22th May 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 22 मई की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं जैसे- Indian Railways, Didi Vehicle Service, Mee Annapurna, Indian Steel Association आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !
Start Quiz
1. रेलवे ने सफलतापूर्वक चलाया अपना पहला 12,000 होर्सपावर वाला इंजन WAG12
भारतीय रेलवे ने अपने पहले 12,000 होर्सपावर वाले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव- WAG12 का परिचालन शुरू कर दिया है। इस इंजन को 60027 नंबर और WAG12 नाम दिया गया है। इस इंजन का निर्माण बिहार के मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोको फैक्ट्री द्वारा किया गया है।
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- केंद्रीय रेल मंत्री: पीयूष गोयल.
- रेल राज्य मंत्री: अंगदी सुरेश चन्नबसप्पा.
2. “दीदी वाहन सेवा” किस राज्य में शुरू की गई है ?
(a).. बिहार
(b) पच्छिम बंगाल
(c) मध्य प्रदेश
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा “दीदी वाहन सेवा” शुरू की गई है। दीदी वाहन सेवा ग्रामीण महिलाओं के लिए सुरक्षित प्रसव के लिए शुरू की गई है, जो आदिवासी क्षेत्रों में गर्भवती ग्रामीण महिलाओं के लिए एक जीवन रेखा साबित हो सकती है। इसके अलावा “दीदी वाहन सेवा” के तहत वाहन अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए भी उपलब्ध रहेंगे।
- सभी परीक्षओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान;
- राज्यपाल: लाल जी टंडन.
3. कहाँ पर “मी अन्नपूर्णा” पहल का शुभारंभ किया गया है ?
(a) ओडिशा
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में IRDA लाइसेंस प्राप्त बीमा मध्यस्थ “Integrated Risk Insurance” द्वारा “मी अन्नपूर्णा” नामक एक पहल शुरू की गई है। यह पहल एकीकृत जोखिम बीमा द्वारा महाराष्ट्र में किसानों और कृषि समुदाय के कल्याण के लिए एक कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में अपनी प्रतिबद्धता के तहत शुरू की गई है। यह पहल तीन कारको पर आधारित है: Expertise, Engagement and Entitlement.
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री: उद्धव ठाकरे;
- राज्यपाल: भगत सिंह कोश्यारी.
4. इंडियन स्टील एसोसिएशन के नए अध्यक्ष किसको नियुक्त किया गया है ?
(a) दिलीप उम्मेन
(b) विभव शर्मा
(c) मंदन चौहान
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर दिलीप उम्मेन
भारतीय इस्पात संघ (Indian Steel Association) ने दिलीप उम्मेन को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह वर्तमान में आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के सीईओ हैं। उन्हें अगले दो वर्षों के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना किया गया। वह टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्रन का स्थान लेंगे, जिन्होंने 1 मई से अध्यक्ष के पद से हटने का फैसला किया है।
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- इंडियन स्टील एसोसिएशन मुख्यालय: नई दिल्ली.
- इंडियन स्टील एसोसिएशन की स्थापना: 2014.
5. नाबार्ड के नए अध्यक्ष किसको बनाया गया है ?
(a) प्रियंका सिंह
(b) गोविंदा राजुलु चिंटला
(c) बिमल भदौरिया
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर गोविंदा राजुलु चिंटला
केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने गोविंदा राजुलु चिंटला को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (National Bank for Agriculture and Rural Development) का अध्यक्ष नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। वह वर्तमान में नाबार्ड में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में सेवारत हैं और जुलाई 2022 में अपनी सेवानिवृत्ति तक पद पर बने रहेंगे। वर्तमान में, डॉ. हर्ष कुमार भानवाला नाबार्ड के अध्यक्ष के रूप में सेवारत हैं।
6. विश्व बैंक समूह की नई मुख्य अर्थशास्त्री कौन बानी है ?
