तर CSIR-CSIO
36. COVID-19 को विघटित करने के लिए माइक्रोवेव स्टेरलाइजर को विकसित किया गया उसका नाम क्या है ?
उत्तर “ATULYA”
37. डेनिस गोल्डबर्ग का निधन हो गया वो कौन थे ?
उत्तर सामाजिक कार्यकर्त्ता
38. वर्ल्ड ट्यूना डे कब मनाया जाता है ?
उत्तर: 2 मई
Download More Weekly Current Affairs One Liner PDF
39. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और किसने “नदी प्रबंधन का भविष्य” पर आइडियाथॉन का आयोजन किया ?
उत्तर NIUA
40. राष्ट्रीय ई–कॉमर्स मार्केटप्लेस ‘भारतमार्केट’ को किस कंपनी द्वारा लॉन्च जायेगा ?
उत्तर CAIT
41. हाल ही में सरकार सभी नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया कराने की घोषणा
उत्तर महाराष्ट्र
42. अभी हाल ही में किस देश ने वार्षिक क्रिकेट अवार्ड्स का ऐलान किया है ?
उत्तर न्यूजीलैंड
43. पीटर एबडन ने संन्यास की घोषणा की वो कौन थे ?
उत्तर विश्व स्नूकर चैंपियन
44. हाल ही में किस देश ने COVID-19 के चलते गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंधित लगाया है ?
उत्तर ऑस्ट्रेलिया
45. अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर : 4 मई
46. न्यायमूर्ति ए.के. त्रिपाठी का निधन हो गया वो कौन थे ?
उत्तर लोकपाल के न्यायिक सदस्य
47. कहाँ की केसर को ज्योग्राफिकल इंडिकेशन रजिस्ट्रार ने भौगोलिक संकेत प्रदान किया ?
उत्तर कश्मीरी केसर
48. किस बैंक ने “#HumHaarNahiMaanenge” सोंग को जारी किया है ?
उत्तर एचडीएफसी बैंक
49. केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज और कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सरकार के ई–मार्केटप्लेस पोर्टल पर __________लॉन्च किया है।
उत्तर “सरस कलेक्शन”
50. कौन सा देश आर्कटिक जलवायु और पर्यावरण निगरानी के लिए अपना पहला सैटेलाइट को लॉन्च करेगा
उत्तर रूस
51. मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है ?
उत्तर हिमाचल सरकार
52. किन तीन भारतीय पत्रकारों को 2020 के पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर दार यासीन, मुख्तार खान और चन्नी आनंद
53. RBI ने किस बैंक का लाइसेंस को रद्द किया है ?
उत्तर CKP को–ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (मुम्बई)
54. किस कंपनी ने वीडियो KYC इंगेजमेंट प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है ?
उत्तर। Ameyo
55. टेनिस खिलाड़ी यूसुफ होसम पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया वो किस देश से खेलते थे ?
उत्तर मिस्र
56. FINA 2021 विश्व चैंपियनशिप को अब कब आयोजित किया जयेगा ?
उत्तर। मई 2022 में
57. एंटी–डोपिंग मामले में डिस्कस थ्रोअर संदीप कुमारी को कितने सालो का प्रतिबंध लगाया ?
उत्तर 4 साल
58. मिडवाइफ के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर : 5 मई
59. World Hand Hygiene Day (विश्व हाथ स्वच्छता दिवस) कब मनाया जाता है ?
उत्तर : 5 मई
60. विश्व अस्थमा दिवस : ‘Enough Asthma Deaths’ कब मनाया जाता है ?
उत्तर। 5 मई
61. किसने ने ‘COVID Katha’ मल्टीमीडिया गाइड को लॉन्च किया है ?
उत्तर डॉ. हर्षवर्धन
62. किसने होम–टू–होम फंडरेसर कॉन्सर्ट– ‘I For India’ को शुरू किया है।
उत्तर फेसबुक
63. हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक बांस कॉन्क्लेव आयोजित किया गया ,इस सम्मेलन को किसके द्वारा सम्बोधित किया गया ?
उत्तर डॉ. जितेन्द्र सिंह
64. किस राज्य सरकार ने प्रवासियों के लिए “Exit App” को लॉन्च किया है ?
उत्तर पश्चिम बंगाल सरकार
65. CSIR-IGIB पाटनर्स ने KNOWHOW लाइसेंस के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?
उत्तर TATA Sons
66. मैक्स बूपा के नए एमडी और सीईओ कौन बने है ?
उत्तर कृष्णन रामचंद्रन
67. IBRD में अमेरिकी के नए प्रतिनिधि किसको बनाया गया है ?
उत्तर अशोक माइकल पिंटो
68. साल 2020 का यंग कैरियर अवार्ड इन नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी किसने जीता है ?
उत्तर सौरभ लोढ़ा
69. मार्कस वॉलनबर्ग पुरस्कार 2020 की घोषणा हुई इस पुरस्कार में मिलने वाली राशि कितनी है ?
उत्तर 2 मिलियन क्रोनर
70. व्लादिमीर पुतिन ने किसको द्वितीय विश्व युद्ध मैडल से सम्मानित किया है ?
उत्तर किम जोंग–उन
71. ऑपरेशन “समुद्र सेतु” किसके द्वारा लांच की गई है ?
उत्तर भारतीय नौसेना
72. हाल ही में ARTRAC की कमान किसके हाथ में सौपी गई है ?
उत्तर लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला
73. बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2020 को कब तक स्थगित किया गया ?
उत्तर 2021 तक
74. किस अनुसंधान केंद्र ने अल्ट्रा वायलेट डिसइंफेक्सन टॉवर विकसित किया है ?
उत्तर DRDO
75. दलित एझिलामलाई का निधन हो गया वो कौन थे ?
उत्तर पूर्व केंद्रीय मंत्री
76. COVID-19 से जुड़ी सभी सुचनाए मुहैया कराने के लिए “CHDCOVID” ऐप को किस राज्य सरकार की प्रशासन ने लॉन्च किया है ?
उत्तर चंडीगढ़ प्रशासन ने
77. नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (National Gallery of Modern Art) द्वारा एक वर्चुअल कार्यक्रम ________प्रस्तुत किया जाएगा।
उत्तर “NGMA के संग्रह से“
- Weekly Current Affairs From [ 1- 7 September 2021 ]
- Top weekly Current Affairs Online Liner [ 4 – 11 September 2021 ]
- Weekly Current Affairs One Liner – (29th Aug to 4th Sep)
- Weekly Current Affairs From 9th July to 16th July 2021
- 1st to 8th July 2021 Weekly Current Affairs PDF
- Top 50 Weekly Current Affairs from 17th June to 24th June 2021
- [ Weekly current Affairs ] करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 15 मार्च से 20 मार्च 2021 तक
- Weekly Current Affairs PDF | 01th October to 7th of October 2020
- 15 September to 22 September 2020 Weekly Current Affairs PDF
- Weekly Current Affairs MCQs | 08th September to 10th of September 2020
- Weekly Current Affairs MCQs | 01th September to 07th of September 2020
- Weekly Current Affairs PDF 21th may to 28th May 2020 PDF
- Weekly Current Affairs Updates: 15 May to 21 May 2020 PDF
- Weekly Current Affairs Updates 8 to 14 May 2020 pdf
- Weekly Current Affairs One Liner: 1 May to 7 May 2020 pdf
Leave a comment