Weekly Current Affairs One Liner pdf: 01 March to 07 March 2020

0
323

Weekly Current Affairs One Liner pdf: सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 1 to 07  मार्च की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स

Advertisement
क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं ! 




Weekly Current Affairs One Liner PDF : 01 to 07 March 2020

Niti Aayog और किसने स्कूलों में AI मॉड्यूल को रोल आउट किया है ?
Nasscom
किस मंत्रालय ने SPICe + वेब फॉर्म एक पोर्टल लॉन्च किया है ?
कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय
MoFPI ने ऑपरेशन ग्रीन्स योजना के तहत कितने करोड़ रुपये देने की मंजूरी दी है ?
162 करोड़ 
किस उच्च न्यायालय ने स्कूलों, कॉलेजों में सभी प्रकार की हडतालों पर प्रतिबंध लगाया है ?
केरल उच्च न्यायालय
अरबीफारसी विश्वविद्यालय को पुन: किसके द्वारा नामित किया गया ?
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती
वेनेजुएला में भारत के अगले राजदूत किसको नियुक्त किया गया है ?
अभिषेक सिंह
HDFC बैंक ने किसके साथ सहब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है ?
इंडिगो
स्वामी विवेकानंद कर्मयोगी पुरस्कार 2020 से किसे सम्मानित किया गया है ?
जादव पायेंग
भारतीय तटरक्षक बल में किस अपतटीय गश्ती पोत को शामिल किया गया है ?
“ICGS वरद
राजनाथ सिंह कहाँ पर नए हेलीकाप्टर उत्पादन हैंगर का उद्घाटन किया है ?
HAL
11 वें राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र  सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
नई दिल्ली
चित्सटू वतनबे का निधन हो गया वो क्या थे ?
दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति
एग्रो, फार्मा प्रोडक्ट्स को स्टोर करने के लिए किस एयरपोर्ट नेएक्सपोर्ट कोल्ड जोनको लाँच किया है ?
मुंबई एयरपोर्ट ने



(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
02 and 03 March Current Affairs One liner PDF
पीएमओ मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहाँ परपेंशन अदालतका उद्घाटन किया है ?
जम्मू 
एडीबी ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अपने सदस्य देशों को कितने मिलियन USD देने की मंजूरी दी है ?
 4 मिलियन USD
मलेशिया के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं ?
मोइद्दीन यासीन
कोटा मेंसुपोषित माँ अभियानकी शुरुआत किसने की ?
 ओम बिरला
मध्य प्रदेश के किस जिले में मिर्ची महोत्सव का आयोजन किया गया है ?
खरगौन जिले
वायुसेना और किसनेउत्कृष्टता की पीठस्थापित करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये ?
सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय
किस सरकार ने AAI के साथ उपकरण केंद्र शुरू करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये है ?
त्रिपुरा सरकार
नोकिया ने किसको अपना नया अध्यक्ष और सीईओ बनाने की घोषणा की है ?
पेक्का लुंडमार्क
मैक्सिकन ओपन खिताब किसने जीता है ?
 राफेल नडाल 
शून्य भेदभाव दिवस: कब मनाया जाता है ?
1 मार्च
पुणे में आयोजित कार्यशाला में विस्फोटक का पता लगाने वाले डिवाइस________  लॉन्च हुआ है ?
RaIDer-X
बलबीर सिंह खुल्लर का निधन हो गया वो कौन थे ?
हॉकी खिलाड़ी
जोगिंदर सिंह सैनी का निधन हो गया वो कौन थे ?
एथलेटिक्स कोच
नेपाल के न्यायिक अधिकारियों का प्रबंधन प्रशिक्षण का कार्यक्रम किस देश मे आयोजित किया गया है ?
भारत 
रेलवे ने पहलेरेस्तरां ऑन व्हील्सरेस्तरां का शुभारंभ किस स्टेशन पर किया गया है ?
आसनसोल
ISHRAE ने कहाँ पर ACREX India 2020 प्रदर्शनी का आयोजन किया ?
ग्रेटर नोएडा



(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Weekly Current Affairs One Liner 05 March 2020
भारतीयअमेरिकी ________को अमेरिका की कोरोनावायरस टास्क फोर्स में शामिल किया गया ?
सीमा वर्मा
 विश्व बैंक ने कोविड-19 से प्रभावित देशों के लिए कितने बिलियन डॉलर की मदद की घोषणा कि है ?
12 बिलियन डालर
RBL बैंक ने किसके साथ मिलकर ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड सुविधा देने के लिए हाथ मिलाया है ?
Zomato
IIT मंडी ने एफपीओ की स्थापना के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
नाबार्ड
MMTC लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
सुधांशु पांडे
पेटीएम की सहयोगी को मिला ब्रोकरेज लाइसेंस, अब मार्केट में उतारेगी अपने नए बीमा उत्पाद, paytm की मूल कंपनी कौन सी है ?
वन 97 कम्युनिकेशंस.
2021 में होने वाली 108 वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस की मेजबानी कौन करेगा ?
पुणे



(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
06 and 07  March 2020 One Liner Current Affairs pdf
सरकार ने यस बैंक पर लगाई रोक, खाताधारक अब एक महीना में कितना रुपये निकाल सकेंगे
50,000 रुपये
स्वास्थ्य मंत्रालय ने किस महामारी से निपटने और प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया है ?
कोविड-19
स्लोवेनिया के नए प्रधानमंत्री कौन बने है ?
जनेज़ जानसा
नमस्ते ओरछा महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया ?
मध्य प्रदेश
वुमन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवार्ड्स का चौथा संस्करण किसके द्वारा आयोजित किया जयेगा ?
नीति आयोग
आरबीआई के डिप्टी गवर्नर ______ने अपने पद से इस्तीफे दिया ?
एन.एस. विश्वनाथन
ऑनलाइन निवेशकों की शिकायत के लिए सेबी ने कौन से मोबाइल ऐप लॉन्च किया है ?
Sebi SCORES
क्रॉनिकल्स ऑफ चेंज चैंपियंसपुस्तक का विमोचन किसने किया ?
स्मृति ईरानी
ARCI ने आपदा प्रबंधन के लिए किस प्रणाली की खोज कि है ?
PEMFC
किसने दिल्ली में क्लाउड रीजन नेटवर्क सुविधा शुरू की है ?
गूगल क्लाउड
जेवियर पेरेज़ डी क्यूएलर का निधन हो गया वो कौन थे ?
संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव
बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप की मेजबानी कौन करेगा ?
फिलीपीन
साईं ने खेलो इंडिया विमेंस हॉकी लीग के पहले संस्करण के आयोजन की कि घोषणा
असंगठित श्रमिकों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन कहाँ किया गया ?
कुलगाम
चौथा वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव कहाँ आयोजित किया गया ?
कोच्चि

Download PDF




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here