(a) ऐनी ओसबोर्न क्रुएगर
(b) कारमेन रेनहार्ट
(c) जोसेफ स्टिग्लिट्ज़
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर कारमेन रेनहार्ट
वर्ल्ड बैंक ग्रुप ने कारमेन रेनहार्ट को अपना नया उपाध्यक्ष और मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 15 जून, 2020 से प्रभावी होगी। वह आईएमएफ में वरिष्ठ नीति सलाहकार एवं उप निदेशक और इन्वेस्टमेंट बैंक बियर स्टर्न्स में उपाध्यक्ष और मुख्य अर्थशास्त्री का कामकाज संभाल चुकी है।
7. डॉ हर्षवर्धन कब से WHO कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे ?
(a) 1 जून
(b) 25 मई
(c) 22 मई
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर 22 मई
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के 34-सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में 22 मई को कार्यभार संभालेंगे। वह जापान के डॉ. हिरोकी नकटानी का स्थान लेंगे। WHO में दो निकाय विश्व स्वास्थ्य सभा और कार्यकारी बोर्ड द्वारा निर्णय किए जाते है।
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- WHO का मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड.
- WHO के महानिदेशक: टेड्रोस एडहानॉम.
8. DGDE और eGov फाउंडेशन ने छावनी बोर्डों के ऑनलाइन प्रबंधन के लिए साझेदारी की है |
रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले रक्षा सम्पदा महानिदेशालय (Directorate General Defence Estates-DGDE) और eGov फाउंडेशन ने छावनी बोर्डों का ऑनलाइन प्रबंधन करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए है। दोनों इकाइयां देश के सभी छावनी बोर्डों में ई-गवर्नेंस को बढ़ाने और नागरिक सेवाओं के विस्तार के लिए मिलकर काम करेंगी। ये सेवाएं क्लाउड-आधारित प्लेटफ़ॉर्म DIGIT (डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर फ़ॉर गवर्नेंस, इम्पैक्ट एंड ट्रांसफ़ॉर्मेशन) के तहत मुहैया कराई जाएंगी। ये सेवाएं ई-छावनी नामक कार्यक्रम के तहत प्रदान की जाएंगी।
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- ई-गोव फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: विराज त्यागी।.
- महानिदेशक रक्षा संपदा महानिदेशालय : दीपा बाजवा.
9. किस कंपनी ने ग्राहकों को डिजिटल मोटर बीमा पॉलिसी देने के लिए बजाज के साथ हाथ मिलाया है ?
(a) फ्लिपकार्ट
(b) अमेज़न
(c) मिंत्रा
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर फ्लिपकार्ट
ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने फ्लिपकार्ट ग्राहकों को डिजिटल मोटर बीमा पॉलिसी की सुविधा देने के लिए समझौता किया है। बीमा कंपनी और ई-कॉमर्स प्रमुख के बीच यह साझेदारी, फ्लिपकार्ट के ग्राहकों को उनके वाहनों को सुरक्षित रखने के लिए सहज, सुलभ और फ्लेक्सिबल समाधान प्रदान करेगी।
10. नाडा ने पावरलिफ्टर्स सविता कुमारी और अंकित शिशोदिया को निलंबित किया |
दो भारतीय पावरलिफ्टर्स सविता कुमारी और अंकित शिशोदिया को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) द्वारा अनंतिम रूप से निलंबित कर दिया गया है। पावरलिफ्टरों को डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के लिए अनंतिम रूप से निलंबित किया गया है।
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी के महानिदेशक: नवीन अग्रवाल.
- राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी भारत सरकार द्वारा स्थापित की गई थी, जिसका उद्देश्य भारत के लिए स्वतंत्र एंटी-डोपिंग संगठन के रूप में कार्य करना है, ताकि खेलों को डोप मुक्त किया जा सके.
11. अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 18 मई
(b) 20 मई
(c) 21 मई
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: 21 मई
भारत की सिफारिश पर विश्व भर में 21 मई को International Tea Day यानि अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस के रुप में मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस को मनाए जाने का उद्देश्य चाय उत्पादकों और चाय श्रमिकों की स्थिति में सुधार करने का प्रयास करना है। चाय उत्पादक देश इस व्यवसाय से बहुत लाभ कमाते हैं लेकिन चाय बागानों में काम करने वाले मजदूरों की हालत आज भी बहुत खराब है। इस तरह, अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस का उद्देश्य चाय श्रमिकों के अधिकारों, दैनिक मजदूरी, सामाजिक सुरक्षा, रोजगार सुरक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति को बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- खाद्य और कृषि संगठन के महानिदेशक: क्व डोंगयु
- खाद्य और कृषि संगठन मुख्यालय: रोम, इटली.
- खाद्य और कृषि संगठन स्थापित: 16 अक्टूबर 1945.
12. संवाद और विकास के लिए सांस्कृतिक विविधता का विश्व दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 21 मई
(b) 22 मई
(c) 20 मई
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: 21 मई
हर साल 21 मई को विश्व स्तर पर World Day for Cultural Diversity for Dialogue and Development यानि संवाद और विकास के लिए सांस्कृतिक विविधता का विश्व दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य सांस्कृतिक संवाद, विविधता और समावेशन के महत्त्व को लेकर जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों की विविधता के संरक्षण और संवर्धन पर यूनेस्को कन्वेंशन के चार लक्ष्यों को आगे बढ़ाना है।
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- यूनेस्को के महानिदेशक: ऑड्रे अज़ोले.
- यूनेस्को का गठन: 4 नवंबर 1946.
- यूनेस्को का मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस
13. वर्ल्ड मेट्रोलॉजी डे कब मनाया जाता है ?
(a) 22 मई
(b) 21 मई
(c) 20 मई
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: 20 मई
प्रत्येक वर्ष 20 मई को विश्व स्तर पर वर्ल्ड मेट्रोलॉजी डे मनाया जाता है। इस दिन कई राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेट्रोलॉजी और इससे संबंधित क्षेत्र में इसकी उन्नति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सहयोग करते हैं। इस वर्ष विश्व मेट्रोलोजी दिवस का विषय है: Measurements for global trade.
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी का मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस.
- इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी की स्थापना: 1955.
14. आतंकवाद विरोधी दिवस कब मनाया जाता है
(a) 22 मई
(b) 21 मई
(c) 20 मई
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: 21 मई
भारत में हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। यह दिन 21 मई 1991 को भारत के सातवें प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि की स्मृति में मनाया जाता है, जिनकी तमिलनाडु में आतंकवादी समूह तमिल टाइगर्स ईलम (LTTE) द्वारा एक हमले में मृत्यु कर दी गई थी। इस हत्या के बाद, वी.पी. सिंह सरकार ने 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था।
15. किसने “SUKOON – COVID-19 Beat the Stress” कार्यक्रम को शुरू किया है ?
(a) दिल्ली
(b) मध्य प्रदेश
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने हाल ही में “SUKOON – COVID-19 Beat the Stress” नामक एक नया कार्यक्रम शुरू किया है। यह पहल लॉकडाउन से पड़ने वाले मनोवैज्ञानिक प्रभाव को दूर करने के लिए अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए शुरू की गई।
- सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- लेफ्टिनेंट गवर्नर जम्मू-कश्मीर: गिरीश चंद्र मुर्मू.
Download More Current affairs in Hindi
- 28th February 2021 Daily GK & Current Affairs for All Exam In Hindi
- 27th February 2021 Daily GK & Current Affairs for All Exam In Hindi
- 26th February 2021 Daily GK & Current Affairs for All Exam
- 25th February 2021 Daily GK & Current Affairs for All Exam
- 24rd February 2021 Daily GK & Current Affairs for Bank Exam in hindi
- 23nd February 2021 Daily GK & Current Affairs for All Exam in hindi
- 22th February 2021 Daily GK & Current Affairs for All Exam
- 21th February 2021 Daily GK & Current Affairs for All Exam
- 20th February 2021 Daily Current Affairs for All Exam in hindi
- 19th February 2021 Daily Current Affairs for All Exam
- 18th February 2021 Daily GK Current Affairs for All Exam
- 30th January 2021 Daily Daily GK Current Affairs in Hindi
- 26th January 2021 Daily GK & Current Affairs For All Exam
- 11th and 12th January 2021 Daily GK & Current Affairs For All Exam
- 10th January 2021 Daily GK & Current Affairs For All Exam